मनरेगा योजना के तहत कब्रिस्तान में मिट्टी करण  में  घोटाला


समस्तीपुर जिला रोसड़ा मनरेगा योजना के तहत कब्रिस्तान में मिट्टी करण  में  घोटाला होने का मामला  सामने आया है। सैकड़ों ग्रामीण ने मामला की जांच  करवाने की बात पर अडे है।
 रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत चकथात पुरब पंचायत  के वार्ड नंबर 9 में मनरेगा के तहत कब्रिस्तान मे मिट्टी करण में हुई   घोटाला की मामला हुई उजागर।
 बता दें कि खैरा  चौक स्थित कब्रिस्तान में मिट्टी करण को लेकर बड़ी खुलासा हुई ग्रामीणों का कहना है मनरेगा के तहत लगभग 9,52,500 की योजना आई इस योजना के तहत 3 फीट  कब्रिस्तान के पश्चिम भाग से मिट्टी  करन  का कार्य करना था लेकिन पंचायत के मुखिया मेहरू निशा के पति सईद अंसारी द्वारा मात्र 3 इंच मिट्टी करण  का कार्य की है।
 इस बात को लेकर ग्रामीणों में  धीरे-धीरे चर्चा होने लगी चर्चा होते होते पंचायत के मुखिया पति सईद अंसारी तक बात पहुंची तो उन्होंने कहा कि कार्य पूर्ण रूप से हो चुका है आपको जहां जाना है जाओ।
बता दें कि ग्रामीणों में आक्रोश उभरते देख गांव के कुछ  बुद्धिजीवी लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी जिला पदाधिकारी एवं मुख्यमंत्री बिहार को लिखित आवेदन में शिकायत की है और इस योजना को पुनः जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
ग्रामीण मोहम्मद जहरूल हसन, लाल मोहम्मद मोहम्मद इरशाद मोहम्मद  नूरुल, मोहम्मद नवाब आलम सहित सैकड़ों ग्रामीण मिलकर आवेदन दिया है।


बता दें कि जब हमारे रिपोर्टर चकथात पुरब पंचायत के मुखिया पति सईद अंसारी से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उनकी संपर्क नहीं हो पाई जिसका उनकी पक्ष को नहीं रखी गई है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

महिला साथी की हत्या शव के 35 टुकड़े

पैतृक संपत्ति में बहन को भाई के बराबर अधिकार