51 गांव के समिति के द्वारा बम पूजा का आयोजन

 


51 गांव के समिति के द्वारा बम पूजा का आयोजन करके बाबा भोले शंकर के ऊपर जलाभिषेक  किया


श्री श्री 1008 बम पूजा समिति समस्तीपुर दरभंगा के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समस्तीपुर दरभंगा पूजा समिति के द्वारा इस बार पूजा का आयोजन दरभंगा जिला के बहेरी प्रखंड अवस्थित बारा गांव में आयोजन हुआ मुख्य अतिथि के रूप में वारिस नगर विधायक अशोक कुमार उर्फ मुन्नाजी एवं स्थानीय बेनीपुर विधायक सुनील कुमार चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित थे जिनमें वारिसनगर विधायक अशोक कुमार उपस्थित हुए वे अपने विधानसभा क्षेत्र भ टो रा एवं गृह पंचायत भी है होते हुए दरभंगा जिला के बहेरी प्रखंड अवस्थित बारा गांव श्री श्री1008 बम पूजा समिति के आयोजन में शामिल हुए जहां समस्तीपुर दरभंगा के सैकड़ों गांव के श्रद्धालु श्री भोले शंकर पर जलाभिषेक किया शिवाजीनगर प्रखंड के भ टो रा में भी।श्री श्री 108 भटूरा बम पूजा समिति के द्वारा आज ही बम पूजा का आयोजन हुआ जिसमें 1 दर्जन से अधिक गांव के लोगों ने जलाभिषेक किए मौके पर राजद नेत्री डॉ उर्मिला सिन्हा  रा ज द अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह लोजपा नेता प्रदेश कृष्णराज राज करण जी मनोज कुमार मुखिया पति विजय कुमार सिंह मुखिया पति संतोष कुमार राम भजन मंडल कैलाश पासवान समिति अर्जुन साहनी बारा बम पूजा समिति के मुख्य अध्यक्ष महेंद्र बम खजांची बम राजेस्वर बम सुशील बम राम शंकर बम महानंद बम नन्द बम नंदकिशोर बम अशोक कुमार बम विजय कुमार बम कुमुद कुमार बम दयानन्द बम मनोज कुमार बम वह एवं पूजा स्थल के अगल-बगल जैसे बारा से इनाई एवं पवरा के बीच में मनोरंजन के साधन भी थे जैसे ब्रेक डांस झूला झूला मीना बाजार एवं अन्य फल फूल मिठाइयों की दुकान भी सजी थी


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर