CAA को लेकर चल रहा प्रदर्शन हिंसक

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा का आज दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच आज विस्तृत बातचीत होगी। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में  उपद्रव ने सोमवार को खूनी रूप धारण कर लिया जिसमें एक पुलिस कॉन्सटेबल सहित चार लोगों की जान चले गई। कई जगहों पर अभी भी हालात तनावपूर्ण हैं। गृह मंत्रालय हालात पर नजर बनाए हुए है। 


आज उनका और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा। इसके बाद ट्रंप महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने राजघाट में उनकी समाधि पर जाएंगे। दोपहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की हैदराबाद हाउस में मुलाकात होगी। दोनों देशों के बीच समझौते होंगे और साझा बयान जारी किया जाएगा। 


दिल्ली के उत्तर-पूर्वी हिस्से में फैली हिंसा के बाद वहां के सभी सरकारी और निजी स्कूल मंगलवार को बंद रहेंगे। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह जानकारी दी। सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, 'दिल्ली में हिंसा प्रभावित नोर्थ ईस्ट जिले में कल स्कूलों की गृह परीक्षाएं नहीं होंगी और सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। 

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर चल रहा विरोध-प्रदर्शन सोमवार को हिंसक हो गया। ये हिंसा सीएए के विरोधी और समर्थकों के बीच हुई। इस हिंसा के दौरान एक शख्स की तस्वीर सामने आई। उसके हाथ में बंदूक थी और उसने फायर भी किया। दिल्ली पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है। उसका नाम शाहरुख बताया जा रहा है। राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर सोमवार को हिंसक झड़प हो गई। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर इलाकों में हुई झड़पों में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत हो गई। उनके अलावा 4 नागरिकों की भी मौत हो गई।



चीन से मंजूरी मिलने के बाद कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित उसके वुहान शहर के लिये भारत सैन्य परिवहन विमान से 26 फरवरी को राहत सामग्री भेजेगा और इसी विमान से वहां फंसे भारतीयों को वापस लाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विदेश मंत्रालय द्वारा सूचित किया गया है कि वुहान के लिए 26 फरवरी को वायुसेना के विमान की उड़ान की योजना है और वहां से भारतीयों को लेकर यह विमान 27 फरवरी को लौटेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक चीन ने अब भारतीय सैन्य परिवहन विमान को मंजूरी दे दी है। इससे पहले आधिकारिक सूत्रों ने कहा था कि पड़ोसी देश सी-17 सैन्य परिवहन विमान की उड़ान को मंजूरी देने में विलंब कर रहा है। इस विमान को 20 फरवरी को बीजिंग होकर वुहान जाना था। चीन ने हालांकि अन्य देशों को अपने यहां से नागरिकों को निकालने के लिए उड़ान की इजाजत दी थी। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जापान, युक्रेन और फ्रांस को 16 से 20 फरवरी के बीच उड़ानों के संचालन की इजाजत दी गई लेकिन भारत के अनुरोध को मंजूर नहीं किया गया। चीनी दूतावास के एक प्रवक्ता ने संपर्क किये जाने पर कहा था कि भारतीय विमान को वुहान पहुंचने कि इजाजत देने में जानबूझ कर कोई देरी नहीं की गई। यह विमान अपने साथ भारी मात्रा में चिकित्सा सामग्री लेकर जाएगा और वहां से भारतीयों को लेकर लौटेगा।


 उप मुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री सुशील कुमार मोदी 13वीं वार द्वितीय पाली में बजट प्रस्तुत करेंगे। इस वर्ष पहली बार बिहरा में ग्रीन बजट भी पेश होगा जो कि मूल बजट का ही पार्ट होगा। अगले वित्तीय वर्ष के बजट में किसान व खेती, ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर जोर दिए जाने की उम्मीद है। बेहतर वित्तीय प्रवंधन के कराण पिछले वर्ष 2019-20 में करीब 10 गुना वृद्धि के साथ बजट का आकार 2.501 लाख करोड़ का रहा था। जहकि इस वर्ष पुन: इसमें 10 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है। पूरा वार्षिक बजट पारित करने की परंपरा एनडीए ने शुरू की
सोमवार को उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 2005 में एनडीए सरकार के गठन के बाद लेखानुदार की जगह 31 मार्च से पूर्व पूरे साल का बजट पारित करने की परंपरा शुरू की गई। उसके पहले मार्च के पहले चार महीने के लिए और फिर जुलाई के साल में शेष आठ महीने के लिए लेखानुदान पारित कराया जाता था। परिणामत: एक ही खर्च के लिए 2-2 बार विधानमंडल की अनुमति लेनी पड़ती थी। 


सुशील मोदी ने कहा कि बजट बनाने की प्रिक्रिया के लोकतांत्रिकरण के लिए 2006 में शुरू की गई 'बजट पूर्व परिचर्चा' की परिपाटी के तहत इस साल भी 9 अलग-अलग क्षेत्रों के करीब 900 लोगों के साथ बजट पूर्व विमर्श किया गया। इसमें शामिल लोगों के सुझाव संकलित किए गए। इसके अलावा समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कर ऑनलाइन सुझाव भी आमंत्रित कर आम लोगों को बजट निर्माण में सहभागी बनाया गया।


जौनपुर में ठंड सर्द हवाओं और बारिश से मौसम हुआ सुहाना. सुबह से हो रही लगातार झमाझम बारिश. किसानों के चेहरे खिले. मौमस ने ली अचानक करवट.


मथुरा में प्रतिबंधित आर्मी एरिया में देर रात पकड़ा गया संदिग्ध. सैन्य अफसर के बंगले में घुसने का कर रहा था प्रयास. संदिग्ध के पास से मिला गूंगे बहरे का अपील प्रमाण पत्र. पुलिस और खुफिया एजेंसियां जांच में जुटी. थाना सदर बाजार इलाके के आर्मी एरिया का मामला


मध्य प्रदेश के धार के खलघाट के समीप ग्राम शाला मे कबाडी के कारखाने में अज्ञात कारणो के चलते बीती रात भिषण आग लग गई. जिससे कारखाने में रखे लाखों रुपये का सामना जलकर खाक हो गया. आस पास के रहवासियों ने आग देखते ही भुजाने का प्रयास किया लेकीन देखते ही देखते आग काफी फैल चुकी थी जिसकी सूचना तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. जिसके बाद धामनोद, कसरावद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.


Trump, wife try spinning ''charkha'' at Sabarmati Ashram

Trump, Modi embark on 22-km-long roadshow in Ahmedabad


Shaheen Bagh protests: Court-appointed interlocutors file report in sealed cover in SC

US President Donald Trump lands in Delhi for main leg of India visit


Head constable killed during clashes over CAA in northeast Delhi: police

Former PM Manmohan Singh, Cong leaders to skip President's banquet in Trump's honour


Trump visit: Traffic in parts of Delhi to be affected due to security measures

Northeast Delhi violence: 5 metro stations on Pink Line closed


Protesters torch two houses, fire tender at Jaffrabad and Maujpur

Prez Trump visits Taj Mahal, says America loves India


Prez Trump arrives in Agra to a boisterous welcome

Relations with India hold special place for US; Modi "exceptional" leader: Trump


Indo-US relationship no longer just another partnership: Modi


LG, HM to restore law and order


Sunni Board to build mosque, hospital on 5-acre Ayodhya site

Trump, wife try spinning ''charkha'' at Sabarmati Ashram


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी