डेढ़ लाख सरकारी कर्मचारियों का आज कार्य बहिष्कार
कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले की आज पहली बरसी है। आज ही के दिन आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर आईईडी हमला किया था जिसमें करीब 40 से भी ज्यादा भारतीय जवान शहीद हो गए थे। आज पूरा देश एक बार फिर से उन वीर जवानों को याद कर रहा है। वैसे तो 14 फरवरी को प्रेम दिवस यानि वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है लेकिन पिछले साल आतंकियों ने इस दिन को अपने नापाक इरादों को पूरा करने के लिए चुना। जब देश के अधिकांश शहरों में लोग अपनी दिनचर्या में मशगूल थे और कई जगह प्रेमी जोड़े वैलेंटाइन डे मना रहे थे तो तभी एक ऐसी खबर आई जिससे सारा देश सन्न रह गया। 'तुम्हारे शौर्य के गीत, कर्कश शोर में खोये नहीं, गर्व इतना था कि हम देर तक रोये नहीं'
Times Now Summit 2020 के दूसरे और अंतिम दिन गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली चुनाव में मिली हार का जिक्र करते हुए कहा कि यह बात सही है कि इस बार हम चूक गए। लेकिन हमने कभी विचारधार से समझौता नहीं किया। शाहीन बाग के बारे में कहा कि विरोध करने का हक है लेकिन सवाल यह है कि विरोध कैसे होना चाहिए।
'बोली और गोली गलत तो डंडे मारना भी सही नहीं, कांग्रेस के दोहरेपन से ऐतराज'क्या देश के पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम मुसलमानों को भड़का रहे हैं। क्या कांग्रेस को लगता है कि सीएए, एनपीआर और एनआरसी के मुद्दे पर छिटका हुआ मुस्लिम समाज कांग्रेस के साथ आ सकता है। क्या उन्हें भारत की न्यायपालिका में ऐताबार नहीं है। मुंबई के मशहूर डब्बावाला एक फिर से सुर्खियों में हैं। चर्चा है कि महाराष्ट्र सरकार उनके लिए मुंबई के डब्बावाला के लिए आवास का निर्माण करने जा रही है। महाराष्ट्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत डब्बावाला को आवास प्रदान करने जा रही है। राज्य सरकार ने गुरुवार को ये जानकारी दी।
देहरादून। उत्तराखंड के डेढ़ लाख सरकारी कर्मचारियों का आज कार्य बहिष्कार. जनरल, ओबीसी संवर्ग के सभी कर्मचारी कल रहेंगे कार्य बहिष्कार पर. प्रमोशन से रोक हटाने और प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने को लेकर कर्मचारियों की मांग. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद भी सरकार प्रमोशन में आरक्षण के मामले में अभी तक नहीं ले पाई है कोई फैसला. प्रदेश के डेढ़ लाख कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से सरकारी विभागों में लोगों को होगी कार्यों में दिक्कतें.
जौनपुर। जंघई रेलवे स्टेशन से मछलीेशहर रोड पर फाटक के पास उस समय हड़कम्प मच गया. जब बगल के खुले नाले में पल्सर सवार दो लोग समा गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा हो रहा है. अगल-बगल के देखने वालों ने शोर मचाते हुए दोनों बाइक सवार को बाहर निकाल कर जान बचाई। फाटक बंद होने के दौरान बाईक सवार युवक अपने चाचा के साथ जंघई से घर छाछो, मछलीेशहर जा रहे थे.
ग्रेटर नोएडा। फर्जी वेबसाइट बनाकर टूर ट्रैवल के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का एसटीएफ ने किया भंडाफोड़. दो हज़ार लोगो से कर चुके हैं करोड़ों की ठगी. पुलिस ने एक युवती समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार. टूर एन्ड ट्रैवल पैकेज के नाम पर लोगों से करते थे धोखाधड़ी. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 9 मोबाइल, दो लैपटॉप, 8 डेबिट कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं. यूपी एसटीएफ ओर बीटा 2 थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार.
शाहजहांपुर। बीएसएफ का जवान मणिपुर के इंफाल में हुआ शहीद. थाना खुटार के सौंफ़री गांव के रहने वाले थे हवलदार राम नहोरे. जवान की मौत से परिवार में मचा कोहराम. 4 दिन पहले ही घर से छुट्टियां बिताकर कर ड्यूटी पर वापस गया था जवान. पार्थिव शरीर गांव पहुँचा. कुछ देर पहले पूरे सैनिक सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार.
बागपत। कांशीराम कालोनी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी आग. आग लगने से दो लड़कियों के दहेज का सारा सामान जलकर राख. करीब 5 लाख से ज्यादा का हुआ नुकसान. सूचना के बाद मौके पर नही पहुँची दमकल की टीम. कालोनीवासियों ने आग पर खुद पाया काबू. कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के मलकपुर रोड कांसीराम कालोनी की घटना.
भोपाल। आज रात्रिकालीन सफाई कार्य के दौरान ड्रीम भोपाल ग्रीन भोपाल की टीम के सदस्यों ने सभी सफाई कर्मियों के पास जाकर उन्हें फूल व डेटॉल भेंट कर उनके साथ वेलेंटाइन डे मनाया.
Internet services snapped in Kashmir after rumours surrounding Geelani's health
SC refuses PIL seeking CBI probe into 'molestation' of Gargi students, asks petitioner to move HC
Bhim Army chief calls for Bharat Bandh on Feb 23
LPG price hike: Rahul reminds BJP of its own protest
Three injured in blast in Lucknow court premises
Mamata not invited, TMC to boycott E-W Metro inauguration
PM's letter of appreciation to AI crew, Health officials involved in Wuhan evacuation
BJP leaders shouldn't have uttered 'goli maro', 'Indo-Pak match': Shah
Bookie Sanjiv Chawla produced before Delhi court in match fixing scandal
Govt renames two prominent institutes after Sushma Swaraj on eve of birth anniversary
8-phase panchayat bypolls in J-K to begin from March 5
SC directs parties to upload on website details of pending criminal cases against candidates
Efficacy of Pak's decision to send Hafiz to jail remains to be seen: Govt sources
SC rejects Nirbhaya convict Vinay's request to peruse recommendation for rejection of mercy plea
No CM, political leaders from other states will be invited for Kejriwal's oath ceremony: Gopal Rai
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें