अमेरिका दूतावास पर राकेट से हमला

          ईरान ने मस्जिद के ऊपर लाल झंडा फहराकर युद्ध का ऐलान कर दिया है। वहीं इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास रॉकेट से हमला किया गया। इन हमलों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेताया है। वहीं आज गुवाहाटी में भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच खेला जाएगा।


    महाराष्ट्र में मंत्रियों को मंत्रालय का बंटवारा हो गया है। अजित पवार को वित्त, तो अनिल देशमुख को गृह मंत्रालय मिला है। वहीं आदित्य ठाकरे को पर्यटन और पर्यावरण विभाग मिला।


इतिहास में पहली बार क़ोम मस्जिद की इमारत के ऊपर लाल झंडा फहराया गया है। शिया परंपरा में यह 'अन्यायपूर्ण ढंग से बहाए खून' और 'कठारे बदले' का प्रतीक है। 


         अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर ईरान अमेरिकी जवानों या सम्पत्ति पर हमला करता है तो अमेरिका 52 ईरानी स्थलों को निशाना बनाएगा. इराक की राजधानी बगदाद के ग्रीन जोन में कत्युशा रॉकेट दागे जाने की खबर आ रही है। यह रॉकेट अमेरिकी दूतावास के पास गिरे हैं। इसे एक तरह से अमेरिका के खिलाफ जंग का ऐलान माना जा रहा है। जंग का आगाज! इराक में अमेरिका दूतावास पर राकेट से हमला, बलाद एय़रबेस पर भी दागी गई दो मिसाइल


पूर्व एयर चीफ मार्शल ने कहा कि बालाकोट हवाई हमले के बाद भारत-पाकिस्तान गतिरोध के दौरान यदि विंग कमांडर अभिनंदन मिग 21 के बजाय राफेल उड़ा रहे होते, तो नतीजा कुछ अलग होता। 


उत्तर प्रदेश की सियासत में एक वक्त मजबूत दखल रखने वाले पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह का आज जन्मदिन है।


      भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज रविवार को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में होने जा रहा है। 


गाजियाबाद। मदन स्वीट्स के मालिक को दुजाना गैंग ने फोन कॉल कर मांगी 50 लाख की रंगदारी. रंगदारी ना देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना  को कहा मैसेज.परिवार दहशत में है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. एक बार पहले भी रंगदारी के मामले में रेस्टोरेंट मालिक पर हो चुका है हमला.


सड़क हादसे में पत्रकार की मौत


ललितपुर। जनपद के सीनियर मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रताप सिंह पटेल की सड़क हादसे में हुई मौत. स्टेशन से घर जाते समय तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत. शहर कोतवाली अंतर्गत देवगढ़ तिराहे के पास होटल बुन्देलखण्ड पैलेस के सामने
 


पटना: केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के महानिदेशक ने स्वास्थ्य मंत्रालय से अनुरोध किया है कि बिहार के दरभंगा में एम्स की इमारत बनाने का काम एजेंसी को सौंपा जाए. महानिदेशक प्रभाकर सिंह ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सचिव प्रीति सुदान को पत्र लिखकर कहा कि सीपीडब्ल्यूडी बिना किसी परेशानी के परियोजना को लागू करेगा. महानिदेशक ने कहा कि ऐसा समझा जाता है कि मंत्रालय ने बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज परिसर में नई एम्स इमारत बनाने का फैसला किया है.


पटनाः आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए वो किसी से भी हाथ मिलाएंगे.


सुपौलः सीएम नीतीश कुमार आज सुपौल को सौगात देंगे. जल जीवन हरियाली अभियान के तहत 1100 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.


मोतिहारीः पहाड़पुर के बतरौलिया में दो बदमाशों ने हथियारों के बल पर पिकअप गाड़ी लूट ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) का कार्य एक वैधानिक कार्य है और एनपीआर को अपडेट करने का काम 15 मई से 28 मई तक चलेगा.


पटनाः बिहार में जैविक खेती करने वाले किसानों के लिए एक खुशखबरी है. किसानों को जैविक खेती के लिए प्रमाण-पत्र देने के लिए बिहार राज्य बीज एवं जैविक प्रमाण एजेंसी (बसोका) को मान्यता दे दी गई है.


सीतामढ़ीः जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र में एक सनकी व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला.


भोपाल: छत्तीसगढ़ के नगर निगमों के आयुक्तों को छुट्टी या मुख्यालय छोड़ने की अनुमति विभागीय सचिव से लेनी होगी. अब तक वे संबंधित जिले के कलेक्टर को सूचना देकर गायब होते रहे. विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी आयुक्तों के लिए कड़ा निर्देश जारी किया है. नगरीय प्रशासन विभाग के अवर सचिव एचआर दुबे ने इस संबंध में सभी निगम आयुक्तों निर्देश जारी किया. इसमें कहा गया है कि आयुक्त अवकाश पर जाने या मुख्यालय छोड़ने के संबंध में पहले संबंधित जिले के कलेक्टर को सूचना देंगे.


मुख्यमंत्री कमलनाथ आज बीटीआई ग्राउंड में सवा करोड़ के विकाश कार्यो का करेगे भूमिपूजन ,  जिले के ग्यारह सौ बत्तीस किसानों  का जय किसान ऋण माफी योजना के तहत , आठ करोड़ की राशि  की होगी कर्ज माफी ,22सौ गरीब परिवारों को बाटेंगे अवाशीय पट्टा,  शासकीय कार्यक्रम के बाद संबिधान बचाओ माहरैली को करेगे संबोधित.


मध्य प्रदेश के स्कूली बच्चों को पीएम मोदी से मिलने और उनसे बात करने का मौका मिलेगा. देशभर से करीब 1000 विद्यार्थी शामिल. 20 जनवरी को नई दिल्ली स्थित ताल कटोरा स्टेडियम में परीक्षा पर चर्चा-2020 का आयोजन होगा. देशभर से करीब 1000 विद्यार्थी शामिल होंगे. कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री विद्यार्थियों से चर्चा कर परीक्षा का तनाव दूर करेंगे. 


स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के बीच एक प्रतियोगिता आयोजित कराई थी. इसके लिए पांच विषय दिए गए थे. इस पर विद्यार्थियों को निबंध लिखकर ऑनलाइन भेजना था. प्रदेश के 4500 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है. इनमें से कुल 56 विद्यार्थियों का चयन किया गया है


रायपुर में राज्य सरकार ने नई स्वास्थ्य योजना में किया बड़ा बदलाव किया है.जिन बीमारियों का इलाज सरकारी अस्पताल में हैं उपलब्ध उनका निजी अस्पताल में इलाज नहीं कराया जाएगा .


आपातकालीन स्थिति में मिलेगी छूट


डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना व मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना में लागू होंगे ये नियम. इस तरह से सरकारी अस्पतालों को आर्थिक रूप से मजबूत करेगी सरकार. पिछली सरकार के रिकॉर्ड को देखते हुए सरकार ने लिया फैसला. पिछले कार्यकाल में सरकारी अस्पतालों में इलाज उपलब्ध होने के बावजूद भी निजी अस्पतालों से इलाज कराए जाने के कारण निजी अस्पतालों को चुकानी पड़ी थी मोटी रकम. 180 से अधिक ऐसी बीमारियां जिनका इलाज सरकारी अस्पतालों में था. संभव उसे भी निजी अस्पताल में कराए जाने से निजी अस्पतालों को हुआ था लाभ.इन बातों का ध्यान रखते हुए सरकार ने लिया फैसला. जल्दी मेकाहारा समेत छह शासकीय अस्पतालों में शुरू की जाएगी एएसडी वीएसडी उपचार


इंदौरः धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में कैलाश विजयवर्गीय और शंकर ललवानी समेत 350 बीजेपी नेताओं पर केस दर्ज किया गया है.


रायपुरः देर रात करीब डेढ़ बजे तेलघानी नाका ओवरब्रिज पर एक ऑटो पलट गया. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 9 बच्चे घायल हो गए.


मध्य प्रदेशः आज से बीजेपी का जन जागरण अभियान शुरू होगा. CAA को लेकर बीजेपी यह अभियान चलाएगी और घर-घर जाकर इसके बारे में लोगों को जानकारी देगी.


पाकिस्तान में गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर हमले की निंदा करते हुए भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने शनिवार (4 जनवरी) को कहा कि उन्हें नहीं पता कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू कहां भाग गए हैं। उन्होंने सवाल किया कि इस घटना के बाद सिद्धू आईएसआई प्रमुख से गले मिलेंगे अथवा नहीं। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तरूण चुग के साथ यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में धार्मिक स्थानों पर हिंसा की घटनाएं लगातार हो रही हैं और दशकों से अल्पसंख्यकों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।


लेखी ने आरोप लगाए कि हजारों घटनाएं हुई जिनमें युवतियों को उठा लिया गया, जबरन उनका धर्मांतरण किया गया और मुस्लिम लड़कों से उनकी शादी करा दी गई, जबकि पुलिस, सरकार और अन्य एजेंसियां इस प्रक्रिया में भागीदार रहीं। उन्होंने दावा किया कि ननकाना की घटना दिखाती है कि वहां किस तरह से अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न हो रहा है।उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान बनने के बाद से ही लगातार उत्पीड़न जारी है, जिससे उत्पीड़न के शिकार अल्पसंख्यक भारत आने के लिए बाध्य हैं। यह न केवल सीएए जैसे कानूनों को उचित ठहराता है बल्कि इसे तुरंत लागू करने की आवश्यकता पर भी बल देता है। पाकिस्तान ने साबित कर दिया है कि सीएए सही है और इसे समय पर लाया गया है।


लेखी ने ननकाना साहिब को सिखों का सबसे पवित्र स्थल बताते हुए कहा कि इस पर हमला काबा या यरूशलम पर हमले की तरह है। लेखी ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि सिद्धू पा जी कहां भाग गए हैं। किसी को पता लगाना चाहिए कि नवजोत सिंह सिद्धू कहां हैं? अगर इतना सब कुछ होने के बावजूद वह आईएसआई प्रमुख को गले लगाना चाहते हैं तो कांग्रेस को इस पर गौर करना चाहिए।"


उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान और वहां के समाज को समझना चाहिए कि पाकिस्तानी सिख उस धरती के पुत्र हैं और वहां की धरती के प्रति उनका सम्मान जारी है।" उन्होंने दावा किया कि उन्होंने ननकाना साहिब का नाम बदलकर गुलाम-ए-मुस्तफा करने की धमकी दी और कहा कि 21वीं सदी में पाकिस्तान की यह स्थिति है। चुग ने कहा कि इस घटना से कांग्रेस नेताओं, विपक्षी दलों और ''शहरी नक्सलियों" की आंखें खुल जानी चाहिए जो संशोधित नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए जहां के विधानसभा में हाल में सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पारित हुआ था।






Delhi Congress chief Shubhash Chopra claimed on Saturday that more than 60,000 people have died of pollution-related health problems in the national Capital in the last five years. Addressing a congregation of Purvanchalis here, he said, “You might not be aware, around 61,500 people died of breathing problems in the last...


Delhiites enjoy bright sunny day

Shah to address BJP booth workers' conference today

Full Statehood to be part of AAP poll manifesto: Kejriwal

PCR saves abandoned infant girl's life under Mahipalpur flyover

Attack on Nankana Sahib Gurdwara is shameful: CM

Manoj Tiwari to Kejriwal: Apologise for spreading lies on unauthorised colonies

Interactive session held to boost Metro security officials' functioning

1 dead, 8 hurt after roof of building collapses in Uttam Nagar


Delhi Govt organises mega PTM

Collection of 25 Hollywood DVDs to be launched at SVL

Power revenue collection has increased in State

Police now more alert and vigilant: Bhopal
'Cradle of Leadership' screened at Shaurya Smarak
CREDA installs free charging point for electric vehicles

Chhattisgarh State Renewable Energy Development Agency (CREDA) has installed a free fast-charging point for electric vehciles at VIP Road, near Energy Park. For environment conservation and pollution control, state Chief Minister Bhupesh Baghel has directed to promote battery run vehicles and in this context an electric car has been procured from...


Oil paintings of great personalities unveiled in Assembly Central Hall

Roop Singh selected for 'Khelo India Khelo'

Wild elephants kill elderly man, destroy three houses

BJP condemns attack on Nankana Sahib Gurdwara in Pakistan

Cong MLAs to tour paddy procurement centres

C'garh officials discuss investment, trade potentials with Cuba, Vietnam

CAF jawan reportedly shoots self, dies

Month-long 'Malaria-free Bastar' drive from Jan 15

Cong gets Mayoral posts in Bilaspur, Jagdalpur

Tata Consultancy Services (TCS), the flagship company of the Tata group, on Saturday said it has filed an appeal in the Supreme Court against the NCLAT that directed the reinstatement of Cyrus Mistry as a director of the company. In a filing to the stock exchanges, TCS said the National Company...


$5-trillion economy achievable; timeframe uncertain: SBI chief

'Rumours' of AI's shutdown are baseless, says CMD

Russia to resume limited oil supplies to Belarus amid talks

Bank of Baroda raises Rs 920 cr via private placement of Basel III bonds

Tim Cook sees pay ebb along with Apple performance

IOB receives Rs 4,360-cr capital infusion from Govt of India

Oil PSU unions oppose BPCL disinvestment

China starts lifting restrictions on foreign investment

Bharti Airtel gets shareholders' nod to raise up to $3 bn


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी