राज ने अपनी पार्टी के झंडे में बदलाव किया
नई दिल्ली : दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर है। रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर होने वाले परेड के लिए तैयारियां की जा रही है इसके चलते राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम हैं। ट्रैफिक व्यवस्था का भी ध्यान रखा जा रहा है जिसके चलते सड़कों पर जाम की स्थिति देखी जा रही है। वहीं आज ऑकलैंड में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 खेला जाएगा। इसके अलावा दिल्ली चुनाव के लिए भी जोर-शोर से प्रचार जारी है। आज सभी पार्टियों के कई बड़े नेताओं की रैलियां और रोड शो हैं।
कांग्रेस नेता हसीब अहमद नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोध में कब्रिस्तान पहुंचकर अपने पूर्वजों से खुद के भारत का नागरिक होने का सबूत मांगते हैं।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पूर्व वित्त मंत्री व कांग्रेस नेता पी चिदंबरम पर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने गुरुवार को पी चिदंबरम को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे चिंदी चोर हैं। उन्होंने आगे कहा कि वे असली टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं जो केंद्र सरकार पर आरोप लगाते रहते हैं।
नागरिकता संशोधन कानून पर विरोध के बीच पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी विषय पर सहमति और असहमति ही लोकतंत्र का मूल तत्व है। जहां तक आंदोलनों की बात वो लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है। लेकिन यह देखना होगा कि कोई भी आंदोलन दिशाहीन न हो।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं और गुरुवार को वो फिर अपने पुराने अंदाज में दिखे। दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे की जयंती पर राज ने अपनी पार्टी के झंडे में बदलाव कर बड़ा सियासी संकेत देने की कोशिश भी की।
आतंकवादियों की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार जम्मू कश्मीर पुलिस के निलंबित डीएसपी देविंदर सिंह (Davinder Singh) को गुरुवार को जम्मू की एक विशेष अदालत में पेश किया गया जहां से उसे और चार सह-आरोपियों को 15 दिन की एनआईए (NIA) हिरासत में भेज दिया गया।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत पांच दिन की यात्रा पर गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे हैं. वह यहां संघ से जुड़ी विभिन्न बैठकों में शामिल होंगे. प्रांत कार्यवाह डॉ. संजीत कुमार ने बताया कि अपनी यात्रा के दौरान संघ प्रमुख पूर्वी उत्तर प्रदेश के चार प्रांतों के संघ पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे तथा 24 व 25 जनवरी को साल भर के कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे. उन्होंने बताया कि चारों प्रांतों के सदस्य अपने वार्षिक कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करेंगे तथा 26 जनवरी को झंडा रोहण के पश्चात वह शाखा स्तर के मुददों पर चर्चा करेंगे. उन्होंने बताया 27 जनवरी को संघ प्रमुख जिला स्तर के प्रचारकों के साथ विभिन्न मुददों पर विचार विमर्श करेंगे.
देहरादूनः सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम से फर्जी ट्वीट करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश दिवस समारोह का शुभारंभ करेंगे.
लखनऊः बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों की आज बैठक होगी. नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष भी इस बैठक में शामिल होंगे. स्वतंत्र देव सिंह के अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद यह पहली बैठक है.
वाराणसीः थाना चौक इलाके के बेनियाबाग में सीएए को विरोध में किए गए प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने 32 नामजद समेत करीब 500 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. साथ ही 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पटना: एचडीफसी बैंक अपने कार्यक्रम परिवर्तन के तहत बिहार में 100 सरकारी स्कूलों का डिजिटलीकरण करेगा. एचडीएफसी बैंक के ब्रांच बैंकिंग हेड (पूर्व एवं पूर्वोत्तर) संदीप कुमार के साथ पत्रकारों को संबोधित करते हुए एचडीएफसी बैंक की समूह की प्रमुख (सीएसआर) आशिमा भट्ट ने बताया कि शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत एचडीएफसी बैंक के परिवर्तन ने बिहार में 100 सरकारी स्कलों को डिजिटलीकरण करने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत एचडीएफसी बैंक राज्य के शिक्षा बोर्ड के साथ मिलकर सरकारी स्कलों में डिजिटल कक्षाओं का निर्माण कर रहा है.
रायपुरः झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार एक बार फिर टाल दिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार शाम राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से शुक्रवार को होने वाला शपथ ग्रहण समारोह टालने का अनुरोध किया.
भोपाल: मध्यप्रदेश के वाणिज्य और आबकारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि किस तरह पूर्व की सरकार रेत नीतियों को लेकर गड़बड़झाला कर रही थी. पिछले 1 साल में कांग्रेस की सरकार ने ना सिर्फ कुछ गड़बड़झाले को पकड़ा, बल्कि प्रदेश का रेवेन्यू भी कई 100 गुना बढ़ा दिया. बृजेंद्र सिंह ने बताया कि शिवराज सरकार रेत खनन में महेज 235 करोड रुपए की आय दर्शा रही थी, जबकि कांग्रेस की सरकार ने इसे 1300 सौ करोड़ तक पहुंचा दिया. उन्होंने प्रदेश के आर्थिक विकास से जुड़े कई मामलों पर न्यूज स्टेट से खास बातचीत में आने वाले वक्त में आर्थिक नीति को लेकर प्रकाश डाला.
राजगढ़ः जिलाधिकारी निधि निवेदिता पर भाजपा नेता व पूर्व मंत्री बद्रीलाल यादव द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी ने नौकरशाहों को लामबंद कर दिया है. भाजपा नेता पर नौकरशाह सोशल मीडिया के जरिए हमले बोल रहे हैं, वहीं भाजपा बचाव की मुद्रा में है.
मध्य प्रदेश की दो बालिकाओं को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया है.
छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. सीएम भूपेश अपने एक साल के कार्यकाल का परफॉर्मेंस रिपोर्ट आला कमान को सौंपेंगे.
रायपुरः छत्तीसगढ़ सरकार ने पानी का कारोबार करने वाली कंपनियों के जरिए अपनी आमदनी बढ़ाने की ओर कदम बढ़ाया है. यहां के पानी का उपयोग कर बड़ी कमाई करने वाली कंपनियों को अब एक हिस्सा सरकार को देना होगा.
Nitish reacts strongly to Pavan Varma's charges, says he is 'free to go'
AAP, Kejriwal 'humiliating' Purvanchalis by mocking 'Rinkiya Ke Papa': Manoj Tiwari
Netaji opposed Hindu Mahasabha's divisive politics, fought For secular India: Mamata
Present wave of peaceful protests in country will help deepen India's democratic roots: Pranab
Soren urges Governor to postpone swearing-in following Burugulikera killing
IndiGo to start daily flight on Mumbai-Chengdu route from March 15
Death penalty is not open ended that can be challenged all the time by condemned prisoners: SC
MNS's new flag bearing King Shivaji's rajmudra draws Sena ire
If competition to make false promises is held, Kejriwal will win first prize: Shah
FIR in Lucknow against 100-125 unidentified women for anti-CAA protests
Kerala seeks Centre's help on nurses in Saudi hit by coronavirus
Sessions Judge hearing Nirbhaya case transferred
No role for third party in Kashmir issue: MEA on Trump's fresh offer for help
BJP candidate Kapil Mishra terms Delhi polls contest between India, Pakistan
Nitish reacts strongly to Pavan Varma's charges, says he is 'free to go'
AAP, Kejriwal 'humiliating' Purvanchalis by mocking 'Rinkiya Ke Papa': Manoj Tiwari
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें