पैक्स अध्यक्षों ने   जीत का पंचम लहराया

समस्तीपुर जिला शिवाजीनगर प्रखंड के सभी 17 पंचायतों के पैक्स चुनाव के मतगणना में अधिकांश पंचायतों में निवर्तमान पैक्स अध्यक्षों ने ही जीत का परचम लहराया। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार ने अध्यक्ष पद के विजय घोषित उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र सौंप दिया। जिसमें रहियार उत्तर पंचायत में कुमारी हीरा सिन्हा को 533 मत प्राप्त हुए प्रतिद्वंदी ममता कुमारी को 385 मत प्राप्त हुए 148 मतों से कुमारी हीरा सिन्हा विजय घोषित हुए,मधुरापुर पंचायत से मोहन पाल 261 मतों से विजय घोषित किए गए, रहटौली पंचायत से सुरेश कुमार मंडल को 281 एवं प्रतिद्वंदी पंकज कुमार को 275 मत मिले सुरेश कुमार मंडल 6 मतों से विजय घोषित किए गए, भटोरा पंचायत में रमेश प्रसाद सिंह को 457 मत मिले प्रतिद्वंदी मिथिलेश कुमार सिंह को 275 मत मिले रमेश प्रसाद सिंह 183 मतों से विजय घोषित किए गए, बल्लीपुर पंचायत में राकेश कुमार चौधरी 356 मत मिले उन्हें विजय घोषित किया गया, डुमरा मोहन पंचायत में सुमन कुमार चौधरी निर्विरोध निर्वाचित हुए, रजौर रामभद्रपुर पंचायत में उपेंद्र मंडल को 742 मत प्राप्त हुए और प्रतिद्वंदी पवन कुमार को 315 मत मिले उपेंद्र मंडल 427 मतों से विजय घोषित किए गए, बंधार पंचायत में सुरेंद्र कुमार महतो को 596 मत मिले और विजय घोषित हुए, करियन पंचायत में घुरण यादव को 1126 मिले प्रतिद्वंदी कुमारी मीना को 904 मत मिले घुरण यादव 222 मतों से निर्वाचित घोषित हुए, रानीपरती पंचायत में मिथिलेश कुमार सिंह को 576 मत मिले वे विजय घोषित हुए,दहियार रन्ना पंचायत में राजेश्वर प्रसाद मंडल को 610 मत प्राप्त हुए वहीं प्रतिद्वंदी अविनाश कुमार को 406 मत प्राप्त हुए राजस्व मंडल 204 मतों से विजय घोषित किए गए, शंकरपुर पंचायत से फुलेंद्र कुमार सिंह को 570 मत प्राप्त हुए एवं प्रतिद्वंदी राम दयाल सिंह को 502 मत प्राप्त हुए  फुलेन्द्र कुमार सिंह 68 विजय घोषित।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी