मानव श्रृंखला से पूर्व श्रृंखला का पूर्वाभ्यास- उ.म.वि.कलवारा
जल जीवन हरियाली, बाल विवाह ,नशा मुक्ति आदि को ले दिनांक 19 जनवरी 2020 को आयोजित मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास- उत्क्रमित मध्य विद्यालय कलवाड़ा
समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल रोसड़ा प्रखंड उत्क्रमित मध्य विद्यालय कलवाड़ा प्रखंड रोसडा़ द्वारा मानव श्रृंखला से पूर्व श्रृंखला का पूर्वाभ्यास किया गया | पूर्वाभ्यास की श्रृंखला का नेतृत्व प्रधानाध्यापक श्री सिकंदर राम एवं अशोक कुमार साहू शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष टीईटी-एसटीइटी उत्तीर्ण योजित शिक्षक संघ (गोप गुट )समस्तीपुर, ने किया श्रृंखला के द्वारा बच्चों को बताया गया कि आगामी मानव श्रृंखला में 11:30 से 12:00 अपराहन तक किस प्रकार सड़क पर एक तरफ हाथ से हाथ मिला कर खड़ा होना है| श्रृंखला निर्माण से पूर्व छात्र छात्राओं द्वारा कलवारा गांव में प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें बच्चों ने जल जीवन हरियाली गांव में खुशहाली, जल ही जीवन है ,हमने यह ठाना है एक पौधा अवश्य लगाना है, स्वच्छ बिहार नशा मुक्त बिहार के गगनभेदी नारे लगाए कार्यक्रम में शिक्षक अंबिकेश्वर चौधरी, रंजीत राम, अवधेश महतो ,विवेक कुमार,हरेराम सिंह ,अंसार आलम शिक्षिका प्रीति कुमारी ,शोभा कुमारी ,सविता कुमारी ,बरूणा कुमारी ,आदित्य कुमार ,सुंदर कुमार छात्रा भव्याकुमारी, नीलू कुमारी ,सविता कुमारी समेत विद्यालय के सभी छात्र छात्रा शामिल थे|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें