मौत पर हंगामा

 


समस्तीपुर में बस की चपेट में आने से एक अधेड़ की दर्दनाक मौत।
बीती रात जिले के रोसड़ा शहर के पांचुपुर हनुमान मंदिर के पास एस एच 88 पर  तेज रफ्तार से आ रही बस ने एक अधेड़ को जोरदार ठोकर मार दी। जिसमे उक्त अधेड़ की मौके पर ही मौत ही  गई। 
मृतक की पहचान रोसड़ा शहर के पांचुपुर के  वार्ड नंबर 4 निवासी 52 वर्षीय सुरेन्द्र  पासवान के रूप में पहचान की गई है l  जानकारी के अनुसार मृतक सुरेन्द्र पासवान अपने घर  स्थित पांचूपुर चौक पर रोजाना की तरह  चाय पी कर  सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान रोसड़ा की तरफ से सिंघिया की ओर जा रही  बस ने  अधेड़ को जोरदार ठोकर मारते हुए भाग निकली।जोरदार ठोकर से मौके पर ही अधेड़ की मौत हो गई। 
स्थानीय लोगों ने रोसड़ा थाना को सूचना दी । रोसड़ा पुलिस ने  ग्रामीणों के सहयोग से घटना को अंजाम देने वाली बस का पीछा करते हुए  5 किलोमीटर दूरी पर पकड़ लिया । बस चालक भागने में सफल रहा । हालांकि कुछ गुस्साए लोगों ने बस के शीशे तोड़ दिए ।  रोसड़ा थाना के एसआई अशोक कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर उग्र हुए परिजनों को शांत करवाया गया। मामला के शांत होने के बाद रोसड़ा पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।  गया। घटना के बाद से मृतक के घर में मातमी सन्नाटा पसरा है।
वृद्ध की की मौत पर जमकर बबाल किया गया ।  आक्रोशित लोगों ने  एस एच 88 रोसड़ा-सिंघिया पथ को घंटो  जाम कर एवं टायर जलाकर मुआवजा की मांग पर अड़े रहे  ।  रोसड़ा पुलिस के समझाने बुझाने के बाद जाम को हटाया गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर