रोसड़ा छात्र संग के चुनाव में एबीपी छात्रों का कब्जा


यू आर कॉलेज रोसड़ा छात्र संग के चुनाव में एबीपी छात्रों का कब्जा



 समस्तीपुर जिला रोसड़ा  अनुमंडल यू आर कॉलेज रोसड़ा छात्र संघ का चुनाव संपन्न अध्यक्ष पद में विवेक कुमार उपाध्यक्ष बृजेश कुमार विकास निर्विरोध महासचिव संजीत जयसूर्या संयुक्त सचिव अनुभव कुमार कोषाध्यक्ष विकास कुमार पोद्दार काउंसिल मेंबर अभिषेक कुमार धीरज कुमार कुमार आशीष कुमार सौरभ राहुल कुमार रामसेवक रजक रुकेश कुमार निर्वाचित घोषित किए गए यह घोषणा  प्रिंसिपल डॉ आनंद मोहन झा नेकी बताया गया के पहले उपाध्यक्ष पर निर्विरोध घोषित किया गया था इस चुनाव में एबीपी के छात्रों की जीत हुई है जीत के बाद एक पक्ष में मायूसी छाया हुआ है वहीं दूसरे पक्ष खुशियां मना रहे हैं मिठाई बांट रहे हैं रंग गुलाल लगा रहे हैं पटाखे छोड़ रहे हैं यू आर कॉलेज में एबीपी छात्रों का कबजा विगत सत्र में राजद ने यू आर कॉलेज में कब्जा जमाया था इस बार हार का मुंह देखना पड़ा


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर