समूचे उत्तर प्रदेश में आज ज्यादा बारिश की संभावना
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के बाद आज कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है दूसरी तरफ बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की आज बैठक होगी जिसमें उम्मीदवारों के चयन को लेकर फैसला हो सकता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुसीबतें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। बुधवार को अमेरिकी सीनेट ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही को ऊपरी सदन यानि सीनेट में भेजने के पक्ष में वोट किया। सत्ता के दुरुपयोग और संसद के काम में अवरोध पैदा करने के आरोप में ट्रंप के खिलाफ महाभियोग अब सीनेट में चलेगा। Donald Trump के खिलाफ अब सीनेट में चलेगा महाभियोग, 21 जनवरी से शुरू हो सकती है कार्यवाही.
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर अपने बड़बोलेपन के चलते चाहे ना चाहे चर्चाओं में आ ही जाते हैं, एक बार फिर वो नागरिकता कानून पर दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शकारियों के बीच पहुंचकर तीखी बयानबाजी कर रहे हैं। इससे पहले वो पाकिस्तान के दौरे पर थे वहां लाहौर में एक पैनल डिस्कशन में अय्यर ने एनआरसी को लेकर पीएम मोदी और अमित शाह के बीच मतभेद का दावा किया। शाहीन बाग आने से पहले लाहौर गए थे मणिशंकर अय्यर, पाकिस्तान में मोदी,शाह और CAA पर की टिप्पणी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास सात, लोककल्याण मार्ग का पता बदल सकता है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पीएम मोदी के दफ्तर और आवास को साउथ ब्लॉक के करीब लाया जा सकता है और इसके साथ ही उप राष्ट्रपति के आवास को नॉर्थ ब्लॉक के आसपास हो सकता है। दरअसल सेंट्रल विस्ता के पुनर्विकास के मद्देनजर इस तरह की रूपरेखा तैयार की गई है। प्रधानमंत्री के सरकारी आवास का बदल सकता है पता, साउथ ब्लॉक के पास होगा आशियाना !
जम्मू-कश्मीर की जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के 36 सदस्यों का एक दल 18 जनवरी से राज्य का दौरा करेगा। यह दौरा कई मायनों में अहम है। मंत्रियों का यह दल स्थानीय जनता को अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के फायदे को बताएगा। बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने पाबंदियों के संबंध में तल्ख टिप्पणी की थी।
समूचे उत्तर प्रदेश में आज ज्यादा बारिश की संभावना है. बारिश का ये सिलसिला पूरे प्रदेश में जारी रह सकता है.मकर संक्रांति (Makar Sankranti) पर पूरे उत्तर प्रदेश ()Uttar Pradesh में मौसम (Weather) का मिजाज बदल गया है. एक तरफ जहां गलन और कोहरे (Fog) से थोड़ी राहत मिली है तो दूसरी तरफ पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक हल्की बारिश (Moderate Rain) की संभावना है. कई शहरों के कुछ इलाकों में तो सुबह-सुबह हल्की बौछारें भी गिरी हैं. आज ज्यादा बारिश की संभावना है. बारिश का ये सिलसिला पूरे प्रदेश में जारी रह सकता है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम का ये बदलाव अगले तीन से चार दिनों तक जारी रह सकता है. 18 जनवरी से मौसम साफ होना शुरू होगा. 19 जनवरी को भी मौसम साफ रहेगा लेकिन, उसके बाद फिर से इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है. कमोबेश जनवरी महीने का बाकी समय मिला-जुला बारिश के साथ ही गुजरने वाला है.
हालांकि बादलों और बारिश के कारण प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गलन कम हो गई है. तापमान में बढ़ोतरी के कारण कड़कड़ाती ठण्ड से थोड़ी राहत मिली है. प्रमुख शहरों के रात के तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. 14 जनवरी की रात लखनऊ का न्यूनजम तापमान 10 डिग्री था लेकिन, बीती रात तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह प्रयागराज का न्यूनतम 13.8, वाराणसी का 10.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. ठण्ड की धमक अभी तराई के जिलों में बनी हुई है. बहराइच में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस बीती रात दर्ज किया गया. बीती रात प्रदेश में सबसे ठण्डा शहर बस्ती रहा जहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
18 जनवरी से साफ हो जायेगा मौसम
बारिश और बादलों का ये दौर 17 जनवरी तक अनवरत चलता रहेगा. 18 और 19 जनवरी को मौसम खुल जायेगा. इन दोनों दिन फिर से कोहरा छा सकता है. लेकिन, 20 जनवरी से फिर मौसम के बिगड़ने के संकेत हैं.
भाजपा के निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने 2017 में उन्नाव में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में अपनी दोषसिद्धि और उम्रकैद को चुनौती देने के लिए बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया. सेंगर ने निचली अदालत के 20 दिसंबर के फैसले को चुनौती दी. अदालत ने उसे उम्रकैद की सजा सुनायी थी और 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. अदालत ने सेंगर को भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून के तहत दोषी ठहराया था.
शामलीः पुलिस लाइन में हरेंद्र सिंह नाम के एक सिपाही ने आत्महत्या कर ली. सिपाही का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
अत्यधिक ठंड और तेज शीतलहर को देखते हुए राजधानी लखनऊ के प्री प्राइमरी से कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को आज बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.
देहरादूनः भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष का आज चुनाव होगा. सुबह 11 बजे से भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक होगी. जिसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल मौजूद रहेंगे.
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में भारी हिमपात और बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चमोली, पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में 3000 मीटर या उससे अधिक उंचाई वाले क्षेत्रों में छिटपुट जगहों पर 16,17 जनवरी को भारी हिमपात होने की संभावना है.
बिहार सरकार ने सहजन के गुण और उपयोग के कारण राज्य में अब सहजन की खेती को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है. सरकार का मानना है कि सहजन के विकसित प्रभेदों की खेती को बढ़ावा देकर न सिर्फ स्थानीय बल्कि दूर-दराज के बाजारों में सब्जी के रूप में सालों भर उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा सकेगी, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकेगी. राज्य के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बुधवार को बताया कि दक्षिण बिहार के 17 जिलों में सहजन की खेती कराई जाएगी. इसके लिए किसानों को सरकार 50 प्रतिशत अनुदान देगी.
20 जनवरी को दो पालियों में निर्धारित बिहार पुलिस बहाली परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद चारा घोटाले के एक मामले में आज अदालत में हाजिर होंगे और अपना बयान दर्ज कराएंगे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह आज वैशाली में सीएए के समर्थन में रैली करेंगे.
बिहार सरकार ने सहजन के गुण और उपयोग के कारण राज्य में अब सहजन की खेती को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है. सरकार का मानना है कि सहजन के विकसित प्रभेदों की खेती को बढ़ावा देकर न सिर्फ स्थानीय बल्कि दूर-दराज के बाजारों में सब्जी के रूप में सालों भर उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा सकेगी, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकेगी. राज्य के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बुधवार को बताया कि दक्षिण बिहार के 17 जिलों में सहजन की खेती कराई जाएगी. इसके लिए किसानों को सरकार 50 प्रतिशत अनुदान देगी.
20 जनवरी को दो पालियों में निर्धारित बिहार पुलिस बहाली परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद चारा घोटाले के एक मामले में आज अदालत में हाजिर होंगे और अपना बयान दर्ज कराएंगे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह आज वैशाली में सीएए के समर्थन में रैली करेंगे.
Additional Chief Secretary (Home) Awanish Awasthi on Wednesday directed the first Police Commissioner of Lucknow, Sujit Pandey, to work with full dedication and sincerity to fulfil the ambition of Chief Minister Yogi Adityanath on law and order front. Awasthi gave this direction after Pandey made a courtesy call to him on...
Commonwealth Parl Assn conference begins today
Will BSP support Indian citizenship to infiltrators?: Shrikant
Maya: BJP toeing Cong line to suppress people’s voice ... spares SP from criticism
‘Tanhaji’ declared tax-free in UP
Swatantra Dev Singh set to be elected BJP state president
Newborn mauled to death by dog in hospital; probe ordered
Police commissioner system a gimmick: Lallu
Police commissioner system won’t check crimes: Akihlesh
Govt slams Akhilesh for insulting doctor on duty in Kannauj
4-day ‘pathshala’ by Priyanka now from January 20
Army Chief General MM Naravane on Wednesday said abrogation of Article 370 giving special status to Jammu & Kashmir last year was historic and landmark and said the move has disrupted proxy war by “our” western neighbour(Pakistan). “Repealing of special powers under Article 370 is a landmark step. This is a...
Interested in diplomacy but not in negotiating with US: Iran
Nitish refuses to comment on CAA, NRC controversy
Politics without principles equivalent to sin: Raj Guv
Those criticising have opened fire on protesters: Dilip Ghosh
Vaishno Devi shrine's old cave opens for pilgrims
Murasoli means DMK, Tuglaq intelligentsia: Rajni
CAA copies burnt in bonfires during Assam's ‘Bhogali Bihu' Festival
RPF rescued over 16,000 children from railway stations in 2019: Official
Withdraw CAA, bring new law after consensus: Maya
UP man murders wife, drowns while trying to dispose of body: Police
GFP leader quits Goa Govt body to protest against Act
Adityanath offers prayers at Gorakhnath temple
Assam CM shown black flags by protesters
31 lakh pilgrims take holy dip at Ganga Sagar
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें