पांच राज्यों उप्र, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में गंगा की स्थिति को लेकर मंथन

 


 नागरिकता संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों से पारित होने के बाद देश के कई हिस्सों में इसके विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं। खास तौर पर असम में विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रुप ले लिया है। शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में भी इसकी आंच देखने को मिली। दूसरी तरफ निर्भया गैंगरेप के दोषियों को भी जल्द से जल्द फांसी दिए जाने की चर्चा जोर पकड़ रही है। 


नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कई जगह विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। असम के गुवाहाटी में कर्फ्यू लगा हुआ है। प्रशासन ने आज 9 से 4 बजे तक इसमें ढिलाई दी है।


केंद्रीय महिला व बाल विकास कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने सरकार की आंगनबाड़ी योजना पर अपना बयान दिया। उन्होंने कहा कि देश में कुल 13,77,595 आंगनबाड़ी केंद्र हैं जो सक्रिय हैं। इनमें से 3,77,712 आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे हैं जो किराए के मकान में चलाए जा रहे हैं वहीं 3,62,940 आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे हैं जिनमें टॉयलेट की सुविधा नहीं है।


दिल्ली के मुंडका इलाके में एक गोदाम में आग लग गई है। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 21 गाड़ियां मौजूद हैं। जिस गोदाम में आग लगी है, वो प्लाईवुड का कारखाना बताया जा रहा है।


अमेरिकी सांसदों ने शुक्रवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दो आरोपों को मंजूरी दे दी। इस तरह कथित कदाचार के लिए प्रतिनिधि सभा में राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। सदन की न्यायिक समिति में डेमोक्रैट्स और रिपब्लिकन सांसदों ने 17 के मुकाबले 23 वोटों से मतदान किया। पढ़ें पूरी खबर-


विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाईक ने भारत से भागकर फिलहाल मलेशिया में शरण ले रही थी। लेकिन उसके विवादित बयानों की वजह से वहां भी उसके खिलाफ नाराजगी बढ़ती जा रही है। संभवत: यही वजह है कि अब वह यहां से भी भागना चाहता और उसने इसके लिए कोशिश भी की थी। मालदीव जाने की कोशिश कर रहा था जाकिर नाईक, भारत से बेहतर संबंध आया आड़े



निर्भया बलात्कार-हत्याकांड (Nirbhaya Rape Murder) के दोषियों का तिहाड़ जेल में बुरा हाल है, उनतक ये खबर पहुंच रही है कि बेहद जल्दी ही उनकी फांसी का समय नजदीक आ रहा है ऐसे में वो खासे अवसाद (depression) में आ गए हैं और उन्होंने खाना-पीना भी कम कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर-


लखनऊः डीजीपी ओपी सिंह पुलिस पीआरवी वैन पर तैनात महिला कर्मियों से मुलाकात करेंगे. देर रात में कैसे महिलाओं को सुरक्षा दी जाए, इसके गुर सिखाएंगे


अलीगढ़ः दक्षिणपंथी संगठन हिंदू छात्र वाहिनी ने मुसीबत में फंसी महिलाओं और लड़कियों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की है.


लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षकों को मिड-डे मील की जिम्मेदारी से मुक्त करने की योजना बना रही है. कई जगहों से आ रही शिकायतों और शिक्षकों पर काम के दबाव को कम करने के लिए ऐसा निर्णय लिया जा रहा है.


कानपुरः 'नमामी गंगे' परियोजना की समीक्षा करने और पवित्र नदी पर योजना के प्रभाव देखने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर में गंगा नदी में नौकायन करेंगे.


कानपुर:  आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) National Rejuvenation, Protection and Management of River Ganga Council की बैठक में हिस्सा लेने कानपुर पहुंचे हैं. पीएम मोदी का स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने किया. इस बैठक में दो राज्यों उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, बिहार, उप्र के उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के अलावा गंगा किनारे स्थित सभी पांच राज्यों के कई मंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और एनएमसीजी के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्र सहित 40 से अधिक प्रमुख लोग मौजूद रहेंगे.


प्रधानमंत्री के जारी हुए कार्यक्रम के अनुसार, वह सुबह 10.25 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर उतरें और यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा सीएसए स्थित हेलीपैड पर उतरकर बैठक में शामिल होंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 2.35 बजे वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे. इस दौरान वह काउंसिल की बैठक के बाद दोपहर 1.05 बजे से लेकर 1.55 बजे तक स्टीमर से गंगा का निरीक्षण करेंगे.


बैठक में पांच राज्यों उप्र, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में गंगा की स्थिति को लेकर मंथन किया जाएगा. इन प्रदेशों में गंगा को निर्मल और अविरल बनाने के लिए अभी तक जो भी कार्य हुए हैं, मोदी उनकी समीक्षा करेंगे. इसके बाद आने वाले समय में गंगा को स्वच्छ और उसके किनारों को सुंदर बनाने के लिए क्या-क्या किया जा सकता है, इसकी कार्ययोजना भी बनेगी.


इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी सभी मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों और अधिकारियों के साथ अटल घाट से मोटर बोट के जरिए गंगा का निरीक्षण करेंगे
: भोपाल: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी नए प्रदेशाध्यक्ष के चयन को लेकर असमंजस के दौर से गुजर रही है. पार्टी को नए प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर ऐसे नेता की तलाश है, जिसको लेकर किसी तरह के विवाद की स्थिति न बने. इसके चलते विधानसभा सत्र के बाद तक के लिए नाम के ऐलान को टाले जाने के आसार हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव इसी माह के अंत तक होना प्रस्तावित है. प्रदेशाध्यक्ष के लिए कई दावेदार हैं, तो कई बड़े नेता अपने समर्थक को यह जिम्मेदारी दिलाना चाहते हैं. इसी के चलते पार्टी में असमंजस की स्थिति बनी हुई है


पन्नाः हीरा के लिए दुनिया में पहचाने जाने वाले पन्ना में जनवरी माह में उथली खदानों में मिले हीरों की नीलामी होगी. इस बार लगभग 259 कैरेट के 185 हीरों की नीलामी की जानी है, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग पौने तीन करोड़ रुपये है.


भोपालः मुख्यमंत्री कमल नाथ ने इशारों-इशारों में केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का विरोध करते हुए कहा कि इस पर कांग्रेस का जो रुख होगा, वही मध्य प्रदेश का भी होगा.


झारखंड विधानसभा चुनाव के तीन चरणों का मतदान समाप्त हो जाने के बाद अब दो चरणों का मतदान शेष है. शेष दो चरणों के चुनाव में अधिकांश सीटें संथाल परगना और कोयलांचल क्षेत्र की हैं. ऐसे में तय है कि झारखंड की पूरी राजनीतिक बिसात उन्हीं क्षेत्रों में बिछेगी. इसके साथ ही सभी दलों के स्टार प्रचारक भी संथाल और कोयलांचल में शिफ्ट हो जाएंगे. चौथे चरण का मतदान जहां 16 दिसंबर को 15 सीटों पर होना है, वहीं अंतिम और पाचवें चरण का मतदान 20 दिसंबर को 16 सीटों पर होना है


जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे. 


बिहार की राजधानी पटना में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में दो आरोपियों के अदालत में आत्मसमर्पण की सूचना है.


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज झारखंड में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. गिरिडीह, देवघर और बाघमारा में शाह की रैली होगी. 


पटनाः विश्व प्रसिद्ध बिहार संग्रहालय में अब लोग राज्य के धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों की प्रतिकृतियों को देखने का आनंद भी ले सकेंगे. इस म्यूजियम की एक गैलरी में ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की प्रतिकृतियों का निर्माण हो रहा है.


 


: DMK protests against Act, Udhayanidhi Stalin detained

DMK youth wing leader Udhayanidhi Stalin and scores of party workers were detained on Friday when they tried to stage a road blockade here while holding a protest against the Citizenship (Amendment) Act, police said. Udhayanidhi, son of DMK president M K Stalin, led the protest at Saidapet. Many activists were seen...


8 columns of Army, AR deployed in Assam

Worried that Assam stir may hit supplies, people in Nagaland rush to hoard essential items

Have suffered a thousand wounds, still capable of taking on foes: Lalu

Exempt entire N-E from purview of amended Act, Agatha urges PM

Maya questions Centre's haste in getting CAB passed in Parliament

No place for it in Maha: Cong Min

Assam-like violence erupts in Bengal



No plan to shift AP's Capital: Botsa

Assembly passes Andhra Pradesh Disha Bill
 
Pankaja holds rally for political survival: Sanjay Kakade

Pak intruder shot in Jammu's Hiranagar

Ajit spoke to Sharad before joining BJP Govt: Fadnavis

Tamil Nadu back in poll mode

UP hangman ready to execute Nirbhaya convicts
 |


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी