नए साल और एक नए दशक का आगाज :बाहें फैलाकर स्‍वागत:

 नए साल और एक नए दशक का आगाज हो गया है, जिसका लोगों ने बाहें फैलाकर स्‍वागत किया।...  



नए साल के स्‍वागत का जश्‍न 31 दिसंबर की आधी रात से ही शुरू हो गया, जो 1 जनवरी, 2020 की अल सुबह तक जारी रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को नए साल की शुभकामना दी है। इन सबसे इतर देश के प्रमुख खबरों की बात करें तो जनरल बिपिन रावत आज (बुधवार, 1 जनवरी 2020) ही देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के रूप में पदभार संभालेंगे। मोदी सरकार ने देश में पहली बार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) का पद सृजित किया है और सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किया है। 

एसपी जौनपुर में किया व्यवस्था में बदलाव
जौनपुर। एसपी जौनपुर ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए दो क्षेत्राधिकारियों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है. सीओ शाहगंज अजय श्रीवास्तव को क्षेत्राधिकारी केराकत. जितेंद्र कुमार दुबे को पुलिस मुख्यालय से क्षेत्राधिकारी शाहगंज की कमान सौंपी गई है.

2020 की शुरूआत हो चुकी है और लोग इसकी खुशियां मना रहें हैं. 2020 के लगते ही दरअसल कई नियम और कानून बदल गए हैं. इन नियमों के बदलने का असर साफ आपके पॉकेट पर दिखाई देगा. नववर्ष की शुरुआत के साथ जेब पर असर डालने वाले कई नए नियम लागू होंगे. इनमें पीएफ, बीमा, ज्वेलरी, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के नियम भी शामिल हैं. आइये जानते हैं ऐसे कौन से नियम औऱ कानून में 1 जनवरी 2020 के लगते ही बदल गए हैं-
साल 2020 में रिटर्न पर पेनाल्टी लगने जा रही है. वित्त वर्ष 2018-19 के लिए IT रिटर्न भरने पर 31 दिसंबर तक 5 हजार जुर्माना लगा था जबकि 1 जनवरी 2020 ये जुर्माना दोगुना कर दिया जाएगा. जी हां, यानी की अब इसके लिए 10 हजार रुपये जुर्माना देना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: नए साल से रेलवे का सफर होगा महंगा, 1 जनवरी से यात्री किराए में जबरदस्त बढ़ोतरी
सीनियर सिटिजंस सेविंग स्कीम में 5 साल से पहले पैसा नहीं निकाल सकेंगे। लेकिन यह नियम इस योजना के पुराने खातों पर लागू नहीं होगा।
नैशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) के जरिए लेन-देन पर कोई भी फीस नहीं ली जाएगी. रुपे कार्ड और UPI डिजिटल भुगतान पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) नहीं चार्ज किया जाएगा.
2020 में कई ऑटो कंपनियां पहली तारीख से अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने की तैयारी कर चुकी हैं. मारुति, महिंद्रा, फोर्ड इंडिया, टोयोटा, मर्सिडीज बेंज, ऑडी जैसी कंपनियों ने जनवरी में कीमतें बढ़ाने का पहले ही ऐलान कर दिया है। BS-VI मानक और महंगाई के कारण लागत बढ़ने से ये कीमतें बढ़ेंगी.
GST से पहले के सर्विस टैक्स/एक्साइज ड्यूटी के लंबित मामलों के निपटारे की 'सबका विश्वास योजना' का आज आखिरी दिन होगा, कई मामलों में 30% पेमेंट से छुटकारा मिलता है।
इसी के साथ साथ अब जीएसटी रजिस्ट्रेशन में आधार के जरिए 1 जनवरी 2020 से शुरू हो जाएगा. साथ ही जीएसटी फाइलिंग का नया सिस्टम भी लागू किया जाएगा.
2020 नए साल पर लोन लेने वालों के लिए खुशखबरी है. SBI ने 1 जनवरी से रीपो रेट से जुड़ी कर्ज की दरों 0.25% की कमी कर दी है, जिससे होम लोन सस्ता हो जाएगा. 30 लाख तक के होम लोन पर 468 रुपये का फायदा होगा।
इसी के साथ SBI के अकाउंट होल्डर्स को यदि अपने अकाउंट में से ATM के जरिए रात 8 से सुबह 8 के बीच 10 हजार से ज्यादा कैश निकालने हैं तो उसे ATM की विंडो स्क्रीन पर OTP देना होगा.


 
सबसे पहले तो आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं. आज से साल 2020 शुरू हो गया है. नया साल जहां नई उमंगें, नई तरंगे और नया विश्‍वास लेकर आया है, वहीं कुछ बदलाव भी लेकर आया है. वैसे तो हर नए साल में कुछ न कुछ बदलाव होते रहते हैं, लेकिन यह नया साल यानी 2020 कुछ बदलावों के साथ आया है. इससे आपकी जेब पर असर पड़े सकता है. इनमें पीएफ, बीमा, ज्वेलरी, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के नियम भी शामिल हैं. पढ़िए ऐसे 10 बदलावों के बारे में


पीएफ में खुद तय कर सकेंगे अंशदा
नए साल से वो कंपनियां भी भविष्‍य निधि के दायरे में आएंगी, जहां केवल 10 कर्मचारी भी काम करते हैं. कर्मचारी ही पीएफ का अंशदान तय कर सकेंगे. पेंशन फंड से एकमुश्त निकासी संभव होगी.
रेपो रेट से जुड़े कर्ज 0.25% सस्त
एसबीआई (भारतीय स्‍टेट बैंक) ने रेपो रेट से जुड़े कर्ज का ब्याज 0.25% घटा दिया है. पुराने ग्राहकों को भी नई दरों का फायदा मिलेगा, क्योंकि उनकी रीसेट डेट भी 1 जनवरी है.
NEFT: लेन-देन पर अब शुल्क नहीं
एनईएफटी (NEFT) के जरिए बैंकों में लेन-देन पर शुल्क नहीं चुकाना होगा. एनईएफटी (NEFT) भी अब हफ्ते के 24*7 दिन हो सकेगा. भारत बिल पेमेंट सिस्टम से प्रीपेड छोड़कर सभी बिलों का भुगतान किया जा सकेगा.
ज्वेलरी : हॉलमार्किंग अब अनिवार्य
सोने-चांदी की ज्वेलरी पर हॉलमार्किंग अनिवार्य होगी. हालांकि, ग्रामीण इलाकों में 1 साल तक छूट रहेगी. ज्वेलरी पर हॉलमार्किंग के नियम 2000 से लागू हैं, लेकिन हॉलमार्किंग अनिवार्य नहीं थी. इस वजह से अब दाम भी बढ़ सकते हैं.
Rupay-UPI: अब चार्ज नहीं लगेगा
50 करोड़ रु. से ज्यादा टर्नओवर वाली कंपनियों को बिना एमडीआर चार्ज के रुपे कार्ड, यूपीआई क्यूआर कोड के जरिए भुगतान की सुविधा देनी होगी.
PAN : आधार लिंक के लिए 3 माह मिले
31 दिसंबर तक पैन आधार से लिंक कराना जरूरी था वरना 1 जनवरी से पैन कार्ड मान्य नहीं होता. अब इसके लिए मार्च 2020 तक का समय मिला है.
Insurance Policy : प्रीमियम महंगा होगा
आईआरडीए (IRDA) ने चेंज लिंक्ड और नॉन लिंक्ड जीवन बीमा पॉलिसी में बदलाव की घोषणा की है, जिससे प्रीमियम महंगा होगा. वहीं, एलआईसी (LIC) ने क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर लगने वाले चार्ज को भी खत्म करने की घोषणा की है.
Debit Card : चिप वाले कार्ड ही चलेंगे
31 दिसंबर तक पुराने डेबिट कार्ड को इलेक्ट्रॉनिक चिप वाले कार्ड से बदलवाना जरूरी किया गया था. नए साल में पुराने डेबिट कार्ड से कैश नहीं निकाल पाएंगे. इसमें लगी मैग्नेटिक स्ट्रिप बेकार हो जाएगी, जिससे एटीएम ग्राहक का डेटा पहचानती है.
ATM: कैश निकालने के लिए OTP
एसबीआई ने एटीएम से 10 हजार रु. से ज्यादा कैश निकालने के नियम बदले हैं. रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक पैसे निकालने के लिए ओटीपी अनिवार्य होगा.
Fastag अब जरूरी, वरना दोगुना टोल
15 जनवरी के बाद एनएच (NH) से गुजरने वाली गाड़ियों में फास्टैग अनिवार्य होगा. 1 करोड़ फास्टैग जारी हुए हैं. फास्टैग नहीं हुआ तो दोगुना टोल चुकाना होगा.
 
 

Bihar Chief Minister Nitish Kumar on Tuesday sought to scotch speculation of a rift with the BJP in the State, asserting “all is well” within the alliance, after JD(U) vice president Prashant Kishor pitched for more seats for his party than its saffron partner in the Assembly polls, due next...


3 Metro stations renamed, now Pragati Maidan is SC station

Train fares hiked 4p/km for AC classes, 1p/km for ordinary from Jan 1

UP seeks ban on PFI for violence during anti-CAA demonstrations

Rs 102 L-cr infra push to realise $5 tn GDP goal

Kerala Assembly passes resolution against CAA

B'desh stops mobile services along India

SMS ushers Kashmir into New Year


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर