तलाक : 'पति है गंदा ना शेव बनाता है ना नहाता है'

ईरान ने स्कास्वीकारा कि उसने गैरइरादतन यूक्रेन को विमान से गलती से मार गिराया था। वहीं बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किया है। इसके अलावा पाकिस्तान की सीमा से लगे राजस्थान के लोग एक अलग संकट का सामना कर रहे हैं। पीएम मोदी दो दिन पश्चिम बंगाल की यात्रा के लिए आज कोलकाता पहुंचे हैं। यहां पढ़ें आज 


पीएम नरेंद्र दो दिवसीय बंगाल दौरे के तहत शनिवार को कोलकाता पहुंचे लेकिन पीएम के इस दौरे से पहले बीजेपी को राज्य में एक झटका लगा है। शनिवार को ही पश्चिम मिदनापुर के झारग्राम में लगभग 2 हजार बीजेपी कार्यकर्ता ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। 


कोलकाता: अपने दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओल्ड करेंसी बिल्डिंग में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने एक मूर्ति का अनावरण भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि संस्कृति और साहित्य की तरंग और उमंग से भरे कोलकाता के इस वातावरण में आकर मन और मस्तिष्क आनंद से भर जाता है। अंग्रेजी शासन और आजादी के बाद लिखे गए इतिहास में अहम पक्षों को किया गया नजरअंदाज: पीएम मोदी
कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की शनिवार बैठक हुई जिसमें संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों और जेएनयू में हमले के बाद बने हालात तथा मौजूदा आर्थिक परिदृश्य पर चर्चा की गई।

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने एक वीडियो के माध्यम से उन लोगों पर निशाना साधा है जो कि कई मसलों पर पीएम मोदी और सरकार को घेरते हैं। एक बार फिर अनुपम खेर के निशाने पर आए मोदी विरोधी, इस तरह निकाली भड़ास.



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के तहत कोलकाता पहुंच गए हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इससे पहले कोलकाता पहुंचने पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। 

नोएडा के गौरव चंदेल हत्याकांड मामले में जांच के दौरान पुलिसकर्मियों की कथित लापरवाही सामने आई है, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया और एक अन्य को लाइन हाजिर किया गया है।
पढ़ें पूरी खबर: Noida: गौरव चंदेल हत्याकांड मामले में पुलिस इंस्पेक्टर मनोज पाठक सहित छह पुलिस वाले हुए सस्पेंड


पति-पत्नी के बीच का रिश्ता बेहद नाजुक होता है और उनके बीच आपसी तालमेल का अभाव होने पर स्थितियां बिगड़ जाती हैं कई बार ऐसा हो जाता है कि तलाक की नौबत तक आ जाती है। Bihar: वैशाली में महिला ने मांगा तलाक कहा-'पति है गंदा ना शेव बनाता है ना नहाता है'


दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर 'यूनिटी अगेंस्ट लेफ्ट' नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप के 60 में से 37 व्यक्तियों की पहचान की है, जो 5 जनवरी की जेएनयू कैंपस में हुई हिंसा में शामिल हो सकते हैं। JNU violence : दिल्ली पुलिस ने की 'यूनिटी अगेंस्ट लेफ्ट' नाम के व्हाट्सएप ग्रुप के 37 लोगों की पहचान


देश के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के वाइस चांसलर जगदीश कुमार ने जेएनयू हिंसा के बाद कैंपस की स्थिति को लेकर शनिवार को छात्रों के साथ बैठक की, इस दौरान वीसी ने कुछ छात्रों पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि शिक्षकों के एक समूह द्वारा समर्थित कुछ 'एक्टिविस्ट स्टूडेंट्स' परेशानी का सबब बने हुए हैं।
पढ़ें पूरी खबर :JNU हिंसा पर वीसी जगदीश का आरोप- बाहरी लोग रह रहे हैं हॉस्टल में, 'एक्टिविस्ट स्टूडेंट्स' ने मचाया आतंक


नए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने पीओके को लेकर कहा है कि वो भारत का हिस्सा है। पूरा जम्मू-कश्मीर हमारा है। हमें आदेश मिलते है तो सेना कार्रवाई को तैयार है।
पढ़ें पूरी खबर : PoK पर आर्मी चीफ का बड़ा बयान- हमें आदेश मिलेगा तो उचित कार्रवाई करेंगे
सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा है कि संविधान में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व की भावना हमें मार्गदर्शन करता रहेगा। उन्होंने चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ (CDS) के गठन को तीनों सेवाओं के बीच एकीकरण की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम बताया।

भारत के अगर लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों की बात करें तो निस्संदेह लाल बहादुर शास्त्री और चाचा नेहरु का नाम जेहन में आता है लेकिन अगर सादगी और कार्यशैली की बात करें को लाल बहादुर शास्त्री का नाम सबसे उपर आता है। ‘जय किसान, जय जवान’ का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि, राष्ट्र कर रहा है नमन​ 


निर्भया गैंगरेप मामला जो साल 2012 में घटित हुआ था इस मामले में चारों दोषियों विनय, मुकेश, अक्षय और पवन गुप्ता को इस मामले में दोषी ठहराया गया है। इस केस में दोषी मुकेश और विनय ने क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल की थी जिसपर सुप्रीम कोर्ट में 14 जनवरी को सुनवाई होनी है।

केरल में अवैध निर्माण पर बहुत बड़ी कार्रवाई हो रही है राज्य के मरादू में बहुमंजिला अवैध इमारतों को गिराने की कार्रवाई की गई है, बताया जा रहा है कि ये काफी बड़ा काम है इसलिए यह काम दो दिन तक चलेगा। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय यात्रा पर कोलकाता पहुंचने वाले हैं। कई कार्यक्रमों के साथ वो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक करेंगे।

ईरान के तेहरान में दुर्घटनाग्रस्त हुए यूक्रेन के विमान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। ईरान के सरकारी टेलीविजन ने सेना के हवाले से कहा है कि उनके देश ने मानवीय चूक के चलते 'गैरइरादतन' यूक्रेन के विमान को मार गिराया था।

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर पीएम मोदी के उपर बेहद आपत्तिजनक कमेंट किया है जिसमें वो भाषा की मर्यादा तक भूल गए हैं।
पढ़ें पूरी खबर:- CAA:बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर पीएम मोदी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी​


राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, जालौर और बीकानेर में खड़ी फसल के लिए टिड्डों के झुंड खतरा बन रहे हैं, ये टिड्डों के झुंड पाकिस्तान से आ रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान अपने क्षेत्र में टिड्डे के प्रजनन को नियंत्रित करने में पूरी तरह से विफल रहा है।

दुनिया की दो दिग्‍गज टीमें भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच की रोमांचक जंग क्रिकेट फैंस को हमेशा से पसंद हैं और दोनों टीमों के पास विश्‍व स्‍तर के ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो सीरीज का रोमांच बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ते। 

1996 में जब एक पतला सा युवा बल्‍लेबाज देश का भार इंग्‍लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर उठा रहा था, तो उसकी दमदार पारी पर साथी खिलाड़ी ने शतक जमाकर खूब सुर्खियां बटोरी थी। तभी से यह खिलाड़ी अंडरडॉग की छवि लेकर आगे बढ़ा और आगे कई कीर्तिमान रचने के बावजूद इस छवि को बिना धोए महान खिलाड़ी कहलाया। इस महान बल्‍लेबाज का नाम राहुल द्रविड़ है। 

 लखनऊ। रोजगार की मांग को लेकर सपा की साईकल यात्रा आज. स्वामी विवेकानंद के जन्मदीन अवसर पर समाजवादी साईकल यात्रा निकालेगी. काकोरी के शहीद स्थल से जेनेश्वर मिश्र पार्क तक सपा की साईकल यात्रा. बढ़ती बेरोजगारी,महंगी शिक्षा को मुद्दा बनाते हुए समाजवादी साईकल यात्रा. भारी संख्या में समाजवादी साईकल यात्रा में शामिल होंगे कार्यकर्ता.


 


देहरादून। त्रिवेंद्र रावत कैबिनेट की महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक कल. शाम 4 बजे सचिवालय में होगी बैठक. नये साल में त्रिवेंद्र सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में होगी बैठक. कैबिनेट में कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर. भूमि सर्किल रेट निर्धारण सहित कई अहम मसलों पर फैसला संभव.


 


प्रतापगढ़। जेट्रेफ़ा का फल खाने से 9 बच्चों की हालत बिगड़ी. अचेत हुए बच्चों को सांगीपुर सीएचसी अस्पताल में कराया गया भर्ती. घर के पास जेट्रेफ़ा के पेड़ से खेल-खेल में बच्चों खा लिया फल. बच्चों के अचेत होने से परिजन परेशान. उदयपुर थाने के सल्हापुर सरैंया गांव की घटना.


 


बागपत। दर्दनाक सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत. तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवारों को कुचला. दिल्ली से नौकरी कर लौट रहे थे दोनों दोस्त. घटना के बाद मौके से फ़रार हुआ कार सवार. पुलिस ने दोनों के शवों को भेजा मोर्चरी. थाना बड़ौत  खेकड़ा क्षेत्र के बड़ागांव का मामला.


 


मुरादाबाद। कटघर क्षेत्र में डकैती की वारदात से मचा हड़कम्प. हथियारबंद बदमाशों ने कारोबारी के गोदाम पर बोला धावा. कारोबारी से हजारों की नगदी लूट ले गए बदमाश. मौके पर पहुंची पुलिस भी बनी मूकदर्शक. बदमाशों ने पुलिस कर्मियों पर की फायरिंग. फायरिंग के बाद खुद को बचाते नजर आए पुलिस कर्मी. सीसीटीवी में कैद हुई बदमाशों की


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और झारखंड के विकास के मुद्दों पर चर्चा की. मुख्यमंत्री कार्यालय ने यहां बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है. मुख्यमंत्री कार्यालय से यहां जारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने आज प्रधानमंत्री के साथ दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात की. इस मौके पर प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री सोरेन ने झारखण्ड के विकास समेत कई मुद्दों पर बात की. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं.


सुपौलः पटना से किशनगंज जा रही रोडवेज बस ने भपटियाही थाना क्षेत्र के पिपराखुर्द के पास खड़े ट्रक को टक्कर मार दी. इस हादसे में चालक समेत एक दर्जन से अधिक यात्री जख्मी हो गए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.


पटनाः बिहार सरकार राज्य के छोटे पर्यटन स्थलों को विकसित करने की योजना बना रही है. इसके तहत ग्रामीण पर्यटक स्थलों (विलेज टूरिज्म) को बढ़ावा दिया जाएगा.


पटनाः बिहार मंत्रिमंडल ने 'बिहार गवाह सुरक्षा योजना 2018' को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत अब संवदेनशील मुकदमों में गवाहों को सरकार सुरक्षा प्रदान करेगी.


झारखंड: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रात को रांची के विभिन्न स्थानों पर गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण किया.


 


किशनगंजः भारत-नेपाल सीमा से लगी चौकी पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान ने हवा में 200 से अधिक गोलियां चला दीं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई.


 


केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का कल जबलपुर आ रहे हैं. CAA के समर्थन में आम सभा को करेंगे संबोधित. अमित शाह की सभा में बीजेपी ने करीब 40 हजार से अधिक लोगों के जुटने का दावा किया है. सेना के गैरिसन ग्राउंड में होगी सभा. अमित शाह दोपहर 2:00 बजे अहमदाबाद से वायुयान द्वारा डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेंगे. सर्किट हाउस में कुछ देर रुकने के बाद 2:45 बजे सभा स्थल पहुंचेंगे. 4:15 बजे नई दिल्ली के लिए होंगे रवाना.


मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने सीएम कमलनाथ और एमपी गवर्नमेंट पर बड़ा वार किया है. सीएम शिवराज ने कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि  कि जिस तरह से जगह-जगह शराब की दुकानें (Liquor Shop) खोलने की अनुमति  दे रही है, उससे तो यही लगता है कि ये सरकार जल्द ही शराब की होम डिलीवरी भी कर सकती है. शिवराज सिंह ने कहा कि सरकार 'क्यों ना शराब की होम डिलेवरी करा दे रही. सीधे शराब घर पहुंच जाए, वहीं पियो आराम से.'


 



: Fire at Mayapuri factory; 23 extinguishers rushed

2 illegal apartment complexes in Kerala brought down; SC order Implemented
10 dead in UP bus tragedy: District magistrate

Babus, Bordellos, and Gaslit Nights


Eight dead in explosion at chemical factory in Boisar, Maha

Naval version of Tejas lands on aircraft carrier in major milestone
CWC demands withdrawal of CAA, stopping of NPR process

Mamata joins TMC dharna against CAA after meeting PM
I told PM to withdraw CAA, NRC and NPR: Mamata

Will protect core values of Constitution: Army Chief Gen M M Naravane

Downing of Ukraine jet 'unforgivable mistake': Iran's Rouhani
Oppn's falsehood on CAA created anarchy in country: Amit Shah

ABVP takes out march in DU against 'Left violence', supporting CAA


Nirbhaya case: SC to hear curative petitions of 2 death-row convicts on Jan 14

Fire at Mayapuri factory; 23 extinguishers rushed

2 illegal apartment complexes in Kerala brought down; SC order Implemented
10 dead in UP bus tragedy: District magistrate

Eight dead in explosion at chemical factory in Boisar, Maha


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी