मजदूरी मांगा तो झूठा मुकदमा


 मजदूरी मांगा तो दुकानदार झूठा मुकदमा कर फसाया. विभूतिपुर थाना क्षेत्र के  कल्याणपुर गांव  स्थित घर एवं दुकान में कराया  मजदूरी मांगने पहुंचे तो कर दिया झूठा मामला दर्ज
समस्तीपुर जिला विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर उत्तर गांव निवासी उमाशंकर साहनी के पुत्र बंटी कुमार ने बताया कि कल्याणपुर चौक स्थित संजीत चौधरी का किराना दुकान है जिस किराना दुकान एवं संजीत चौधरी के घर में मैं काम करता था ₹2000 महीने पर बात हुई 2 वर्ष काम किया मजदूरी मांगने के लिए जाते थे तो संजीत चौधरी बराबर टालमटोल करते थे जब  अपने मजदूरी की पैसा के लिए संजीत चौधरी पर दबाव दिया तो संजीत चौधरी  विभूतिपुर थाना में मेरे ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया है विभूतिपुर थाना कांड संख्या 284/19  दर्ज है जब मामले के बारे में मुझे जानकारी मिली तो मैं परेशान हो गया।
 बंटी कुमार  से मिली जानकारी के अनुसार बंटी ने कहा कि अब तक मजदूरी नहीं मिली है और झूठा मुकदमा में भी फसा दिया है न्याय के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदक  चंद्रकला देवी ने आवेदन दी है जिसमें  जगदीश साहनी  राम शंकर साहनी  लाल धारी साहनी  विष्णु देव साहनी  त्रिवेणी साहनी आशुतोष कुमार  उमाशंकर साहनी उर्मिला देवी  रूणा देवी  किरण देवी  देवकी देवी  झरिया देवी  गौरी देवी वार्ड सदस्य राजकुमार साहनी सहित 2 दर्जन से अधिक लोगों ने झूठा मुकदमा से नाम हटाने की गुहार लगाई।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर