डाउन मालगाड़ी के चपेट में 21वर्षीय युवती की मौत
समस्तीपुर से खगड़िया जा रही डाउन मालगाड़ी के चपेट में आने से एक 21वर्षीय युवती की मौत।
पलटन साहनी संवाददाता समस्तीपुर की रिपोर्ट
रोसड़ा रेलवे स्टेशन पर डाउन मालगाड़ी समस्तीपुर से खगड़िया की ओर जा रही थी बता दें कि रूसेड़ा घाट रेलवे स्टेशन के गोमती नंबर 17 ए के महज 300 मीटर की दूरी पर एक 21 वर्षीय युवती मालगाड़ी के चपेट में आ गई जिससे उनकी मौत हो गई । घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने बताया कि समय लगभग 10:15 बजे में मालगाड़ी पास कर रही थी लड़की साइकिल को रेलवे पटरी किनारे में लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया एसएस जी बी का परीक्षाड केस्टंबल पद के लिए दिया था दौर में छटनी होने के कारण सदमा में आकर आत्महत्या कर ली
बता दें कि मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला के सिंघिया थाना क्षेत्र के बलुआहा निवासी टोखन मांझी के 21 वर्षीय पुत्री रीना कुमारी के रूप में हुई है मृतक के भाई राजेश मांझी ने बताया कि यू आर कॉलेज में पार्ट वन में पढ़ती थी रोसड़ा में ही डेरा लेकर दोनों भाई बहन रहकर पढते थे राजेश माझी ने यह भी कहा कि मैं आज सवेरे पढ़ने के लिए चला गया था मेरी बहन मुझे बोली मार्केट से कुछ सामान लेकर आ रहे हैं उसी दौरान यह घटना हुई है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें