इराक की राजधानी बगदाद में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रॉकेट हमला

प्रधानमंत्री आज बेंगलुरु में इंडियन साइंस कांग्रेस के 107वें सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके अलावा दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। कोहरे के साथ-साथ प्रदूषण की जहरीली स्मॉग वातावरण में छाई हुई है। महाराष्ट्र में भी कैबिनेट का बंटवारा आज होना है।
राजस्थान के कोटा में बच्चों की मरने का सिलसिला 100 के पार हो गया है। इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सफाई देते हुए गुरुवार को संवेदनहीन बयान देते हुए कहा था कि ये आंकड़ा 5 सालों में सबसे कम है।


इराक की राजधानी बगदाद में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को रॉकेट हमला किया गया करीब 7 लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है। मरने वालों में इरान समर्थित सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये हमला अमेरिकी सैन्य हवाई हमला है। 
Iraq: बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हवाई हमला, सैन्य अधिकारियों सहित 7 की मौत. इराक के बगदाद एयरपोर्ट पर गुरुवार देर रात अमेरिकी ड्रोन्स ने रॉकेट से हमला कर दिया। इसमें ईरान की इलीट कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी और इराक के ईरान समर्थितसंगठन- पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स (पीएमएफ) के कमांडर अबु महदी अल-मुहंदिस समेत 8 लोगों की मौत हो गई। व्हाइट हाउसके मुताबिक, जनरल कासिम मध्य-पूर्व में अमेरिकी राजनयिकों और इराक में सैनिकों को मारने की साजिश रच रहे थे। राष्ट्रपति ट्रम्प के निर्देश पर अमेरिकी सेना ने अपने जवानों की रक्षा के लिए जनरल कासिम को मार गिराया। वे ईरान की विशेष सेना रेवोल्यूशनरी गार्ड की कुद्स फोर्स के प्रमुख थे। यह अमेरिका के लिए आतंकी संगठन है।


अमेरिकी के बगदाद स्थित दूतावास पर मंगलवार को ईरान समर्थित भीड़ ने हमला किया था। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि अगर अमेरिकी फैसिलिटीज पर जान-माल का नुकसान हुआ तो ईरान को बड़ी कीमत चुकानी होगी। ट्रम्प ने कहा था कि यह चेतावनी नहीं, बल्कि धमकी है। उनके इस बयान के 48 घंटे बाद ही अमेरिकी सेना नेईरानी कमांडर को मार गिराया।


कासिम हजारों सैनिकों को मारने का जिम्मेदार


दूसरी तरफ अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि जनरल कासिम और उसकी कुद्स सेना इराक में हजारों अमेरिकी और गठबंधन सेनाओं की मौत की जिम्मेदार है। उनकी सेना ने कई और हजार लोगों को घायल भी किया। ट्रम्प ने सेना की इस कार्रवाई के बाद ट्विटर पर अमेरिकी झंडे की तस्वीर पोस्ट की।


दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में इंडियन साइंस कांग्रेस के 107वें सत्र को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने गुरुवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येद्दुरप्पा और राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की थी। 


PM Modi: पीएम मोदी आज बेंगलुरु में इंडियन साइंस कांग्रेस के 107वें सत्र को करेंगे संबोधित


अमेरिका ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए अपने यहां की सभी विमान कंपनियों को पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल करने से बचने की सलाह दी है। एडवाइजरी के मुताबिक पाकिस्तान में अमेरिकी विमानों पर कभी भी आतंकी हमला हो सकता है इसलिए उन्हें उस एयरस्पेस में जाने से बचना चाहिए। 


आतंकी हमले का बड़ा खतरा! अमेरिका ने अपने विमानों को पाकिस्तानी एयरस्पेस में नहीं जाने की दी हिदायत


महाराष्ट्र में विभागों के वितरण को लेकर गठबंधन सहयोगियों शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा के नेताओं का गुरुवार देर रात तक बैठकों का दौर चलता रहा है। हर किसी दल की कोशिश थी कि मलाईदार विभाग उसी को मिले। मंत्री पद नहीं मिलने से नाराजगी के बीच तीनों दलों के नेताओं मैराथन बैठकें कीं। 
Maharahstra: आज मंत्रालयों का बंटवारा करेंगे उद्धव, मलाईदार विभाग पाने के लिए सभी दलों ने लगाया जोर
महिलाओं के प्रति यौन अपराध और रेप जैसे जघन्य अपराधों की फेहरिस्त खासी लंबी है और ऐसे अपराधों पर लगाम नहीं लग पा रही है, वही देश के अहम राज्य आंध्रप्रदेश ने महिलाओं के खिलाफ अपराध में त्वरित कार्रवाई के लिए ऐतिहासिक दिशा बिल 2019 (आंध्र प्रदेश आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम 2019)  को पारित किया था। 


Disha Act:आंध्र प्रदेश में दिशा अधिनियम लागू करने के लिए ये दो महिला अफसर निभायेंगी अहम रोल


प्रयागराज। महंत नरेंद्र गिरी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात. दिल्ली में रक्षा मंत्री के निवास पर हुई मुलाकात. संगम क्षेत्र में सेना द्वारा बड़े हनुमान मंदिर के आस पास हुए निर्माण तोड़े जाने की नोटिस पर की चर्चा.  बड़े हनुमान मंदिर के आसपास की जमीन सेना से लीज पर दिए जाने की मांग की. तीर्थ पुरोहितों को भी संगम क्षेत्र में सम्मान पूर्वक जगह दिए जाने की रखी मांग


झारखंड के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार हेमंत सोरेन सपरिवार पहुंचे रजरप्पा मंदिर. यहां पहुंच कर उन्होंने मां के दर्शन किए. इस दौरान रामगढ़ की नवनिर्वाचित विधायक ममता देवी भी मौजूद रहीं. हेमन्त सोरेन ने मां छिन्मस्तिका से मांगी राज्यवासियों के लिये दुआ

 Air India, BPCL, Concor divestments 'unlikely' this fiscal: Govt official

In what can potentially hurt the fiscal math for the ongoing fiscal, a senior Government


official said strategic divestments in Air India, BPCL and Container Corporation are “unlikely” to be completed in FY20. Work on all these companies is on and the process is facing delays due to “surprises” encountered once...


TRAI consultation on traffic management practices, multi-stakeholder body for net neutrality

Two-wheeler makers post sales decline in December

RuPay International to offer cashback up to Rs 16K for transactions abroad

Puri: AI needs to be privatised; co-op of employees important

Tata Sons moves SC against NCLAT order on Cyrus Mistry


Manufacturing sector activity rises in Dec

JSPL reports strong Q3 steel production, sales data

Asian markets lifted by China support and trade optimism


India can explore USD 82 bn export potential in 20 products in China: Report


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी