ठंड लगने से रसोइया की मौत

समस्तीपुर जिला केशिवाजी नगर प्रखंड के दसौत पंचायत ग्राम दसौत टोले ब्रह्म देवता प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत जानो देवी पति स्वर्गीय रामनारायण पासवान आज सवेरे रसोईया को ठंड लगने से मृत्यु हो गई .


अपने पीछे 8 बच्चों को छोड़कर गई है बड़ा बेटा दयाराम पासवान मायाराम पासवान सीताराम पासवान बेटी रंजू कुमारी फूलों कुमारी सरस्वती कुमारी और माला कुमारी इनमें से दयाराम  रंजू कुमारी की शादी हो चुकी है बाकी सभी अविवाहित है गरीबी इतनी है कफन तक के कपड़े के लिए पैसा नहीं थे मौके पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ललित मलिक ने तत्काल ₹2000 की आर्थिक मदद की वही दसौत संकुल के समन्वयक नीलू कुमारी ने जाकर कहा अपने अस्तर एवं सरकारी स्तर से जो भी मदद होगी हर हाल में उनके बच्चे को मदद मिलेगा घर पर पहुंचकर सांत्वना देने वालों में पूर्व संकुल समन्वयक पारस नाथ माहाराज सुनीता कुमारी टोला सेवक अनिल मलिक घनश्याम माझी रसोईया झील की देवी वार्ड सदस्य खुशबू देवी पुरवा सनत महेश पासवान सहायक टीचर राम कल्याण मंडल इधर खबर को सुनकर पूर्व बी आर पी बालमुकुंद सिंह ने रसोईया की मौत पर दुख जताया है साथ ही जो भी मदद सरकारी स्तर पर हो सकता है दिलाने के काम करेंगे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी