प्रखंड : मतदान के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी


 
हसनपुर प्रखंड के 20 पंचायतों का 30 मतदान केंद्रों पर होगा चुनाव 45 अध्यक्ष 212 प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों का  रविवार को मत पेटियों में हार जीत का फैसले होंगे कैद


समस्तीपुर जिला अनुमंडल के हसनपुर प्रखंड में 15 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर मतदान के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है।न्यू इंडिया शुगर मिल उच्च विद्यालय के सभागार में शनिवार को चुनाव कर्मियों के बीच मटेरियल वितरित हो गई। प्रखंड के पांच पंचायतों में अध्यक्ष सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हो गये जिस कारण लगभग 30 शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगी ड्यूटी लगे शिक्षकों को नाजिर हसनपुर के द्वारा एडभांस की राशि भुगतान नहीं किया गया जिस कारण प्रखंड मुख्यालय पर शिक्षकों ने हंगामा मचा दिया। यह जानकारी प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी दुनिया लाल यादव ने दी उन्होंने बताया कि प्रखंड के 20 पंचायतों में से 15 में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 45 और प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए 212 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। प्रखंड में कुल 30 मतदान केंद्रों पर मतदान कराए जाएंगे इसमें 15975 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी बूथों पर सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे। प्रखंड के भटवन पंचायत में 867 मतदाता, परिदह पंचायत में 1477,शकुनी  पंचायत में 1318, मरांची उजागर में 650, बड़गांव पंचायत में 1125, अहिलवार पंचायत में 1190, मौजी पंचायत में 780, सुरहा बसंतपुर में 1519, देवरा पंचायत में 1342, दुधपुरा पंचायत में 1398, शासन पंचायत में 780, औरा पंचायत में 866, फुलहारा पंचायत में 794, मंगलगढ़ पंचायत में 863 एवं शकरपुरा पंचायत में 1276 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी