बीजेपी- आप के बीच वार पलटवार का दौर जारी

दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल से कुछ दूर हवा में फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक, वह आम आदमी पार्टी (आप) का सदस्य है। घटनास्थल से ही दबोचे गए आरोपी कपिल तस्वीर में पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और कालकाजी से उम्मीदवार आतिशी के साथ दिख रहा है। यह उस वक्त की तस्वीर है जब 2019 में उसने AAP की सदस्यता ली थी। हालांकि, आम आदमी पार्टी ने इस खुलासे को बीजेपी की 'डर्टी पॉलिटिक्स' करार दिया है।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को पूछताछ के दौरान कपिल के फोन से कई तस्वीरें मिली हैं जिनमें आप जॉइन करने से जुड़ी तस्वीर भी है। इन तस्वीरों में कपिल अपने पिता और कई अन्य लोगों के साथ आप की सदस्यता ले रहा है। क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव ने बताया, 'हमारी शुरुआती जांच में हमें कपिल के फोन से कुछ तस्वीरें मिली हैं, जिससे यह साबित हो जाता है और उसने खुद खुलासा किया है कि वह और उसके पिता ने एक साल पहले AAP जॉइन की थी। हमने उसे दो दिन की रिमांड पर लिया है।' नई इतना ही नहीं कपिल के पिता गजेंद्र सिंह गुर्जर भी आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं. क्राइम ब्रांच के मुताबिक, पूछताछ में कपिल गुर्जर ने बताया कि उसने और उसके पिता ने वर्ष 2019 के शुरुआती महीने में 'आप' की सदस्यता ली थी.
डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश देव ने कहा कि आरोपी कपिल गुर्जर ने अपने फोन से ये फोटो डिलीट कर दी थीं. इन फोटो को टैक टीम की मदद से रिकवर किया गया है. क्राइम ब्रांच ने उसके निवास स्थान पर रेड करके उनका फोन बरामद किया था.


क्राइम ब्रांच को कपिल गुर्जर के मोबाइल में कुछ फोटो मिले हैं जिससे ये अहम खुलासा हुआ है. इन तस्वीरों में आरोपी कपिल गुर्जर और उसके पिता गजेंद्र सिंह आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, आप नेता आतिशी के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं एक तस्वीर में कपिल के पिता गजेंद्र सिंह गुर्जर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के साथ नजर आ रहे हैं. ये तस्वीरें तकरीबन एक साल पहले की बताई जा रही हैं. इन तस्वीरें में कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेते नजर आ रहा है. उस वक्त कपिल और उसके पिता के साथ साथ कपिल के करीब एक दर्जन से ज्यादा साथियों ने आप पार्टी की सदस्यता ली थी. कपिल गुर्जर इस दौरान आप पार्टी ने दिग्गज नेताओं के साथ नजर आ रहे है. इस दौरान उसने बकायदा आम आदमी पार्टी की टोपी भी लगा रखा है


नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव को लेकर प्रचार का दौर जोरों पर है और बीजेपी- आप के बीच वार पलटवार का दौर जारी है। यहां पढ़ें आज के मुख्‍य समाचार और ताजा खबरें:

निर्भया के दोषियों को एक साथ फांसी दी जाए या अलग अलग इस विषय पर दिल्ली हाईकोर्ट आज अहम फैसला सुनाने वाला है। केंद्र सरकार की तरफ से दलील दी गई है कि दोषियों को अलग अलग भी फांसी दी जा सकती है।


कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी से जुड़ा है दिल्ली पुलिस के इस खुलासे के बाद आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने इस मामले पर सफाई देते हुए बीजेपी को आड़े हाथों लिया है।


भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबले सेडन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।


अभिषेक बच्चन ने देर रात फैमिली संग 44वां बर्थडे मनाया। पार्टी में पूरी बच्चन फैमिली दिखी लेकिन श्वेता नंदा इसमें मिसिंग रहीं...


भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने मंगलवार को अंडर-19 विश्व कप 2020 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 10 विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई। एक बार फिर वही खिलाड़ी स्टार बना।


उत्तर प्रदेश (मथुरा) : पुलिस ने सर्राफा लूट हत्या कांड में वांछित बदमाश को पकड़ा


मथुरा- पुलिस ने सर्राफा लूट हत्या कांड में वांछित 25 हजार रु  का इनामी बदमाश सुनील उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया है ।जिसके कब्जे से लूट का सामान और अवैध असलहा बरामद हुआ है।


छत्तीसगढ़ : पुलिया धसने से टैंकर पलटा, दो भागों में बटी पुलिया


झाबुआ के कल्याणपुरा पेटलावद मार्ग पर रायपुरिया से लगभग 5 किमी दूर सुबह 5:30 बजे एक पुलिया अचानक धंस गई. पुलिया धसने के कारण पुलिया से गुजर रहा टैंकर पलट गया. वहीं पुलिया टूट कर दो भागों में विभाजीत हो गई. रायपुरिया पुलिस ने दोनों और बैरिकेड लगाकर कल्याणपुरा पेटलावद मार्ग को किया बंद. 2 साल में यह पुलिया टूटने की दूसरी घटना है. वहीं हादसे का शिकार होने पर ट्रक ड्राइवर और क्लीनर बाल बाल बचे.


मध्य प्रदेश : तीन दिन से लापता युवक का रेलवे लाइन पर मिला शव


दतिया में तीन दिन से लापता युवक का रेलवे लाइन पर मिला शव. युवक की पहचान 28 वर्षीय अंशमान उर्फ अन्नू शर्मा डबरा के ग्राम चौमौ के रूप में हुई है. चिरुला थाना क्षेत्र के चितुवा रेलवे लाइन पर मिला शव. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. चिरुला पुलिस जांच में जुटी


भोपाल में आरएसएस कि बैठक का तीसरा दिन


संघ प्रमुख मोहन भागवत क्षेत्रीय, प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक. संगठनो के साल भर के कार्यों की करेंगे समीक्षा. आगामी कार्य योजनाओं पर करेंगे चर्चा. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, संगठन महामंत्री, प्रभात झा, कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व सीएम रमन सिंह समेत राष्‍ट्रीय पदाधिकारी, केंद्रीय मंत्री भी हो

बिहार-झारखंड (Bihar-Jharkhand) के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. आपको यहां बिहार-झारखंड से जुड़ी बड़ी खबरों की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. इसके अलावा देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए आप newsstate.com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.


रोहतासः बिक्रमगंज थाना इलाके में अपराधियों ने ट्रक लूटने के लिए चालक समेत दो लोगों को गोली मार दी. इस हमले में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि अन्य की मौत हो गई.


मोतिहारीः तुरकौलिया के मंझार गांव में अवैध देशी शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड हुआ है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया.


झारखंडः चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए वहां से लौटे मेडिकल के छह छात्रों की गढ़वा जिला अस्पताल में मंगलवार को जांच हुई. फिलहाल सभी स्वस्थ पाये गये हैं. जिला उपायुक्त हर्ष मंगला के निर्देश पर उठाए गए कदम के तहत चीन से लौटे सभी छह छात्रों की एहतियातन जांच की गई


तेजप्रताप यादव मंगलवार को रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के पेइंग वार्ड में भर्ती अपने पिता राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद से मिले और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. लालू चारा घोटाला मामले में न्यायिक हिरासत में हैं.


मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में दिल्ली की एक अदालत 11 फरवरी को दोपहर 2 बजे 19 दोषियों के खिलाफ फैसला सुनाएगी. अदालत ने 20 जनवरी को मामले में एनजीओ के मालिक ब्रजेश ठाकुर समेत 19 आरोपियों को दोषी ठहराया था.


यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार से देश के सबसे बड़े डिफेंस एक्सपो में भारत के साथ दुनिया भर के अत्याधुनिक हथियारों और तकनीक का रोमांचकारी संगम होगा। 40 देशों के रक्षामंत्री, सैन्य प्रमुख व विदेश मंत्री के साथ 54 देशों के डिप्लोमेट व सैन्य डेलीगेट इस अविस्मरणीय पल के साक्षी बनेंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सैन्य क्षेत्र में भारत के बढ़ते प्रभाव का असर इसी से समझा जा सकता है कि अमेरिका व स्वीडन समेत कई बड़े देश हमारे साथ रक्षा तकनीक भी साझा करने को उत्साहित हैं। देश के साथ दुनिया की नजरें भी 9 फरवरी तक लखनऊ में हो रहे डिफेंस एक्सपो पर टिकी रहेंगी



Mamata slams Adityanath for his 'goli vs boli' remark

Shaheen Bagh shooter Kapil Baisala AAP member: Police


Modi, Kejriwal not interested in jobs for youngsters: Rahul

Delhi needs govt that will not resort to appeasement but supports CAA: PM


Kejriwal sets deadline for BJP to declare CM candidate, debate him

Live streaming of court proceedings: SC says matter to be dealt by CJI on administrative side


AAP releases manifesto with plan for 24-hour markets, promises quality education, clean water

Muzaffarpur shelter home: Court reserves for Feb 11 order on quantum of sentence for convicts


Coronavirus outbreak: Air India to suspend Delhi-Hong Kong flights from Feb 8

Taranjt Singh Sandhu arrives in US as ambassador-designate, to present his credentials shortly

BJP leader seeks urgent hearing for removal of Shaheen Bagh protestors


Shaw makes Test comeback, Agarwal replaces Rohit for ODI series

LS adjourns till noon amid uproar


BJP committed to develop Delhi as 'Shanti Bagh', others want to turn it into Shaheen Bagh: Tiwari



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर