नवजात शिशु का शव प्लास्टिक पन्नी में
समस्तीपुर जिला रोसड़ा नवजात शिशु का शव मिला प्लास्टिक पन्नी में एक बार फिर मानवता हुई शर्मसार।
समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र के गांधी चौक स्थित काली मंदिर के निकट एक नवजात शिशु का शब मिला जिससे गांधी चौक पर हड़कंप मच गया बता दें कि नवजात शिशु के शव एक पन्नी में डालकर मंदिर के बगल वाली गड्ढे किनारे में रखकर किसी ने चला गया नवजात शिशु के सब पर आने जाने वाले राहगीरों का नजर परा नजर पड़ते ही चर्चा का विषय बना धीरे-धीरे लोगों का भीड़ लग गई आम लोगों में ऐसी चर्चाएं हो रही थी रोसड़ा में बहुत ऐसी निजी क्लीनिक है जहां पर गर्भपात का काम धड़ल्ले से हो रहा है हो सकता है किसी क्लीनिक के कर्मी द्वारा यह नवजात शिशु का शव फेंका गया है।
लोगों में यह भी चर्चा है कि सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगा रही है लेकिन समाज में कुछ ऐसे व्यक्ति हैं जो नन्ही सी शिशु को धरती पर आंख खोलने से पहले गर्भ में ही मार देते हैं ऐसे विचारधारा के लोगों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है रोसड़ा मे ऐसे अवैध काम करने वाले क्लीनिक है पर कोई सरकारी कार्रवाई हुई है इसलिए अवैध रूप से काम करने वाले क्लीनिक एवं गर्भपात करने वाले लोग ऐसी वारदात का अंजाम देते हैं रोसड़ा प्राइवेट क्लीनिक में भ्रूण हत्या गर्भपात आम हो गई है लोग अपने सविधा प्राइवेट क्लीनिक में आते हैं और गर्भपात करा कर चले जाते हैं अब लोगों की नजर उस क्लीनिक पर रखी जा रही है बहुत ऐसे क्लीनिक खोल कर अवैध तरीके से भ्रूण हत्या कराया जा रहा है जो जांच का विषय है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें