पूरे परिवार ने की आत्महत्या: गाजियाबाद

 


महाराष्ट्र  में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की सरकार बनने के बाद एनसीपी नेता शरद पवार ने बड़ा खुलासा किया है। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी इसके लिए तैयार नहीं थीं। उधर, साइबराबाद की घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल आज (3 दिसंबर, मंगलवार) से इसे लेकर अनशन करने जा रही हैं।


अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा को चांद की सतह पर चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम का मलबा मिला है। नासा का कहना है कि यह मलबा चांद की कक्षा का चक्कर लगा रहे उपग्रह को मिला है। नासा ने इसकी कुछ तस्‍वीरें भी ट्विटर पर शेयर की हैं। ये तस्‍वीरें नासा के उपग्रह लुनार रेकॉनेशां ऑर्बिटर ने खींची हैं, जिसमें चांद की सतह और उस जगह को दर्शाया गया है, जहां विक्रम का मलबा बरामद‍ किया गया है।


तेलंगाना में महिला पशु डॉक्टर से जो घिनौनी हरकत हुई उससे पूरा देश शर्मसार है। सोमवार को सभी दलों के सांसदों ने एकसुर में चिंता जताते हुए कहा कि अब बहुत हो चुका। कुछ ठोस कार्रवाई होनी चाहिए। राज्यसभा में सपा सांसद जया बच्चन ने कहा कि इस तरह के वहशी लोगों को सार्वजनिक तौर पर लिंच कर देना चाहिये। 


दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) के थाना इंदिरापुरम (Indirapuram) इलाके में मंगलवार की सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जिसमें एक सोसाइटी की आठवीं मंजिल से कूदकर दो महिलाओं और एक पुरुष ने छलांग लगा दी. जिनमें से एक महिला और पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई थी. जैसे ही इस घटना की जानकारी सोसायटी के अन्य लोगों को मिली तो इलाके में भगदड़ मच गई. आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला और पुरुष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने जैसे ही घटना की जांच के लिए आठवीं मंजिल पर स्थित उनके फ्लैट को खोल कर देखा तो पुलिस के भी होश उड़ गए.



क्योंकि घर के अंदर एक लड़की और एक लड़के की लाश भी बेड पर बरामद हुई. इतना ही नहीं घर में एक खरगोश भी पाला हुआ था. खरगोश भी मृत पाया गया. कमरे में एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें पूरे परिवार का आत्महत्या किए जाने का कारण आर्थिक तंगी बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार मामला गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम इलाके के वैभव खंड स्थित कृष्णा सफायर सोसाइटी की आखिरी मंजिल पर के 806 नंबर फ्लैट का है.


जिसमें गुलशन नाम का एक शख्स और उसकी दो पत्नी संजना और प्रवीण एवं दो बच्चे रितिक (11) और रितिका (12) रहते थे. मंगलवार की सुबह घर का मुखिया गुलशन और उसकी दोनों पत्नी परवीन और संजना के द्वारा आठवीं मंजिल से छलांग लगाई गई. इस दौरान एक महिला और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई थी. लेकिन बाद में उसने बी दम तोड़ दिया.


पुलिस ने जांच के दौरान उनके फ्लैट को खोल कर देखा तो पुलिस के भी होश उड़ गए. क्योंकि घर के अंदर 10 साल का लड़का और 12 साल की लड़की बेड पर मृत पड़े थे. घर के अंदर ही इन्हें एक खरगोश पाला हुआ था. वह खरगोश भी मृत पाया गया. और कमरे में ही एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.


 इस सुसाइड नोट में सुसाइड करने का कारण आर्थिक तंगी बताया गया है. जिसके पीछे इनके सगे-संबंधी राकेश वर्मा पर इन्होंने सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राकेश वर्मा पर गुलशन के तकरीबन डेढ़ से 2 करोड़ रुपये थे. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि गुलशन की जींस की फैक्ट्री थी. जिसमें उसे घाटा हो गया था जिस कारण से वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. माना जा रहा है कि गुलशन के द्वारा पहले घर में पाले हुए खरगोश को मारा गया. उसके बाद दोनों बच्चों को गला दबाकर मारा गया.


फिर संजना जोकि कंपनी में बतौर मैनेजर कार्यरत थी और लंबे समय से साथ रह रही थी, पत्नी और खुद ने आठवीं मंजिल से छलांग लगा दी. गुलशन की दूसरी कथित पत्नी संजना ने भी इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. यह भी बताया जा रहा है कि संजना गुलशन की कंपनी में पिछले 5 सालों से बतौर मैनेजर काम कर रही थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों के साथ गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया


आगरा। युवती की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. प्रेमी हेत सिंह ने दिया था हत्या की वारदात को अंजाम. ज़हर खाकर हत्यारोपी हेत सिंह खुद थाने पहुँचा. गंभीर हालत में पुलिस ने युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई. युवती प्रेमी के अलावा दूसरे युवक से भी करने लगी थी बात. इसी वजह से हेत सिंह ने दिया हत्याकांड को अंजाम. खेरागढ़ के खांकागढ़ के प्राइमरी स्कूल में की गई थी युवती की हत्या.


FM: Tax cut aimed at attracting investment

Finance Minister Nirmala Sitharaman in the Lok Sabha on Monday said the government's decision to reduce corporate tax rate was aimed at attracting investment and creating jobs. The government's decision was also necessary to attract investment from multi-national companies, which are wanting to shift operations from China in view of ongoing...



Telecom stocks surge after tariff hike

Auto stocks skid on sluggish November sales

Gross direct tax collection rises by 5% till Nov: FM

Govt aims to generate additional 5 crore job opportunities in MSMEs sector

India's manufacturing sector activity growth inches up in November

Crisil sharply cuts FY20 growth forecast to 5.1%
$14 bn loans to builders under severe stress, may result in default: Report


Salaries in India may rise by 9.2% in 2020: Report

Govt says no proposal to reduce taxes on petrol, diesel

Over 3.38 lakh firms deregistered in last 2 financial years: Govt

Rs  edges higher by 8 paise to $; RBI policy meet in focus

NCLT admits RBI petition for DHFL bankruptcy proceeding


 4 Indian authors in race for DSC prize for literature

Exciting works of fictions by   four authors of Indian origin and one each of Pakistani and Afghan figure in the shortlist  for the US $25,000 DSC Prize for South Asian Literature 2019 announced recently at a special event at the London School of Economics & Political Science. In its ninth year,...



 Modi shed crocodile tears, gave nothing post-Bulbul: Mamata

At 17,897, Mizoram reports highest number of AIDS patients in India

RJD 18th century, old model party, youths have no future there: BJP

BJP national general secy Arun Singh files nomination

Stung by NRC pitch, Bengal BJP to raise awareness on CAB

Govt must ensure speedy trial in vet rape-murder case, says Mayawati

Raj woman undertakes 3,200-km scooter ride for women empowerment

Guj Govt to demand death for rapists of three minor girls

Min blames internet content for rape, seeks censorship

40-year-old detained in connection with 6-yr-old's rape-murder in Tonk

BJP Govt has failed to ensure safety of women: Akhilesh

Students take out rallies in protest in West Bengal

Never said 'I will return': Thackeray taunts Fadnavis

Army inflicts heavy damage on Pak's strategic Raja Rani post


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी