पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्द

: दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्द पड़ रही है। राजधानी दिल्ली में आज सर्दी का रिकॉर्ड टूट गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में आज सुबह 6:10 बजे तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं नागरिकता कानून को लेकर देश के कई हिस्सों विरोध और समर्थन में प्रदर्शन हो रहे है। : 


झारखंड की सत्ता बीजेपी के हाथों से निकल चुकी है और हेमंत सोरेन राज्य के नए सीएम हैं उनका शपथग्रहण समारोह 29 दिसंबर को होना था, यहां तक तो सामान्य था मगर अब कहा जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह को और वृहद किया जाएगा, विपक्ष के तमाम बड़े, गैर बीजेपी सीएम आदि कार्यक्रम में आमंत्रित किए गए हैं।

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ मुजफ्फरनगर जिले में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने कहा कि शहर में हुए उपद्रव में मदरसे के 12 से 18 वर्ष उम्र के छात्र शामिल थे. इसकी जांच कराई जानी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हिंसा में मदरसों के बच्चे भी पकड़े गए हैं. बालियान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 12 से 15 साल के नाबालिग बच्चों के साथ-साथ कुछ बच्चे मदरसों के भी गिरफ्तार हुए हैं. आखिर मदरसों के बच्चे किसके कहने पर बाहर आए, इसकी जांच होनी चाहिए.


पूर्व केंद्रीय मंत्री अजित सिंह राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के 10वीं बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं. रालोद के प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि एकमात्र नामांकन पत्र दाखिल होने के कारण अजित सिंह फिर से इस पद पर निर्वाचित हो गए.


यूपी में हिंसा के दौरान हुए नुकसान को लेकर अलग-अलग जिलों में कुल 498 लोगों को क्षतिपूर्ति के लिए चिन्हित किया गया. इसमें लखनऊ में 82, मेरठ में 148, संभल में 26, रामपुर में 79, फिरोजाबाद में 13, कानपुर नगर में 50, मुजफ्फरनगर में 73, मऊ में 8 और बुलंदशहर में 19 लोगों को चिन्हित करके इनसे क्षतिपूर्ति ली जाएगी.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर एयरपोर्ट आएंगे. दोपहर 12 बजे से एक बजे तक वह राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही 185 करोड़ की 20 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.


बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को लेकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि एनपीआर पर गुमराह करने की सियासत हो रही है. मोदी ने कहा कि एनपीआर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने शुरू किया था, उस समय मंत्री रहे लालू प्रसाद चुप क्यों थे. उन्होंने कहा कि दरअसल लालू प्रसाद को विकास नहीं, सिर्फ समाज को बांटकर सत्ता पाने वाली राजनीति पसंद है.


रांचीः भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के 29 दिसंबर को आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अलावा उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी एवं अरविंद केजरीवाल समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी समेत कई नेता मौजूद रहेंगे


गोपालगंजः सर्दी के चलते जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी स्कूलों को 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं.


भोपाल: नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर आम जनता ही नेता भी भ्रम में हैं. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री को भी मालूम नहीं है कि आखिर सीएए क्या है.  मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन से एक खास बात की और जानने की कोशिश की कि उनकी नजर में सीए कानून क्या है, जिस पर बाला बच्चन बोले कि जो कमलनाथ सरकार ने निर्णय लिया है, वही हम सब का मानना हैं. 


मध्यप्रदेश राजस्व विभाग की एक अधिकारी को फेसबुक पर 'आपत्तिजनक' टिप्पणी करने पर निलंबित कर दिया गया. महिला अधिकारी ने अमिताभ बच्चन के क्विज शो 'केबीसी' में 50 लाख रुपये का इनाम जीता था.


भोपालः मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दमोह में पुलिसकर्मियों द्वारा एक लड़के की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जांच के आदेश दिए हैं.


भोपालः CAA के समर्थन में बीजेपी का जागरुकता अभियान आज से शुरू होगा, जो 15 जनवरी तक चलेगा. बीजेपी कार्यकर्ता और नेता घर-घर जाकर लोगों को CAA से जागरुक करेंगे.


मुख्यमंत्री कमलनाथ आज भिंड जिले में किसानों को कर्ज माफी के प्रमाण पत्र वितरण करेंगे. इसके अलावा वो ग्वालियर में भी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.



Weeks after a rape victim was set ablaze by five men, including the accused, in Bihar area of Unnao (the victim died in a New Delhi hospital later), the SIT has completed the investigation and is set to file the chargesheet. Superintendent of Police of Unnao, Vikrant Veer, said that an...


Shia Waqf Board for implementation of CAA and NRC

PGV arriving today on two-day visit



Phule quits Cong, to float her party

Cong leader demands apology from Yogi for 'revenge' remark

: Ceasefire violations double in 2019, spike after Article 370 axed

The ceasefire violations from Pakistan have more than doubled as compared to last year's figure, mirroring the tension between the two neighbours. Pakistan has regularly violated ceasefire on the 750-km long Line of Control (LoC), especially after August 5 when Article 370 was abrogated. Till date this year, more than 3,200...


Delhi protests give voice to fears about Citizenship Act

CAA-NRC backers, opponents hold parallel rallies in Mumbai

Friday prayers peaceful in UP, police sigh with relief

Drop in biting coldto ring in new year


Decade's last 'ring of fire' wows S India, clouds fog view in north





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर