अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दो दिवसीय यात्रा
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय दौरे पर आज भारत पहुंचेंगे। ट्रंप पहले अहमदाबाद पहुंचेंगे। इसके बाद वह सीधे मोटेरा स्टेडियम जाएंगे। वहीं नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों सहित दिल्ली के शाहीन बाग सहित जाफराबाद, करावल नगर और चांद बाग में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज 2 दिन के भारत दौरे के लिए अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। मोटेरा स्टेडियम में उनका 'नमस्ते ट्रंप' कार्यकम है। इसके बाद वो पत्नी मेलानिया के साथ आगरा रवाना हो जाएंगे, वहां ताज महल का दीदार करने के बाद वो आज ही दिल्ली आ जाएंगे।
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा। वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कीवी ने भारत को चौथे दिन सोमवार को 10 विकेट से मात दी। भारत के पहली पारी के 165 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने 348 रन बनाकर 183 रन की अहम बढ़त बनाई थी।
24 और 25 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में यातायात प्रभावित होने की आशंका है। रविवार को दिल्ली यातायात पुलिस ने इसके संबंध में ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की। इसमें कहा गया है, 'सुरक्षा कारणों के कारण, दिल्ली छावनी, दिल्ली-गुड़गांव रोड (NH 48), धौला कुआं, चाणक्यपुरी, एसपी मार्ग, आरएमएल गोल चक्कर और आस-पास के क्षेत्रों में 24 फरवरी की शाम के दौरान यातायात प्रभावित रहने की संभावना है।'
फरार गैंगस्टर रवि पुजारी को दक्षिण अफ्रीका में गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे अधिकारियों की एक टीम भारत ला रही है। इस टीम में कर्नाटक के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं। एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को बताया कि पुजारी कर्नाटक समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में दर्ज उगाही और हत्या सहित कई मामलों में वांछित था।
छेड़छाड़ के मामले में बाराबंकी जिला कारागार में बंद कैदी ने रविवार को बैरक में फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली।जिला कारागार अधीक्षक आरके जायसवाल के मुताबिक असंद्रा थाना क्षेत्र के जरगांवा निवासी जगदीश नारायण उर्फ पंडित (40) 8 सितंबर 2019 को छेड़छाड़ के मामले में जेल बंद किया गया था। उसे बैरक नंबर 9 में रखा गया था
कैदी ने जेल के शौचालय में फांसी लगाकर दी जान, छेड़छाड़ के आरोप में काट रहा था सजा
छत्तीसगढ़ में कोरिया के खड़गवां में सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी की मौत. 3 साल का मासूम गंभीर रूप से घायल जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी. जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल पहुंची विधायक अंबिका सिंह देव. डॉक्टरों से बच्चे की स्थिति की ली जानकारी. बाइक में सवार थे दंपत्ति ट्रेलर ने कुचला.
FPIs remain bullish on India; invest Rs 23,102 cr in Feb so far
India’s Quest for Energy Security
Congress leader Shatrughan Sinha denies he endorsed Pak Prez Alvi's concerns over Kashmir
Police fire teargas shells as anti-CAA protesters turn violent in Aligarh
I'm honoured to return to India: Ivanka Trump
President Trump's engagements in India
Clashes break out at anti-CAA protest in Jaffrabad
Ahmedabad gets ready to say ''Namaste'' to Trump
India looks forward to welcoming US President Trump: PM Modi
President hails judiciary for pursuing cherished goal of gender justice
Agra sports new look to welcome US President Donald Trump
Growing perception that Cong 'adrift'; party must resolve leadership issue for revival: Tharoor
Navy''s MiG-29K jet crashes off Goa coast, pilot ejects safely
Cong asks PM Modi if he would raise H-1B visa, restoration of GSP issues with Trump
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें