समीक्षात्मक बैठक

समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल विभूतिपुर प्रखंड में समस्तीपुर जिला अधिकारी शशांक शुभंकर आज सोमवार को दोपहर विभूतिपुर प्रखंड कार्यालय पर पहुंचे। बगैर सूचना के जिला अधिकारी को प्रखंड कार्यालय पहुंचने से अधिकारियों को पसीना छूट रहे थे।


प्रखंड कार्यालय पहुंचने के बाद किसान भवन के प्रकोष्ठ में जिला अधिकारी शशांक शुभंकर ने प्रखंड के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना, पीएचडी विभाग के द्वारा नल जल योजना के निर्माण, वृद्धा पेंशन, आवास योजना, जल जीवन हरियाली योजना पर विस्तार से चर्चा किए। वहीं प्रखंड के कुछ वार्ड में वार्ड सदस्य के द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर 15 फरवरी तक कार्य में सुधार एवं कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि वृद्धा पेंशन योजना में दिनोंदिन इसकी संख्या घटती जा रही है। इसके तहत भी उपयुक्त लाभुक को समीक्षा कर जल्द से जल्द इंट्री किया जाए। वही अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए बताया कि पीएचडी विभाग के द्वारा नल जल योजना के कार्य के लिए उपर्युक्त भूमि का चयन कर जल्द से जल्द कार्य को शुरू किया जाए। बैठक में जिला अधिकारी शशांक शुभंकर के साथ-साथ एडीएम, जिला शिक्षा पदाधिकारी, रोसरा अनुमंडल के सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, रोसरा एसडीओ अमन कुमार, विभूतिपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार, अंचलाधिकारी उदय कांत मिश्रा सहित कई अन्य पदाधिकारी शामिल थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी