मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण


शिवाजी नगर प्रखंड मैंआज दिनांक 5, 12,2019 को शिवाजी नगर प्रखंड के एकमात्र राजस्व विलेज पूरा ग्राम पंचायत राजौर रामभद्रपुर में मिट्टी जांच करके किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण किया गया मिट्टी जांच विशेषज्ञ अमित रंजन ने बताया कि मिट्टी जांच के बाद अपने अपने खेतों में जांच की रिपोर्ट के आधार पर खेतों में खाद मात्रा के अनुसार डालने से खेतों की भी उवरा शक्ति बना रहता है साथ ही फसल की विधि गुणवत्ता बनी रहती है जिन किसानों को कार्ड वितरण किया गया उनमें रासो देवी रामचंद्र मंडल सियाराम मंडल राम फूल देवी विनोद मंडल सुलेखा देवी पीतांबर देवी रंजीत मंडल आदि किसान थे मौके पर कृषि समन्वयक एवं कोऑर्डिनेटर अजय शंकर मिश्रा अमित रंजन संजय कुमार सिंह रंजीत कुमार पासवान विशंभर कुमार रामाकांत रमन मुकेश कुमार आदि


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पैतृक संपत्ति में बहन को भाई के बराबर अधिकार

महिला साथी की हत्या शव के 35 टुकड़े

डिंपल यादव v/s रघुराज शाक्य- मैनपुरी लोकसभा