पलटन साहनी संवाददाता समस्तीपुर की रिपोर्ट
समस्तीपुर जिला हसनपुर प्रखंड अंतर्गत काले नरपत नगर निवासी पत्रकार गौतम कुमार सिंह के पुत्री रिया सिंह अपने जन्मदिन पर कई पौधों लगाया! बर्थडे गर्ल के दादाजी फुल कुमार सिंह ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग से धरती को बचाने के लिए पौधा लगाना काफी जरूरी है! पोती के जन्मदिन पर पिछले कई वर्षों से परिवार के सभी लोग पौधारोपण करके जन्मदिन मनाते आ रहे हैं! वही रिया सिंह के भाई पीसी हाई स्कूल पटसा के छात्र आर्यन कुमार चौहान ने बताया कि बहन के बर्थडे गिफ्ट के तौर पर वादा किया है कि पौधों के पेड़ बनने तक उनकी देखभाल करेंगे! रिया दो भाई बहन में सबसे छोटी है बच्ची के जन्मदिन पर उनके ननिहाल नंदापट्टी में भी नाना सुधीर कुमार सिंह मामा रत्नाकर एवं सुधाकर सिंह द्वारा एक एक पेड़ लगाया जाता है!
मौके पर कुमारी रजनी सिंह, राहुल कुमार सिंह, रोहित कुमार सहित कई लोग मौजूद थे!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें