राजद नेता को शराब कारोबार में किया गिरफ्तार।

समस्तीपुर संवादाता पलटन साहनी की रिपोर्ट।
 * राजद नेता के घर से बड़ी खेप में शराब हुई बरामद।
* रोसड़ा पुलिस ने  राजद नेता को शराब कारोबार में किया गिरफ्तार।
* रोसड़ा थाना क्षेत्र के पचगमा गांव से पुलिस ने शराब माफिया सहित 50 काटून विदेशी शराब को किया बरामद।।


* रोसड़ा थाना को मिली गुप्त सूचना गुप्त सूचना के आधार पर रोसड़ा पुलिस ने की छापेमारी शराब एवं कारोबारी को धर दबोचा।


बता दें कि आज आहले सुबह समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना के पुलिस बल को बड़ी सफलता मिली है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोसड़ा पुलिस को पचगमा गांव से गुप्त सूचना मिली कि राजद नेता राजनीतिक के आर में  शराब की बरी नेटवर्क को चला रहा है।
बता दें कि पचगमा गांव के राजद नेता राजेश यादव एवं उनके भाई संजय यादव के घर में छापेमारी कर 50 कार्टून  विदेशी शराब को जबकि है साथी राजद नेता राजेश यादव को गिरफ्तार किए बता दें कि पुलिस को देखकर राजद नेता राजेश यादव के भाई संजय यादव एवं उनके भांजा दिल खुश यादव भागने में सफल रहा बता दें कि इससे पूर्व में भी  राजद नेता राजेश यादव के घर शराब को लेकर छापेमारी की गई शराब एवं राजेश यादव को उस समय भी गिरफ्तार किया गया था उस समय के तत्कालीन थाना अध्यक्ष वी एन मेहता ने राजद नेता राजेश यादव को थाना पर 24 घंटा रखने के बावजूद उन्हें छोड़ दिए राजेश यादव के बदले उनके भाई संजय यादव को जेल भेज दिए।
बता दे शराब की कारोबार इतनी दूर तक इनकी नेटवर्क फैली हुई है कि राजेश यादव के भांजा दिलखुश यादव एवं उनके भाई संजय यादव लोगों को शराब होम डिलीवरी पहुंचाने का काम करते हैं।
 यह बात पंचायत एवं गांव के लोगों को हजम नहीं हुई इसी को देखते हुए रोसड़ा थाना को सूचना दिए गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस आज सुबह शराब के साथ राजद नेता राजेश यादव को धर दबोचा है।


रोसड़ा थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शराब एवं शराब माफिया राजद नेता राजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है कागजी कार्रवाई होने के बाद जेल भेज दिया जाएगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी