पैक्स चुनाव कहीं खुशी कहीं गम  

 


समस्तीपुर जिला रोसड़ा प्रखंड  से पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद का नतीजे आने के बाद कई जगह खुशी का लहर देखने को मिला तो वहीं पर हारे प्रत्याशी में गम के माहौल में डूबे दिखे।



 भिरहा दक्षिण भीष्म राय ने 426 वोट से जीत दर्ज की है भीष्म राय ने बताया कि लगातार दूसरी बार जनता मुझे वोट देकर जिताया है जनता की हर समस्या को सलाखों पर रखूंगा।
 वहीं पर चकथात पूरब से  विजय  कुमार महतो 61 वोट से जीत दर्ज की विजय महतो ने बताया कि जनता मुझे सेवा करने का मौका दिया है मैं हर संभव जनता के लिए काम करने का प्रयास करूंगा


 बता दें कि   चकथात पुरब से विजय कुमार महतो , भिरहा दक्षिण से भीष्म राय, भिरहा पश्चिम से अनिल राय, भरवारी पंचायत पवन यादव ,थतिया से पिंटू सिंह   अध्यक्ष पद से भारी बहुमत से जीत दर्ज की है हजारों की समर्थक नारे लगाते हुए रोड शो भी किए ।
 रोसड़ा प्रखंड में अधिकतर पुराना चेहरा ही पुनः अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है वहीं पर समर्थकों का कहना है कि  पुराने चेहरा जो पुनः जीत दर्ज की है जनता के लिए हमेशा समर्पित भावना से काम किया है और आगे भी करेंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर