तेहरान और वाशिंगटन के बीच तनाव चरम पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बेंगलुरु में इंडियन साइंस कांग्रेस के 107वें सम्मेलन को संबोधित किया। इसके अलावा दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ गया है। सीएए के विरोध पर गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। अमेरिकी हवाई हमले में ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है।
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में एक बार फिर छात्रों ने कथित तौर पर बवाल काटा है। इस बार छात्रों ने चेहरों पर मास्क लगाकर सेंटर फॉर इन्फॉर्मेशन सिस्टम में धावा बोल दिया। जेएनयू प्रशासन ने इस संबंध में एक बयान जारी करते हुए कहा है, 'आज दोपहर लगभग 1 बजे, छात्रों के एक समूह ने अपने चेहरे पर मास्क लगाकर सेंटर फॉर इन्फॉर्मेशन सिस्टम में जबरन घुस गए, बिजली की सप्लाई बंद कर दी
पाक पीएम इमरान ने नागरिकता कानून के विरोध में किए जा प्रदर्शन और प्रदर्शनकारियों के बारे में एक फेक वीडियो अपने ऑफिशियली ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है।
ईरान के कुद्स फोर्स के जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद तेहरान और वाशिंगटन के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। ईरान ने सुलेमानी को शहीद का दर्जा देते हुए अपने सैन्य कमांडर की मौत का 'बदला लेने' की धमकी दी है। अमेरिका ने बताया इसलिए मारा सुलेमानी को
जमात-ए-इस्लामी हिंद (JIH) नागरिकता संशोधन और एनआरसी के खिलाफ शनिवार को एक बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है खास बात ये है कि इस विरोध में उसे महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज शिवसेना का समर्थन मिला है। अमेरिका ने बगदाद एयरपोर्ट पर की गई एयर स्ट्राइक में ईरान की कुद्स एलिट फोर्स के जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराया है जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। दोनों देशों के बीच चरम पर पहुंचे तनाव के बीच सोशल मीडिया पर लोग तीसरे विश्व युद्ध की संभावनाएं देखने लगे हैं।
पढ़ें पूरी खबर- सुलेमानी की मौत के बाद क्या होगा तीसरा विश्व युद्ध? ट्विटर पर ट्रेंड हुआ World War 3
कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गर्दन INX मीडिया केस के अलावा कई और मामलों में भी फंसी है, इसी क्रम में प्रवर्तन निदेशालय ने एयर इंडिया विमान घोटाला मामले में उनसे पूछताछ की।
ईरान के टॉप कमांडर सुलेमानी की अंत्येष्टि से पहले ईरान समर्थक काफिले पर इराक में हमला. बगदाद एयरपोर्ट पर अमेरिका के हवाई हमले में शुक्रवार को ईरान के टॉप कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के बाद एक तरफ जहां अमेरिका-ईरान के बीच तनाव चरम पर हैं तो वहीं इसके दिन बाद शनिवार तड़के इराक में ईरान समर्थक बलों पर फिर हवाई हमला किया गया है। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के क्वाड फोर्स के कमांडर जनरल कासिम सोलेमानी और इराकी पैरामिलिट्री अबू मेहदी अल मुहान्दिस की बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले में शुक्रवार को हुई मौत के कुछ घंटे बाद यह ताजा हमला किया गया है।
उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह साफ कर दिया है कि वे युद्ध नहीं चाहते हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को मारने के निर्णय पर स्पष्टीकरण देते हुये कहा है कि उनकी यह कार्रवाई युद्ध को रोकने के लिए थी न कि शुरूआत करने के लिये। सुलेमानी के खिलाफ शुक्रवार को कार्रवाई युद्ध खत्म करने के लिए की न कि युद्ध को शुरू करने के लिए।” उन्होंने चेतवानी देते हुए कहा कि अमेरिका अपने नागरिकों की सुरक्षा के प्रति सतर्क है और यदि ईरान ने किसी भी नागरिक को नुकसान पहुंचाया तो जो भी कार्रवाई करनी पड़ी उसके लिए वह तैयार हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सुलेमानी पर भयावह हमलों की योजना बनाने का आरोप लगाया। हालांकि, उन्होंने कथित साजिश के बारे में विस्तार से नहीं बताया। उन्होंने कहा, “हमने सुलेमानी को एक योजना बनाने में शामिल होने में पकड़ा था और खत्म कर दिया।”
पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, एयर इंडिया घोटाले मामले में ED ने की पूछताछ
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शनों को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। बीजेपी सांसद और प्रवक्ता जीएल नरसिम्हा राव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस लगातार लोगों को झूठ बोलकर गुमराह कर रही है। नागरिकता कानून पर लगातार झूठ बोल रही है कांग्रेस, लोगों को कर रही है गुमराह: बीजेपी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच वकार यूनिस इन दिनों देश के युवा गेंदबाजों को निखारने में जुटे हुए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के युवा खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि उनके पास ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो भविष्य में टीम की ताकत बन सकते हैं। वकार यूनिस ने भरी हुंकार, कहा पाकिस्तान में नहीं है तेंज गेंदबाजों का अकाल
कोटा का जे के लोन अस्पताल इस समय सुर्खियों में है। मरने वाले मासूमों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस विषय पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की तरफ से गैरजिम्मेदाराना बयान आया। उन्होंने कहा कि आलोचनाओं से बेहतर करने का अवसर मिलता है। लेकिन बच्चों की मौत के पीछे साफ-सफाई भी जिम्मेदार है। लेकिन नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बोलते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने इस मुद्दे को उठाया। अमित शाह ने अशोक गहलोत पर साधा निशाना, बोले- सीएए के विरोध से पहले कोटा पर ध्यान दें. कोटा के जे के लोन अस्पताल में तीमारदारों की सिसकियां, कफन में लिपटे बच्चों के शव हैं, तो दूसरी तरफ सरकारी बयान है कि मौत तो पहले भी होती थी और अब भी हो रही है। लेकिन मौतों की संख्या उतनी नहीं है जो पहले हुआ करती थी। मौत का आंकड़ा बढ़ते से 100 के पार चला गया है। सियासी आरोपों और प्रत्यारोपों के बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बयान पर गौर करने की बात है। यहां बता दें कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी अपनी नाराजगी जाहिर कर चुकी है।
कांग्रेस की एक पुस्तक में वीर सावरकर एवं नाथूराम गोडसे के बारे में आपत्तिजनक बातें सामने आने के बाद अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने पलटवार किया है। चक्रपाणि ने सोमवार को कहा कि महासभा के पूर्व अध्यक्ष सावरकर के खिलाफ हास्यास्पद आरोप लगाए गए हैं। सावरकर-गोडसे विवाद : स्वामी चक्रपाणि बोले-'हमने सुना है कि राहुल गांधी होमोसेक्सुअल हैं'
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ देश में एक फिर से विरोध प्रदर्शन की आग भड़क चुकी है। गुरुवार को दिल्ली के जामिया और शाहीन बाग इलाकों में बड़ी संख्या में लोगों ने सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज भी दिल्ली पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है।
नेपाल के सुदूर पश्चिम और तिब्बत के समीप स्थित कालापानी एक बार फिर सुर्खियों में है। भारत के नए नक्शे में 372 वर्ग किलोमीटर वाले क्षेत्र कालापानी को उत्तराखंड में स्थित बताया गया है जबकि नेपाल इसे अपना हिस्सा मानता है। नेपाल के सुप्रीम कोर्ट में कालापानी विवाद, जानिए-भारत के लिए क्यों अहम है यह इलाका
महाराष्ट्र में अब शिवसेना की अगुवाई में महाविकास अघाड़ी की सरकार है। उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल का विस्तार भी हो चुका है। लेकिन विभागों के बंटवारे पर पूरी तरह सहमति बनती हुई नजर आ रही है। ये बात अलग है कि एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार का कहना है कि किसी भी तरह का मतभेद नहीं है। लेकिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उद्धव सरकार पर निशाना साधा है। शिवसेना का हुआ कांग्रेसीकरण सरकार बनाने के लिए विचारधारा से समझौता: नितिन गडकरी
गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण के कथित वीडियो मामले पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी। सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस वीडियो की जांच की जा रही है और वह फिलहाल इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकते। बता दें कि गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसके बाद एसएसपी ने अपने ही विभाग के पांच पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए डीजीपी को पत्र लिखा है।
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू ने अजीबोगरीब बयान दिया है, वो कहते हैं कि जहां तक उनकी समझ है पंजाब में बिना खाए पीए कोई नहीं सोता है, अगर कोई ऐसा करता है तो वो वजन कम करने के लिए करता होगा। पंजाब में हर किसी के पास पोषणयुक्त भोजन ती व्यवस्था है, सवाल ही नहीं पैदा होता कि कोई भूखे पेट सोता है। पढ़ें पूरी खबर-
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू का अजीबोगरीब बयान 'हो सकता है वजन कम करने के लिए लोग न खाते हों'
बिहार की राजनीति में भूत चैप्टर का क्या मतलब है। यह सवाल इसलिए उठ खड़ा हुआ है क्योंकि सीएम नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग पर आधिकारिक निवास के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारी दी। नीतीश कुमार ने एक घटना को साझा किया जिस पर आरजेडी नेताओं की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई। लालू यादव के करीबियों में से एक शिवानंद तिवारी कहते हैं एक तरफ नीतीश कुमार अपने आपको तर्कवादी बताते हैं। लेकिन दूसरी तरफ से लालू से बदला लेने के लिए उन्होंने काले जादू का सहारा लिया था। ये बात अलग है कि बीजेपी भी इस मामले में कूद पड़ी और लालू यादव की आलोचना की। सवाल ये है कि मामला क्या है।
बिहार की राजनीति में 'भूत चैप्टर', वार और पलटवार में उलझे जेडीयू और आरजेडी
देहरादून। शनिवार से उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में महंगा होगा सफर. वॉल्वो बसों में प्रति किमी 23 पैसे , एसी बसों में प्रति किमी 21 पैसे की होगी बढ़ोतरी. साधारण बसों में प्रति किमी 10 पैसे की होगी बढ़ोतरी. उत्तराखंड से होता है यूपी के लिए कई बसों का संचालन. आज से यात्रियों से लिया जायेगा बढ़ा हुआ किराया.
उपहार के नाम पर लोगों को ठगने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. कई नामी ई-कॉमर्स और टेली-मार्केटिंग कंपनियों के डेटा का उपयोग कर गिरोह लोगों को शिकार बनाता था. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, लैपटॉप, सिम कार्ड, फर्जी पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और कई अन्य चीजें बरामद की गई हैं. मामले के सभी आरोपी बिहार और दिल्ली के रहने वाले हैं. पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार गिरोह के दो सदस्य फरार हैं.
हजारीबागः केरेडारी और पिपरवार पुलिस थानों के बीच स्थित कारीगर नदी पर एक पुल के निर्माण से जुड़े एक निजी निर्माण कंपनी के कैंप कार्यालय पर 20 से 25 नक्सलियों ने हमला किया. नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे छह वाहनों को आग लगा द
खगड़ियाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने 'जल-जीवन-हरियाली' यात्रा के छठे चरण में आज खगड़िया पहुंचेंगे. सीएम का कार्यक्रम जिले के बेलदौर प्रखंड के तेलिहार गांव मे होगा.
संसद में पारित नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ कांग्रेस सहित अन्य दलों द्वारा चलाए जा रहे अभियान के विपरीत बीजेपी ने मध्यप्रदेश में इस कानून के समर्थन में माहौल बनाने का मोर्चा संभाल लिया है. बीजेपी के नेताओं ने इस कानून के फायदे बताने और समर्थन जुटाने के लिए गोष्ठियां शुरू कर दी हैं. वे अपनी बात कहने के लिए मीडिया के बीच भी जा रहे हैं. भाजपा ने समर्थन जुटाने का यह अभियान उज्जैन से शुरू किया है.
बिलासपुरः नगर निगम का फैसला आज होगा. निर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण होगा. मेयर और सभापति का भी निर्वाचन होगा. कांग्रेस-बीजेपी मेयर को लेकर दावा पेश कर सकते हैं.
भोपालः मध्य प्रदेश विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलााने की तैयारी की जा रही है. एससी-एसटी आरक्षण को 10 साल बढ़ाने का प्रस्ताव पास होगा. विधानसभा सचिवालय ने सत्र बुलाने का मसौदा संसदीय कार्य विभाग को भेजा
सागरः ढाना में देर रात एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. इस हादसे में पायलट और को-पायलट की मौत हो गई.
: किताबों और साहित्य से जुड़े लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. आज से यानी शनिवार 4 दिसंबर से दिल्ली (Delhi) के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) पर बुक फेयर (Book Fair) लगने जा रहा है. बुक फेयर का ये 28वां संस्करण होगा. इस बुक फेयर की थीम “Gandhi: The Writers' Writer” है. महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष के मद्देनजर मेले में गांधी मंडप तैयार किया गया है। इसमें महात्मा गांधी द्वारा लिखी गई पुस्तकों के अलावा उन पर विभिन्न भारतीय भाषाओं में लिखी गई 500 पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस बुक फेयर का उद्घाटन शनिवार सुबह 8 बजे मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक करेंगे.
वर्ल्ड बुक फेयर 2020 सभी के लिए 11 बजे दिन से 8 बजे शाम तक खुलेगा. जिसमें स्कूल यूनिफार्म में बच्चों, सीनियर सिटीजन और दिव्यांगों को फ्री में एंट्री दी जाएगी जबकि अन्य लोगों को टिकट लेकर बुक फेयर में जाना होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें प्रगति मैदान पर वर्ल्ड बुक फेयर दूसरी बार लग रहा है जो कि 4 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक चलेगा. ये बुक फेयर प्रगति मैदान के 7 से 12 नंबर हॉल में लगाया जा रहा है. किताबों के इस मेले में देश विदेश से अतिथियों के शामिल होने की बात कही जा रही है. इस बुक फेयर में करीब 600 से अधिक exhibitors किताबों का मेला लगाएंगे जिसमें बांग्ला, इंग्लिश, गुजराती, हिंदी, मैथिली, मलयालम, पंजाबी, संस्कृत, सिंधी, तमिल, तेलुगू और उर्दू जैसे भाषाओं की किताबें होंगी.
चिल्ड्रन डेस्क भी होगा खास
विश्व पुस्तक मेले का चिल्ड्रेन पवेलियन हमेशा की तरह इस बार भी खास होगा। हॉल संख्या 7 में ही इस बार भी चिल्ड्रेन पवेलियन बनाया जाएगा। इसमें बच्चों के ज्ञान को बढ़ावा देने वाली पुस्तकों के अलावा, कई महत्वपूर्ण व आधुनिक गैजेट भी उपलब्ध होंगे। पिछले साल पुस्तक मेले में कई अनोखी ऑडियो, विडियो बुक्स भी पहुंची थीं।
मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगा टिकट
विश्व पुस्तक मेले का टिकट एनसीआर में पचास से अधिक मेट्रो स्टेशनों पर इस बार भी मिलेगा। बच्चों का टिकट 10 रुपये और व्यस्क टिकट 20 रुपये है। स्कूली छात्रों और सीनियर सिटिजन का प्रवेश नि:शुल्क होता है।
इन मेट्रो स्टेशनों पर ले सकेंगे टिकट
रेड लाइन- रिठाला, रोहिणी(वेस्ट), पीतमपुरा, नेताजी शुभाष प्लेस, इंद्रलोक, कश्मीरी गेट, दिलशाद गार्डेन
ग्रीन लाइन- मुंडका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, अशोक पार्क
ब्लू लाइन- द्वारका सेक्टर 21, द्वारका मोड़, जनकपुरी वेस्ट, कीर्ती नगर, राजेन्द्र प्लेस, राजीव चौक, प्रगति मैदान, आनंद विहार, वैशाली, नोएडा सेक्टर 18, नोएडा सिटी सेंटर
ऑरेंज लाइन- धौला कुंआ, आईजीआई एयर पोर्ट
यलो लाइन- हुडा सिटी सेंटर, एमजी रोड, साकेत, हौज खास, आईएनए, केन्द्रीय सचिवालय, नई दिल्ली, चांदनी चौक, विश्व विद्यालय, जीटीबी नगर, जहांगीरपुरी
वॉयलेट लाइन- बदरपुर बॉर्डर, सरिता विहार, नेहरू प्लेस, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, फरीदाबाद, एनएचपीसी चौक, मेवला महाराजपुर, सेक्टर 28, बड़खल मोड़, ओल्ड फरीदाबाद, नीलम चौक, अजरौंदा, बाटा चौक, एस्कॉर्ट मुजेसर.
राज्यसभा में 69 सीटें खाली हो रहीं इस साल, 4 पहले से ही हैं रिक्त; कुल 73 पर होगा चुनाव. भाजपा को 2018 और 2019 में कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव हारने के कारण इस साल द्विवार्षिक चुनाव में उच्च सदन में स्पष्ट बहुमत हासिल करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और महाराष्ट्र की सत्ता में आने के बाद कांग्रेस को राज्यसभा में अपनी कुछ सीटें बढ़ाने का मौका मिलेगा। राज्यसभा में इस साल कुल 69 सीटें रिक्त होंगी और चार सीटें पहले से ही रिक्त होने के कारण उच्च सदन में कुल 73 सीटों के लिए चुनाव होगा। सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों में 18 भाजपा के और 17 कांग्रेस के हैं। राज्यसभा सचिवालय के आंकड़ों के अनुसार इस साल सबसे पहले सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों में मनोनीत सदस्य केटीएस तुलसी हैं। वह अगले महीने 24 फरवरी को सेवानिवृत्त होंगे। इसके बाद दो और नौ अप्रैल को राज्यसभा में 15 राज्यों के 51 सदस्य सेवानिवृत्त होंगे। इनमें राजग के घटक दलों में 15 भाजपा के, तीन जदयू के और चार अन्नाद्रमुक के हैं। इसके अलावा राजग में शामिल नहीं होने के बावजूद सदन में सत्तापक्ष का साथ दे रहे बीजद के भी दो सदस्य अप्रैल में ही सेवानिवृत्त होंगे।
उधर, विपक्षी दलों में कांग्रेस के 13, तृणमूल कांग्रेस के चार और राकांपा के दो सदस्य अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। इसके बाद जून में पांच सीटें रिक्त होंगी। इनमें चार कर्नाटक और एक आंध्र प्रदेश से है। राज्यसभा की कुल 250 सीटों में से सत्तारूढ़ भाजपा के पास 83 और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के पास 46 सदस्य हैं। उच्च सदन में बहुमत के लिये 123 सदस्यों की जरूरत है।
भाजपा को 2018 और 2019 में कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव हारने के कारण इस साल द्विवार्षिक चुनाव में उच्च सदन में स्पष्ट बहुमत हासिल करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और महाराष्ट्र की सत्ता में आने के बाद कांग्रेस को राज्यसभा में अपनी कुछ सीटें बढ़ाने का मौका मिलेगा। जबकि भाजपा की पूरी उम्मीद उत्तर प्रदेश से है। राज्य में इस साल 10 सीटें रिक्त हो रही हैं।
अप्रैल में रिक्त हो रही 52 सीटों में सर्वाधिक सात महाराष्ट्र से, छह तमिलनाडु, पांच-पांच सीटें पश्चिम बंगाल और बिहार से, चार चार सीटें गुजरात और आंध्र प्रदेश से तथा तीन तीन सीटें राजस्थान, ओडिशा और मध्य प्रदेश से शामिल हैं। इन राज्यों की विधानसभा में दलीय स्थिति को देखते हुये भाजपा, जदयू एवं बीजद को राज्यसभा में अपनी सीटें बरकरार रखने का भरोसा है।
इसके इतर हरियाणा से खाली हो रही दोनों सीटों पर भाजपा की नजर है। इनमें दो अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे इनेलो के राम कुमार कश्यप पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके है। जबकि विधानसभा में बहुमत को देखते हुये भाजपा, कांग्रेस की कुमारी सैलजा की रिक्त हो रही सीट अपनी झोली में लेने की कोशिश करेगी। पश्चिम बंगाल विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस का बहुमत होने के कारण पार्टी को राज्यसभा में रिक्त हो रही अपनी चारों सीटें बरकरार रखने का भरोसा है। जबकि भाजपा, निर्दलीय सदस्य रीताब्रता बनर्जी की सीट वामदलों के पास जाने से रोकने की कोशिश करेगी।
इसी प्रकार तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक को रिक्त हो रही अपनी चार और द्रमुक को एक सीट पर कब्जा बरकरार रखने का भरोसा है। दोनों दलों की नजर माकपा की रिक्त हो रही एक सीट (टी के रंगराजन) पर टिकी होगी। भाजपा को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद राज्य की सत्ता से बाहर रहने के कारण राज्यसभा के चुनाव में झटका झेलना पड़ेगा। महाराष्ट्र की इस साल रिक्त हो रही सात सीटों में राजग के घटकदल आरपीआई के रामदास अठावले और अब विरोधी खेमे में शामिल शिवसेना की एक सीट (राजकुमार धूत) शामिल है। भाजपा की नजर राकांपा की रिक्त हो रही दो सीट (शरद पवार और माजिद मेमन) तथा कांग्रेस की एक सीट (हुसैन दलवई) पर थी लेकिन अब इन सीटों को अपने पाले में करने की राजग को उम्मीद नहीं है। इस बीच बिहार से खाली हो रही पांचों सीट सत्तारूढ़ जदयू भाजपा (हरिवंश, कहकशां परवीन, रामनाथ ठाकुर और सीपी ठाकुर एवं आर के सिन्हा) के पास ही रहने की उम्मीद है। जबकि झारखंड चुनाव हारने के बाद भाजपा को राज्य से सदस्य राजद के प्रेमचंद गुप्ता और निर्दलीय परिमल नाथवानी की सीट अपने पाले में करने की उम्मीद खत्म हो गयी है।
आंध्र प्रदेश में भी कांग्रेस को अपनी रिक्त हो रही दो सीट (सुब्बीरामी रेड्डी और मोहम्मद अली खान) तथा तेदेपा को एक सीट (थोटालक्ष्मी सीतारमण) बचाने का संकट होगा। पिछले साल लोकसभा चुनाव के साथ हुये विधानसभा चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद इन सीटों पर सत्तारूढ़ दल का स्वाभाविक दावा होगा। तेदेपा के छह में से चार सदस्यों ने लोकसभा चुनाच के बाद ही भाजपा का दामन थाम लिया था।
उच्च सदन में बहुमत की ओर बढ़ने के क्रम में भाजपा हिमाचल प्रदेश, मेघालय और मिजोरम की रिक्त हो रही एक एक सीट पर भी नजर रखे हुये है। इनमें हिमाचल प्रदेश से सेवानिवृत्त हो रही कांग्रेस की विप्लव ठाकुर की सीट राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के खाते में जाना तय है। अप्रैल में राज्यसभा का कार्यकाल पूरा कर रहे प्रमुख नेताओं में कांग्रेस के मधुसूदन मिस्त्री (गुजरात), मोतीलाल वोरा (छत्तीसगढ़) और दिग्विजय ंिसह (मध्य प्रदेश), भाजपा के विजय गोयल (राजस्थान) प्रभात झा (मध्य प्रदेश) और सत्यनारायण जाटिया (मध्य प्रदेश) तथा मनोनीत केटीएस तुलसी शामिल हैं। अप्रैल के बाद जून में पांच सीट (चार कर्नाटक और एक अरुणाचल प्रदेश) और नवंबर में 10 सीट (नौ उत्तर प्रदेश और एक उत्तराखंड) रिक्त होंगी। इनमें सपा के रामगोपाल यादव सहित पार्टी के चार अन्य सदस्य शामिल हैं। जबकि बसपा के दो और कांग्रेस के पीएल पूनिया तथा भाजपा के हरदीप सिंह पुरी के अलावा उत्तराखंड से कांग्रेस के राज बब्बर की सीट भी रिक्त होगी। दोनों राज्यों में सत्तारूढ़ भाजपा इनमें से कम से कम आठ सीटें अपने पाले में करने की कोशिश करेगी।
India strongly condemns vandalism at Gurdwara Nankana Sahib in Pak
General Soleimani should have been eliminated many years ago: Trump
Increase in tension has alarmed the world: India on Iranian general's killing
ED grills Chidambaram for 6 hrs in Air India deal case
Verbal spat between Babul Supriyo and Muslim student
Australian PM calls off India visit due to bush fires back home
In swipe at BJP, Kejriwal says party has 7 CM candidates for Delhi assembly polls
VB to probe dentist's charges against ex-CBI special director Asthana
Govt won't budge on CAA: Amit Shah
Kerala CM writes to 11 Chief Ministers on CAA
India has rich culture, heritage; why compare nation with Pak: Mamata asks PM
PM urges young scientists to "innovate, patent, produce and Prosper"
Iran warns of 'severe revenge' after US kills top general
Man commits suicide on metro's Yellow Line, services delayed
Kota deaths: Mayawati demands sacking of Rajasthan CM
India strongly condemns vandalism at Gurdwara Nankana
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें