पत्रकार की पुण्यतिथि मनाई गई
पत्रकार वजीर किशोर बृजेश की सलखन मध्य विद्यालय में तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई
समस्तीपुर जिला के विभूति पूर प्रखंड मेंभारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मा0)पंचायत सिघिंया उत्तर की ओर से पत्रकार ब्रज किशोर ब्रजेश की तीसरी पुण्यतिथि मध्य विद्यालय सलखन्नी में मनायी गयी । श्रद्धाजलि सभा को काँ0 धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न सभा हुई । सभा को राज्य सचिवमंडल सदस्य अजय कुमार ने सम्बोधित करते हुए ब्रजेश कीहत्या के साजिश कर्ता विधायक के भाई लाल बाबू सिंह के गिरफ्तारी की मांग की ।सभा को विश्वनाथ महतो सिया प्रसाद यादव, क्रांति कुमार कृष्ण मूर्ति , उमेशदास , ललन सिंह, मिथलेश सिंह, श्याम किशोर कमल, रामज्ञान महतो , राम बलि महतो , आदि नेताओ ने उनके अधुरे सपने को पूरा करने का संकल्प लेते हूए सभा को सम्बोधित किए ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें