पाकिस्तान में परवेज मुशर्रफ को हाईकोर्ट ने बड़ी राहत

   जेएनयू हिंसा को लेकर गुजरात साबरमती हॉस्टल में हुई मारपीट को लेकर वार्डन ने रिपोर्ट जारी की है और उस दिन का आंखों देखा हाल बताया है। पाकिस्तान में परवेज मुशर्रफ को हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है और उनके लिए मौत की सजा को असंवैधानिक घोषित किया है। 


जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में 5 जनवरी को छात्रों के साथ हुए हिंसा के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। साबरमती हॉस्टल में छात्र संघ अध्यक्ष आईशी घोष के अलावा अन्य छात्रों के ऊपर किए गए हिंसा के बाद अब साबरमती हॉस्टल ने इस पर अपना बयान जारी किया है।


पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ को लाहौर हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाई कोर्ट ने उस अदालत को ही असंवैधानिक घोषित कर दिया जिसने परवेज मुशर्रफ को मौत की सजा सुनाई थी और उसके फैसले पर भी रोक लगा दी है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। अर्थव्यवस्था और मंहगाई पर मोदी सरकार को निशाने पर लेते हए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री युवा छात्रों से जुडे सवालों का जवाब नहीं दे सकते हैं इसलिए वो छात्रों की आवाज को कुचल रहे हैं।


कौशाम्बी। थानाध्यक्ष मोहब्बतपुर पइंसा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई. 50000 रुपये के इनामिया को किया गिरफ्तार. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाश सुल्तान की घेराबंदी की. पुलिस को देख बदमाश ने तमंचे से झोंका फायर. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल.


मैनपुरी। एसपी अजय कुमार ने 11 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया. कल्लू सिंह को दन्नाहार राकेश को कुर्रा जैकब फर्नाडीज को किशनी, विवेक वेदवान को बेवर, अशोक कुमार को बरनाहल, राजकुमार को थाना औंछा का एसएसआई बनाया गया है. एसपी ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरस्त बनाने को उठाया कदम.


ग़ाज़ियाबाद। मकर संक्रांति के दिन 15 जनवरी को जीडीए 1669 फ्लैट की आवासीय स्कीम लॉन्च करेगा. ब्रॉशर जारी कर दिया गया है. स्कीम में मधुबन-बापूधाम, इंदिरापुरम, इंद्रप्रस्थ, कोयल एंक्लेव और चंद्रशिला अपार्टमेंट के एलआइजी, मिनी एमआइजी, 1बीएचके, 2बीएचके और 3बीएचके फ्लैट शामिल हैं.


ग्रेटर नोएडा। नोएडा कमिश्नरी की मुहर लगने के बाद आलोक सिंह ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर आफिस पहुँचे. 1 घंटे तक चली इनफार्मल बैठक. एसपी सिटी एसपी देहात रहे मौजूद. आज से नोएडा के कमिश्नर पद पर होंगे तैनात. पदभार संभालने से पहले आलोक सिंह ने सभी अधिकारियों के साथ की बैठक.


बिहार के सुपौल में ठंड काफी ज्यादा है. प्राइवेट स्कूलों के खुले होने की वजह से बच्चे ठंड में ठिठुर कर स्कूल पहुंच रहे हैं. इस मामले में शिक्षा विभाग उदासीन है. 


बिहार के जनजागरण सभा को संबोधित करने के लिए 14 जनवरी को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गया पहुंचेंगे. योगी आदित्यनाथ, नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर बीजेपी द्वारा संचालित जनजागरण सभा को संबोधित करेंगे. जनसभा में डिप्टी सीएम सुशील मोदी, कृषि मंत्री प्रेम कुमार , प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. 


बिहार के मीरगंज थाना प्रभारी बने शशि रंजन कुमार। इलाके में लगातार 2हत्या होने के बाद SP ने सौंपी जिम्मेदारी। मिरगंज के थाना प्रभारी रहे मुकेश कुमार को लोगों ने हटाने का किया था मांग जिसके बाद नगर थाना में तैनात शशि रंजन को मिली मीरगंज कि कमान.


मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission-MPPSC) की परीक्षा में भील समाज (Bhil People) को लेकर पूछे गए सवाल से विवाद पैदा हो गया है. विपक्षी दल के अलावा कांग्रेस (Congress) के विधायक ने भी इस पर सवाल उठाया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ (Cm Kamalnath) ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. एमपीपीएससी द्वारा रविवार को प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में भील समाज की निर्धनता को लेकर एक गद्यांश दिया गया और सवाल पूछे गए. सवाल में कहा गया है, "आय से अधिक खर्च होने के कारण वे आर्थिक तौर पर विपन्न होते हैं." आपराधिक प्रवृत्ति को भी निर्धनता का कारण बताया गया है, साथ ही कहा गया है कि इसके चलते वे अपनी सामान्य आय से देनदारियों पूरी नहीं कर पाते.


मध्य प्रदेश के रायसेन में बदमाशों ने युवक को मारी गोली. युवक राघवेंद्र राजावत को मारी गोली. घायल युवक की हालत फिलहाल नाजुक बताई जा रही है. युवक को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि घायल युवक राघवेंद्र वार्ड नंबर 14 राहुल नगर रायसेन का निवासी है. सूत्रों के मुताबिक, पैसों के लेनदेन के चलते युवक को गोली मारी गई है. युवक राघवेंद्र ने आर्यन और सोनू अग्रवाल पर लगाया गोली मारने का आरोप है.


Bengal guv convenes all-party meet to discuss pending bills, CPI(M), Cong non-committal

JNU violence: Delhi Police questions JNUSU president Ghosh, two others
Hafiz Saeed seeks more time from Pak court to record statement in terror financing case

HC verdict likely on Tuesday on ED plea challenging bail granted to businessman Ratul Puri
PM Modi does not have guts to speak to students on economy: Rahul

Retail inflation jumps to 7.35 pc in Dec, crosses RBI's comfort level
Modi, Shah misled people on CAA, NRC: Sonia Gandhi

'Gumshuda Ki Talash' for MP Sunny Deol in Pathankot
Anti-CAA protests: Bhim Army chief moves Delhi court seeking bail

Nusli Wadia withdraws defamation cases, including 3,000 cr damage suit against Ratan Tata, others
SC asks senior lawyers to deicide for deliberation issues related to discrimination against women

Nationwide NRC needless, has no justification: Nitish
TMC first to protest against CAB, none can question its Credentials : Mamata

JNU fee-hike issue sorted out, continuing protests not justified: HRD minister


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी