बच्चों ! परीक्षा की घड़ी आ गई
नई दिल्ली: दिल्ली के गार्गी कॉलेज की छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में दाखिल जनहित याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट आज सुनवाई करेगा। वहीं सेना में स्थाई कमीशन पाने से वंचित रह गयी महिला अधिकारियों के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट फैसला देगा।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त के बाद पार्टी नेता एक दूसरे को भी निशाने पर ले रहे हैं। कुछ दिन पहले पार्टी नेता और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा ने पी चिदंबरम के ट्वीट की आलोचना की थी वहीं अब कांग्रेस नेता अजय माकन ने केजरीवाल सरकार की तारीफ करने पर अपनी ही पार्टी के मिलिंद देवड़ा पर हमला किया है।
भारत ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस के बयान को आड़े हाथ लिया। उन्होंने यह बयान पाकिस्तान की अपनी यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए दिया था। कश्मीर मुद्दे में तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की संभावना को खारिज करते हुए भारत ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान के अवैध और जबरन कब्जे वाले क्षेत्रों को छुड़ाने जैसे मुद्दों पर ही ध्यान देने की जरूरत है।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे हुए रविवार देर शाम हुए हादसे ने हर किसी का दिल दहल उठा। वैन सवार आग का गोला बन चुके थे। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे थे। भीषण आग की चपेट में आई वैन सवार लोगों में किसी के भी बचने की उम्मीद वहां मौजूद हर कोई छोड़़ चुका था। एक घंटे तक कयास लगाता रहा कि कार में कितने लोग हो सकते थे। कोई चार तो कोई पांच बता रहा था।
दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए दो बार पानी भरना पड़ा। आग बुझने के बाद वैन के पास रेस्क्यू टीम पहुंची। अंदर देखकर उनके भी रोंगटे खड़े हो गए। कार के पीछे की सीट पर पांच लोग सवार थे। किसी तरह गेट तोड़कर उन्हें बाहर निकाला जाने लगा। शव इतनी बुरी तरह जल चुके थे कि पहचान पाना कठिन था। वैन में मांस के लोथड़े पड़े थे। शरीर के कुछ अंग गिर जा रहे थे। किसी तरह से पुलिस ने पांच लोगों के शव बाहर निकाले। ट्रक की टक्कर से आगे बैठे चालक और एक अन्य व्यक्ति का शव वैन में फंस चुका था। उन्हें निकालने के लिए कटर का इस्तेमाल किया गया।
बुरी तरह जले शवों में यह पहचान भी नहीं हो पा रही थी कि इसमें महिला कौन है और कौन पुरुष। सिर्फ हड्डियों का ढांचा ही बचा था। कार सवार कहां के थे, इसका भी पता नहीं चल पा रहा था। सिर्फ वैन के नंबर से अंकित बाजपेयी के नाम गाड़ी होने की शिनाख्त की जा सकी थी। एसपी विक्रांतवीर ने मौका मुआयना किया। उन्होंने बताया कि सात लोगों की मौत हुई है। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
सीएनजी और पेट्रोल दोनों में लगी आग
हादसे के बाद वैन के पेट्रोल और सीएमजी टैंक में आग लग गई थी। इससे आग ने विकराल रूप धारण कर दिया, जिसे बुझाने में एक घंटा लग गया। वैन पूरी तरह से जल गई थी। ट्रक का केबिन जल गया।
आगे का दाहिना टायर फटने से ट्रक में घुसी थी वैन
हादसे की मुख्य वजह वैन का टायर फटना बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार तेज रफ्तार थी। अचानक कार के आगे का दाहिना टायर फट गया। इससे वैन डिवाइडर से टकराकर सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी। सड़क में रिम रगड़ने से चिनगारी उठ रही थी, जिससे कार में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज हुई। इसके बाद ट्रक में भी आग लग गई। ट्रक चालक और खलासी मौका पाकर भाग निकले। पुलिस को पहुंचने में 15 से 20 मिनट लग गए। रेस्क्यू ऑपरेशन भी आधे घंटे बाद शुरू हो सका। इतने में कार सवार आग का गोला बन गए थे। आग की लपटों के आगे कोई नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। ट्रक का केबिन भी जल चुका था। गनीमत थी कि ट्रक के पिछले हिस्से में आग नहीं लगी वर्ना उसमें लदा सरसों का तेल स्थिति और बिगाड़ देता।
क्रेन से ट्रक हटवाया, लगा रहा लंबा जाम
क्षतिग्रस्त वाहनों के आगरा एक्सप्रेस-वे पर खड़े होने से ढाई घंटे तक भीषण जाम लगा रहा। आवागमन बाधित होने से एक्सप्रेस-वे की दोनों लेन पर वाहनों की दो किमी तक वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। ट्रक को क्रेन से हटवाकर यातायात चालू कराया जा सका।
बच्चों ! परीक्षा की घड़ी आ गई है। सीआईएससीई की आईसीएसई और आईएससी व सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। मंगलवार से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। परीक्षा से पहले आप अपना आत्मविश्वास बढ़ाएं और बिना घबराहट के धैर्य के साथ परीक्षा दें।
यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार कानपुर में हाईस्कूल के 53526 व इंटर के 53543 परीक्षार्थी हैं। 128 सेंटर पर परीक्षा होगी है। यह परीक्षा 16 सेक्टरों में बांटी गई है। 03 परीक्षा केंद्र संवेदनशील हैं। यहां स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा कराएंगे। इस परीक्षा में कई चीजें पहली बार हो रही हैं। कक्ष निरीक्षक के रूप में 10 हजार शिक्षकों को पहचान पत्र के लिए कार्ड दिए गए हैं।
कॉपियां रंगीन होंगी : पहली बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों की कॉपियों में कोड होगा और यह सिली हुई होंगी ताकि कोई पेज बाहर न निकाला जा सके। बी कॉपी हाईस्कूल व इंटर में अलग-अलग रंग की होगी।
हर पन्ने पर लिखें रोल नंबर: छात्र-छात्राओं को हर पन्ने पर उत्तर पुस्तिका का क्रमांक और अपना रोल नंबर लिखना होगा। कॉपी से किसी प्रकार की छेड़छाड़ की आशंका खत्म करने के लिए 2019 की परीक्षा से यह व्यवस्था लागू है।1800-180-5310 और 1800-180-5312 (सुबह 08 से शाम 08 बजे तक जिज्ञासाओं का समाधान ) यहां इतिहास, अंग्रेजी, जीव विज्ञान, गणित, हिंदी, नागरिक शास्त्र, संस्कृत, रसायन विज्ञान व भूगोल विषय के विशेषज्ञ मिलेंगे
यूपी बोर्ड परीक्षा को देखते हुए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करने के आदेश दिए गए हैं। परिवहन निगम ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि सुबह की पाली 08 से 11:15 बजे और दूसरी पाली सायं 02 से 05:15 बजे को देखते हुए पर्याप्त बसें संचालित की जाएं। बसों के संचालन में इस बात का खास ध्यान रखा जाए कि छात्र अपनी परीक्षा से पहले सेंटरों पर पहुंच सकें।
अपने साथ प्रवेश पत्र और रजिस्ट्रेशन कार्ड, आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र ले जाएं, ट्रांसपेरेंट ज्योमेट्री बॉक्स, पेन, पेंसिल, रबर, साधारण घड़ी साथ ले जाने की छूट होगी। संस्थागत परीक्षार्थी अपनी ड्रेस में आएं
जिस फ्लाईओवर का उद्घाटन हुआ, उसका एक्सीडेंट भी हुआ
वाराणसी। वाराणसी में आज ही उद्घाटन हुए लहतारा फ्लाईओवर पुल पर एक्सीडेंट हुआ है. एक फोर व्हीलर ने एक आटो को मारी टक्कर. सेल्फी लेने की होड़ में लोग नही दे रहे वाहन चलाने पर ध्यान.
गाजियाबाद नगर निगम बोर्ड की बैठक आज
गाजियाबाद : नगर निगम बोर्ड की बैठक आज. बैठक में कुल 22 प्रस्तावों पर होगी चर्चा. बोर्ड बैठक का विरोध कर रहे कई पार्षद हंगामा कर सकते हैं. इसके चलते नगरायुक्त के निर्देश पर सदन के भीतर और बाहर पुलिस मुस्तैद रहेगी. बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी. बोर्ड के समक्ष 1072 करोड़ की आय और 952 करोड़ के व्यय का पुनरीक्षित बजट भी पेश किया जाएगा.
देसी शराब से शादी की खुशियां मातम में तब्दील, 2 लोगों की मौत
संभल। शादी की खुशियां मातम में हुई तब्दील. 2 लोगों की मौत से गांव में पसरा मातम. शराब पीने के बाद 2 लोगों की हालत बिगड़ी. अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों ने तोड़ा दम. देशी शराब से मौत की जानकारी. थाना धनारी क्षेत्र के नगला चतुर्थभानपुर में आई थी बारात. मरने वालों में दोनों घराती.
सुपौल: नेपाल सीमावर्ती वीरपुर से कटिहार तक जुड़ा जाली नोट का खुलासा. भारतीय नोट छापने वाली मशीन सहित 34 हजार 900 के जाली नोट के साथ तीन गिरफ्तार. वीरपुर थाना क्षेत्र में एसडीपीओ ने दी जानकारी.
FPIs remain net buyers in first half of Feb, invest Rs 24,617 cr
Day after spat on NIA taking over Elgar case, Pawar-Maha CM share stage
Want to work with Centre for smooth governance of Delhi: Kejriwal
Modi-Shah not invincible: Raut on Delhi Assembly poll results
We remain firm on decisions on Art 370, CAA despite pressure: PM
NC decides to participate in J-K Panchayat polls, wants 'roadblocks' to be removed
Maha govt ''unnatural, unrealistic'': Nadda
Shaheen Bagh protesters yet to receive permission from Delhi Police to march to Shah's residence
PM launches, lays foundation of 50 projects worth Rs.1,254 cr
Sisodia, Jain, Hussain, Gahlot, Rai take oath as ministers of Delhi Cabinet
Arvind Kejriwal sworn in as Delhi chief minister
Trump's timely visit to India could open new period in bilateral ties: Verma
New videos of Jamia incident surface, police say they will be probed
Syed Ali Shah Geelani stable, condition improving: Doctors
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें