मानव श्रृंखला को भव्यरूप प्रदान करने की निर्णय

हसनपुर प्रखंड मराची उजागर पंचायत सरकार  भवन पर मानव श्रृंखला का रिहल सीहल किया गया


समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर प्रखंड के मराची उजागर पंचायत के सरकार भवन पर मुखिया विभा मंडल की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों पंचायत कर्मियों एवं प्रमुख नागरिकों की हुई बैठक जिसमें मानव श्रृंखला को भब रूप प्रदान करने के निर्णय लिया गया बैठक में पंचायत में आहूत मानव श्रृंखला को भव्यरूप प्रदान करने की निर्णय लिया गया बैठक को संबोधित करते हुए हसनपुर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने कहा यह मानव श्रृंखला जीवन ही नहीं बल्कि पूरे सृष्टि के लिए एक अद्वितीय कार्य क्रम है जिस तरह प्रकृति के विपरीत कार्य होने के कारण पूरा भूमंडल मौसमी और संतुलन को चपेट में उतारा गया है जल का स्रोत छिन होते जा रहा है जल के बिना जीवन और हरियाली को लेकर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूरगामी सोच के तहत इस मानव श्रृंखला का आयोजन कर मानवीय चेतना को जागृति करने का कार्य कर्म रखा उसके लिए कोटि कोटि धन्यवाद के पात्र हैं साथ ही दहेज उन्मूलन बाल विवाह और नशा मुक्ति जैसी सामाजिक सरोकार का कार्यक्रम जुड़े रहने के कारण यह मानव श्रृंखला समाज के लिए एक प्रेरणा का माध्यम बनेगा  तथा इन ज्वलंत मुद्दों से लोगों को चेतना जागृत होगी और समाज से कुर्तियों का नाश होगा बैठक में सरपंच श्रीमती सुलेखा कुमारी उप मुखिया दामोदर सा ह पंचायत सचिव बैजनाथ प्रसाद जयप्रकाश सुमन सतनारायण पासवान संदीप कुमार राय शिव कुमार पासवान बैजनाथ कुमार अर्जुन कुमार अनिल कुमार वार्ड सदस्य प्रियंका देवी इंदु देवी कपूरी ठाकुर दिलीप यादव भोला साह मोती पासवान मुन्नी देवी मंजू देवी विमला देवी हेमा देवी सेविका प्रियंका देवी उषा देवी जयमाला कुमारी सोनी कुमारी रंजना कुमारी पूनम कुमारी शोभा कुमारी पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में मानव श्रृंखल


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी