सूर्य ग्रहण पर 144 साल बाद महासंयोग

गुरुवार 26 दिसंबर को साल 2019 का अंतिम सूर्य ग्रहण लग रहा है। इस साल दो सूर्य ग्रहण हुए हैं जिनमें से पहला 5-6 जनवरी को लगा था जो भारत में अदृश्य रहा था। इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर, 2019 को लगने जा रहा है जो वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा अर्थात पूर्णग्रास नहीं बल्कि खंडग्रास सूर्य ग्रहण होगा. इस सूर्य ग्रहण का असर सभी राशियों पर पड़ेगा. बताया जा रहा है कि इस सूर्य ग्रहण पर 144 साल बाद महासंयोग भी बन रहा है. ग्रहण धनु राशि में लगेगा जिसमें सूर्य के अलावा गुरु, शनि और चंद्रमा पहले से ही मौजूद है.


इस सूर्य ग्रहण का कर्क और कुंभ राशि पर शुभ प्रभाव पड़ेगा जबकि बाकी राशियों के लिए कष्टकारी साबित हो सकता है. इससे पहले इस साल छह जनवरी और दो जुलाई को आंशिक सूर्यग्रहण लगा था. इससे पहले पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वार एक बयान में बताया गया कि भारत में सूर्योदय के बाद इस वलयाकार सूर्य ग्रहण को देश के दक्षिणी भाग में कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के हिस्सों देखा जा सकेगा जबकि देश के अन्य हिस्सों में यह आंशिक सूर्य ग्रहण के रूप में दिखाई देगा.


भारतीय मानक समय अनुसार आंशिक सूर्यग्रहण सुबह आठ बजे आरंभ होगा जबकि वलयाकार सूर्यग्रहण की अवस्था सुबह 9.06 बजे शुरू होगी . सूर्य ग्रहण की वलयाकार अवस्था दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर समाप्त होगी जबकि ग्रहण की आंशिक अवस्था दोपहर एक बजकर 36 मिनटर पर समाप्त होगी . ग्रहण की वलयाकार प्रावस्था का संकीर्ण गलियारा देश के दक्षिणी हिस्से में कुछ स्थानों यथा कन्नानोर, कोयंबटूर, कोझीकोड, मदुरई, मंगलोर, ऊटी, तिरुचिरापल्ली इत्यादि से होकर गुजरेगा. भारत में वलयाकार सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का करीब 93 फीसदी हिस्सा चांद से ढका रहेगा. सूर्य और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा के आ जाने से सूर्य का प्रकाश जब पृथ्वी पर नहीं पहुंच पाता है तो इस स्थिति को सूर्य ग्रहण कहते हैं. वलयाकार पथ से देश के उत्तर एवं दक्षिण की ओर बढ़ने पर आंशिक सूर्य ग्रहण की अवधि घटती जाएगी . आंशिक ग्रहण की अधिकतम प्रावस्था के समय चंद्रमा द्वारा सूर्य का आच्छादन बंगलोर में लगभग 90 फीसदी चेन्नई में 85 फीसदी, मुंबई में 79 फीसदी, कोलकाता में 45 फीसदी, दिल्ली में 45 फीसदी, पटना में 42 फीसदी, गुवाहाटी में 33 फीसदी, पोर्ट ब्लेयर में 70 फीसदी और सिलचर में 35 फीसदी रहेगा. सूर्य का वलयाकार ग्रहण भूमध्य रेखा के निकट उत्तरी गोलार्ध में एक संकीर्ण गलियारे में दिखाई देगा . वलयाकार पथ सऊदी अरब, कतर, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, भारत, श्रीलंका के उत्तरी भाग, मलेशिया, सिंगापुर, सुमात्रा एवं बोर्निओ से होकर गुजरेगा. अगला सूर्य ग्रहण भारत में 21 जून, 2020 को दिखाई देगा. यह एक वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा. वलयाकार अवस्था का संकीर्ण पथ उत्तरी भारत से होकर गुजरेगा . देश के शेष भाग में यह आंशिक सूर्य ग्रहण के रूप में दिखाई पड़ेगा.आज  साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लग रहा है। भारत में सुबह 8 बजकर 4 मिनट से ग्रहण दिखेगा। इसे हम भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, फीलीपींस, सऊदी अरब और सिंगापुर में देख सकते हैं। हालांकि, नई दिल्ली, पुणे, जयपुर, लखनऊ, कानपुर, नागपुर, इंदौर, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, सूरत भोपाल, विशाखापत्तनम, लुधियाना और आगरा के निवासी केवल आंशिक सूर्य ग्रहण देखेंगे।


जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान लगातार सीज फायर कर रहा है। वहीं देश के कुछ हिस्सों में नागरिकता कानून को लेकर अभी भी विरोध हो रहा है।


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदुत्व को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि संघ भारत की 130 करोड़ की आबादी को हिंदुत्ववादी मानता चाहे वो किसी भी धर्म या संप्रदाय के हों। संघ प्रमुख ने कहा कि संपूर्ण समाज हमारा है और संघ का उद्देश्य संगठित समाज का निर्माण करना है। पारंपरिक रूप से 'हिंदुत्ववादी' रहा है भारत, देश की 130 करोड़ आबादी को संघ मानता है हिंदू समाज: भागवत


पश्चिम बंगाल के मंत्री और जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के राज्य अध्यक्ष सिद्दीकुल्लाह चौधरी को बांग्लादेश सरकार ने देश का दौरा करने के लिए वीजा देने से मना कर दिया है। ये तब हुआ है जब बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमन और गृह मंत्री असदुज्जमान खान ने भारतीय संसद द्वारा नागरिकता संशोधन विधेयक को पारित करने के बाद भारत का दौरा रद्द कर दिया।


ग्रेटर नोएडा। आवारा कुत्ते के काटने से बुजुर्ग की हुई मौत. एक माह पहले बुजुर्ग को आवारा कुत्ते ने काट लिया था. दिल्ली में इलाज के दौरान 65 वर्षीय बुजुर्ग की हुई मौत. दादरी थाना क्षेत्र के दादरी कस्बे का मामला.


बलिया। बलिया में कड़ाके की ठंड. कड़ाके की ठंड से लोगों का घरों से निकलना दूभर. कड़ाके की ठंड के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में नही जलाएं जा रहे आलाव. आलाव नही जलने से जिला प्रशासन बेख़बर. अधिकारियों का दावा सभी सार्वजनिक स्थलों पर जलाए जा रहे आलाव.


आगरा। जिला प्रशासन ने जारी किया इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाने का आदेश. 26 दिसंबर की सुबह 8 बजे से 27 दिसम्बर की शाम 6 बजे तक इंटरनेट सेवाएं रहेंगी बंद. सोशल साइट्स पर माहौल बिगाड़ने का किया जा रहा है प्रयास. अप्रभावित रहेंगी बैंकिंग, सरकारी विभागों और एनआईसी की सेवाएं. माहौल पर नियंत्रण रखने के लिए प्रशासन ने लगाई रोक. एडीएम सिटी ने जारी किया आदेश.


जौनपुर। जौनपुर के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के भंडारी पुलिस चौकी के समीप 02 मंजिला मकान का छज्जा गिरा. छज्जा सीधे लोगों पर जा गिरा. इसके कारण 03 लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों व पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिये ट्रामा सेंटर किया रेफर.


दंतेवाड़ा। झरालावा झरने में पिकनिक मनाने गए डॉ की हुई मौत. साथ मे गए 9 कर्मचारियों के बयान हुए दर्ज. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का होगा खुलासा. शव को जिला अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस में रखा गया. एस0डी0एम लिंगराज सिदार ने की पुष्टि. भांसी थाना क्षेत्र के बसानपुर झिरका का मामला.


ग्वालियर:  ठंड और शीतलहर की वजह से स्कूलों की छुट्टियां 29 तारीख तक बढ़ाई गईं.  पिछले आदेश में 25 तारीख तक  छुट्टियां बढ़ाई गई थी. कलेक्टर ने जारी किया नया आदेश. कक्षा 9 से 12वीं तक की परीक्षाएं और जरूरी कक्षाएं अवकाश से मुक्त रहेंगी.  टीचर और कर्मचारियों के लिए अवकाश नहीं.


Jaipur sculptor made Atal's bronze statue

The 25-foot-tall imposing statue of late prime minister Atal Bihari Vajpayee that was unveiled by Prime Minister Narendra Modi at Lok Bhawan on Wednesday, has been made by Jaipur sculptor Rajkumar Pandit. He works with the Works for Artists company. The magnificent bronze statue weighs five tons and cost around Rs 89...


Vajpayee a source of inspiration: Rajnath

CM: Atal's statue to motivate people to work for poor, downtrodden

Anti-CAA stir: PM slams vandals Unveils Atal's statue at Lok Bhawan in Lucknow

 Amid nationwide protests over the controversial citizenship law, the first detention centre in Karnataka, reportedly meant to lodge illegal immigrants and migrants overstaying in the country, has been opened in Sondekoppa village near here. The facility with several rooms, a kitchen and toilets has been kept ready on the directions of...


Ex-CEO, 20 others booked for Yamuna e-way scam

Delhi may shiver at 4o C on weekend

Was it right to damage property, PM asks vandals




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी