पैक्स नामांकन के लिए  दिया  आवेदन पत्र  

समस्तीपुर जिला हसनपुर प्रखंड  परोड़िया पंचायत  के सरपंच पति नितीश कुमार यादव  ने समस्तीपुर जिला समाहर्ता  को आवेदन   देकर न्याय की गुहार लगाया है उन्होंने लिखा कि हसनपुर प्रखंड में  पैक्स चुनाव नामांकन को लेकर  उन्होंने बताया कि पैक्स चुनाव परोड़िया पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए  नामांकन  कराने के लिए गए और हसनपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष सारी कागजात को जमा किए प्रखंड विकास पदाधिकारी कागजात लेने के बाद  बताएं नामांकन कागज में त्रुटि  होने की बात बताइए तब तक समय लगभग 3 बज गया था जब मैं अपनी सारी कागजात को सही कर प्रखंड विकास पदाधिकारी दुनिया लाल यादव के पास पहुंचा तो उन्होंने कहा कि 3:00 बज गया है अब आपका नॉमिनेशन नहीं होगा थोड़ी ही देर बाद कुछ लोग नॉमिनेशन कराने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय गया तो उनका नॉमिनेशन हो गया जिसका सीसीटीवी फुटेज मैं रिकॉर्ड है उन्होंने कहा कि नियम एवं कानून सभी व्यक्ति के लिए समान है जब मेरा नहीं हुआ था तो मुझे कोई दुख नहीं हुआइसके  बाद कई लोगों की नॉमिनेशन फॉर्म भरा गया इस बात को लेकर समस्तीपुर   समाहर्ता को आवेदन देते हुए जांच करने की मांग की है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी