इंटेलिजेंस ब्यूरो के अफसर को चाकुओं से गोद कर मारा

नई दिल्ली: दिल्ली में हुई हिंसा में अभी तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल भी है। पुलिस हिंसा के मामले में 106 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है। इस बीच उत्‍तर-पूर्वी दिल्‍ली में हुई हिंसा के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह ने यहां के बाशिंदों को आश्‍वस्‍त करने का प्रयास किया कि पुलिस बिना किसी धार्मिक या जातिगत भेदभाव के लोगों को सुरक्षा प्रदान कर रही है।। रविवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाके नफरत की आग में जल उठे। रविवार के पहले तो जो लोग कांधे से कांधा मिलाकर चलते थे उनके मन में अविश्वास की एक ऐसी चिंगारी को सुलगाया गया कि देखते ही देखते जाफरबाद, मौजपुर, चांद बाग, कर्दमुपरी, ब्रह्मपुरी करावल नगर भजनपुरा जैसे इलाके हिंसा की चपेट में आ गए। नफरत की आग में अब तक 38 लोग अलग अलग अस्पतालों में झुलस कर जान गंवा बैठे और सैकड़ों लोग इलाज करा रहे हैं।


गृह मंत्री ने दिल्‍ली में हिंसा से उपजे हालात का जायजा लेने के लिए गुरुवार को एक बैठक भी बुलाई, जिसमें गृह सचिव अजय कुमार भल्‍ला, दिल्‍ली के पुलिस आयुक्‍त अमूलय पटनायक और विशेष आयुक्‍त (कानून एवं व्‍यवस्‍था) एसएन श्रीवास्‍तव भी मौजूद थे। बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया कि गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्‍ली वासियों से अपील की है कि वे किसी भी तरह के अफवाहों पर यकीन न करें
गृह मंत्री ने दिल्‍लीवासियों को किया आश्‍वस्‍त, 'अफवाहों में न पड़ें', 


इस समय टीम इंडिया जिस एक प्रारूप में सबसे बेहतर नजर आ रही है, वो है क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप यानी टी20 क्रिकेट। न्यूजीलैंड के घर में उनको पांच मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद इस प्रारूप में टीम के हौसले बुलंद हैं। वहीं इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए सभी टीमें अभी से तैयारी में जुटी हुई हैं। ऐसे में आईसीसी की टी20 रैंकिंग की हर ताजा अपडेट भी काफी मायने रखती है।  आईसीसी ने जारी की ताजा टी20 रैंकिंग, ऐसा है भारतीय खिलाड़ियों का हाल


अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और फर्स्‍ट लेडी मेलानिया ट्रंप भारत दौरे के बाद अपने देश लौट गए हैं, लेकिन वे अपने साथ यहां की जो यादें ले गए हैं, उसे समय-समय पर सोश्‍ल मीडिया के जरिये साझा कर यह जाहिर कर रहे हैं कि भारत में उनका जो स्‍वागत-सत्‍कार हुआ, उसे वे कभी भूल नहीं पाएंगे। 

दिल्‍ली के उत्‍तर-पूर्वी इलाके में सीएए को लेकर दो समूहों के बीच झड़प के बाद भड़की हिंसा पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इस बीच गीतकार जावेद अख्तर ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते दिल्‍ली पुलिस के रवैये पर सवाल उठाए हैं। अख्‍तर की यह प्रतिक्रिया आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन की दुकान सील किए जाने के बाद आई है

बिहार : सेफ जवान ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, हुई मौतबांका में बाईक से सेफ जबान हरिशंकर प्रसाद पाठक जो सिवान के रहने बाले थे की खड़े ट्रक में टक्कर मारने से मौत हो गई. इसके बाद उन्हें आनन फानन में बांका सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौके पर अस्पताल में बांका एसपी अरविंद गुप्ता पहुंचे, उन्होंने इस घटना पर दुख  व्यक्त किया.


दिल्ली हिंसा में मारे गए इंटेलिजेंस ब्यूरो के अफसर अंकित शर्मा (Ankit Sharma) की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में एक बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी मिली है कि अंकित को एक-दो बार नहीं बल्कि कई बार चाकुओं से गोद कर मारा गया. गन शॉट इंजरी नहीं मिली है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कई बार चाकुओं से गोदकर मारे जाने की खबर है.उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले में भड़की हिंसा (Delhi Violence) में बेमौत मारे गए भारतीय खुफिया एजेंसी के सुरक्षा सहायक की हत्या के मामले में कई सनसनीखेज खुलासे सामने आए हैं. पता चला है कि अंकित शर्मा (Ankit Sharma) घटना वाले दिन घर से बाहर निकले तो उपद्रवियों को शांत कराने के लिए थे.
देखते-देखते वे खुद ही भीड़ के बीच 'पीड़ित' के बतौर बुरी तरह फंस गए. उन्होंने भीड़ को चीख-चीख कर बताया कि, वो हिंसक भीड़ में शामिल लोगों के पड़ोसी और काफी पहले से परिचित हैं. इसके बाद भी मौत का नंगा नाच करने पर उतारू भीड़ ने बेबस-बेकसूर अंकित पर रहम नहीं खाया उसे मौत के घाट उतार दिया. पहले खबर मिली थी कि अंकित को गोली मारी गई है. लेकिन अब पोस्टमॉर्टम में एक अहम खुलासा हुआ है. जिसके मुताबिक अंकित को चाकुओं से गोदकर मारा गया.
ताहिर हुसैन पर लगा आरोप
वहीं अंकित शर्मा की हत्या में आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन की संदिग्ध भूमिका मानी जा रही है. ताहिर पर अंकित की हत्या का आरोप लग रहे हैं. वहीं आप पार्षद ने एक वीडियो जारी करते हुए इस मामले पर अपनी सफाई दी है. आपको बता दें कि भारी विरोध के बाद गुरुवार शाम को आम आदमी पार्टी ने मोहम्मद ताहिर हुसैन को पार्टी से सस्पेंड कर दिया.


धार में डिप्टी कलेक्टर प्रताप सिंह चौहान के बोलेरो को रोककर की मारपीट. गाड़ी रोककर ड्राइवर और एक अन्य कर्मचारी से की मारपीट. भोपाल से मीटिंग में शामिल होकर वापस धार लौट रहे थे डिप्टी कलेक्टर, जीप से आए 5 बदमाशों ने की वारदात. इंदौर अहमदाबाद फोरलेन पर ग्राम लेबड़ के पास की घटना. सादलपुर थाना पुलिस जांच में जुटी.


जौनपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ग्राम प्रधान ने आग लगा कर जान दे दी. मीरगंज थाना क्षेत्र के करियांव गांव की ग्राम प्रधान रीना सोनी 34 वर्ष पत्नी रविशंकर सोनी ने आग लगा कर जान दे दी. पुलिस मौके पर पहुंची, जांच में जुटी.


उधर गाजियाबाद के मोदीनगर के भोजपुर थाना क्षेत्र मछरी कट के पास देर रात शादी समारोह से लौट रहे स्कूटी सवार परिवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में पिता व पुत्री की मौत हो गई. पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.


वहीं दूसरी तरफ दो बाइकों की भीषण भिड़ंत हो गई. दोनों बाइक चालकों की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई. मृतक परिषदीय विद्यालय में अध्यापक था. दूसरा एमआर के पद पर कार्यरत था. अध्यापक बलबीर यादव चरखारी तहसील के प्राथमिक विद्यालय कुढार में तैनात थे. यह घटना चरखारी कोतवाली के मदारन देवी मोड़ की है. बिहारीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन इलाज के दौरान दोनों चालकों ने दम तोड़ दिया.


सहारनपुर में दिल्ली देहरादून हाईवे पर मोहंड के पास गुरुवार को ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर हो गई. हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवरों की मौके पर ही मौत हो गई. हाईवे के बीच हुई घटना की वजह से दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भारी जाम लग गया. रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों के परिजनों को खबर मिलते ही घरों में कोहराम मच गया. परिजनों का रोने-बिलखने से बुरा हाल है. इस भीषण हादसा में दो घरों के चिराग बुझ गए. 


सपा नेता आजम खान को सीतापुर जेल में किया शिफ्ट. साथ में बेटे और पत्नी भी. रामपुर जेल से सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया.


तहसील चिन्यालीसौड़ अन्तर्गत स्थान नैरीगांव के आस-पास में एक वाहन गिरा. जिसमें सवार व्यक्ति की अस्पताल लाते हुए मौत. उत्तरकाशी की ओर आ रहा था वाहन.


संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ग्राम प्रधान ने आग लगा कर दी जान. मीरगंज थाना क्षेत्र के करियांव गांव की ग्राम प्रधान रीना सोनी 34 वर्ष पत्नी रविशंकर सोनी ने आग लगा कर जान दे दी. पुलिस मौके पर पहुच जांच मे जुटी.


मोदी नगर के भोजपुर थाना क्षेत्र मछरी कट के पास देर रात शादी समारोह से लौट रहे स्कूटी सवार परिवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर. हादसे में पिता व पुत्री की मौत हो गई. पत्नी गंभीर रूप से घायल अस्पताल में


बिहार : सेफ जवान ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, हुई मौतबांका में बाईक से सेफ जबान हरिशंकर प्रसाद पाठक जो सिवान के रहने बाले थे की खड़े ट्रक में टक्कर मारने से मौत हो गई. इसके बाद उन्हें आनन फानन में बांका सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौके पर अस्पताल में बांका एसपी अरविंद गुप्ता पहुंचे, उन्होंने इस घटना पर दुख  व्यक्त किया.


 


Delhi violence: Cong leaders meet Prez, demand Amit Shah's resignation over 'abdication of duty'

Sonia Gandhi-led Cong delegation meets Kovind over Delhi violence


BJP using Savarkar as shield for neo-nationalism politics:Sena

Raghav Chadha likely to be DJB vice-chairman


Cong, AAP politicising violence in Delhi: BJP

Pink Floyd's Roger Waters recites poem by activist Aamir Aziz, calls CAA 'fascist, racist'


CAA violence: HC allows Centre's impleadment in PIL for FIRs over hate speech by 3 BJP leaders

Delhi riots toll climbs to 38 as violence ebbs but doesn't subside

TDP chief Chandrababu Naidu taken into preventive custody at Visakhapatnam airport amid protests by YSRC

Delhi Police forms two SITs to probe northeast Delhi violence; cases transferred to crime branch
India slams OIC statement over Delhi violence, says it's inaccurate, misleading

BJP responsible for Delhi violence, does politics by 'spreading hatred': Akhilesh


CBSE to conduct fresh exams for students who failed to appear for exams due to Delhi violence

AAP councillor denies involvement in killing of IB staffer


Delhi violence: Cong leaders meet Prez, demand Amit Shah's resignation over 'abdication of duty'

Sonia Gandhi-led Cong delegation meets Kovind over Delhi violence


BJP using Savarkar as shield for neo-nationalism politics:Sena


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर