केजरीवाल सरकार ने भारत विरोधी नारे लगाने और नफरत भड़काने के आरोप में घिरे कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मंजूरी दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में 297 किलोमीटर लंबे बुंदेलखण्‍ड एक्सप्रेस-वे का शनिवार को शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वह आज प्रयागराज का भी दौरा करेंगे। वहीं दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। इस हिंसा में मौत का आंकड़ा 42 हो गया है। ​


 भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमें क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल स्टेडियम में आमने-सामने हैं। आज दूसरे टेस्ट का पहला दिन है। भारत की अगुवाई विराट कोहली कर रहे हैं जबकि न्यूजीलैंड की कमान केन विलियमसन के हाथों में है। 


जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्‍मघाती आतंकी हमला मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी सफलता मिली है। एनआईए ने इस मामले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शाकिर बशीर मागरे को गिरफ्तार किया है, जो इस आतंकी संगठन का ओवरग्राउंड वर्कर है।



भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि आगामी एशिया कप दुबई में होगा जिससे भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में भाग लेने का मार्ग प्रशस्त हो गया। सितंबर (2020) में प्रस्तावित एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को सौपी गयी है लेकिन बीसीसीआई ने यह स्पष्ट कर दिया कि भारतीय टीम सुरक्षा चिंताओं के कारण पड़ोसी देश की यात्रा नहीं कर पाएगी। इसलिये टूर्नामेंट को दुबई में स्थानांतरित कर दिया गया।



दिल्ली हिंसा में जिन लोगों की संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है उन्हें शनिवार दोपहर से केजरीवाल सरकार 25 हजार रुपए मुआवजा देगी। शेष राशि दो से तीन दिनों के अंदर चेक से दी जाएगी। दिल्ली सरकार का कहना है कि लोक निर्माण विभाग को यह जिम्मेदारी दी गई है। सीएम केजरीवाल का कहना है कि पहली प्राथमिकता उन लोगों तक मदद पहुंचाने की है जो हिंसा में अपना सबकुछ खो बैठे थे। 


दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने शुक्रवार को भारत विरोधी नारे लगाने और नफरत भड़काने के आरोप में घिरे कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। दिल्ली सरकार ने एक साल से अधिक समय तक मुकदमा चलाने की फाइल अटका कर रखी थी। जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार पर वर्ष 2016 में जेएनयू परिसर में लगे भारत विरोधी नारे और नफरत फैलाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने सालभर पहले आरोपत्र दाखिल किया था। कन्हैया कुमार पर देशद्रोह समेत 8 धाराएं लगाई गई हैं। यह फाइल आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन के पास थी, जिनके पास दिल्ली सरकार में गृह विभाग भी है। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'यह निर्णय पूरी तरह से गृह विभाग के अभियोजन पक्ष द्वारा लिया गया जिसने मामले का विश्लेषण किया।' उन्होंने कहा कि गृह विभाग ने इस मामले पर कानूनी विशेषज्ञों की राय भी ली थी और आखिरकार, सभी पहलुओं को देखने के बाद गृह विभाग के अभियोजन पक्ष ने आगे बढ़ दिया। अधिकारी ने कहा कि कानूनी टीम के निर्णय लेने में कोई हस्तक्षेप नहीं था। अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, 'मुख्यमंत्री कार्यालय या कोई अन्य विभाग कानूनी टीम के निर्णय लेने में हस्तक्षेप नहीं करता है।' बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने पिछले साल 18 सितंबर को दिल्ली सरकार से एक महीने के अंदर कन्हैया और अन्य के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देने पर फैसला लेने को कहा था। अदालत ने कहा था कि देरी के कारण अदालत का समय बर्बाद हुआ है क्योंकि आरोप पत्र दायर किए जाने के बाद भी मामला बार-बार सूचीबद्ध और स्थगित किया जा रहा है। गौरतलब है कि जेएनयू के पूर्व छात्र कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य सहित अन्य के खिलाफ आरोप है कि नौ फरवरी 2016 को जेएनयू परिसर में हुए कार्यक्रम में इन्होंने एक जुलूस की अगुवाई की और देशद्रोही नारे लगाए।



365.25 दिन में सूरज का चक्कर लगाती है धरती
साल में 365 दिन होते हैं और हर गुजरते दिन के साथ साल का एक एक दिन कम होता जाता है, लेकिन 29 फरवरी साल का एक ऐसा दिन है जो 4 साल में एक बार ही आ पाता है। दरअसल इसकी भी एक वजह है। पृथ्वी को सूर्य का एक चक्कर लगाने में 365.25 दिन लगते हैं। अब एक चौथाई दिन यानी छह घंटे का दिन तो हो नहीं सकता इसलिए चार साल के छह छह घंटों को जोड़कर 24 घंटे का एक दिन फरवरी के महीने में जोड़ दिया जाता है। 
जिस साल में फरवरी 29 दिन की होती है उसे लीप वर्ष कहा जाता है और 29 फरवरी को लीप दिवस कहा जाता है।इसलिए भी खास है 29 फरवरी
29 फरवरी का खगोलीय इतिहास दिलचस्प है, लेकिन इस दिन जन्म लेने वालों को हर साल जन्मदिन न मना पाने का मलाल सालता रहता है। उनकी उम्र तो हर साल बढ़ती जाती है, लेकिन जन्मदिन तो वह हर चार साल में एक ही बार मना पाते हें। क्या


 मुस्लिम आरक्षण पर महाराष्ट्र में सियासी सरगर्मी, पूर्व सीएम देंवेंद्र फडणवीस ने कहा, संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का प्रावधान नहीं है। शिवसेना स्पष्ट करे कि क्या वह संविधान के खिलाफ जाकर इसे मंजूरी देगी।
 
महा विकास आघाड़ी सरकार के मंत्री द्वारा मुस्लिमों को शिक्षा व नौकरी में पांच फीसदी आरक्षण देने की बात पर भाजपा ने शिवसेना पर निशाना साधा है। पूर्व सीएम देंवेंद्र फडणवीस ने कहा, संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का प्रावधान नहीं है। शिवसेना स्पष्ट करे कि क्या वह संविधान के खिलाफ जाकर इसे मंजूरी देगी।


विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा, मुस्लिमों को आरक्षण असांविधानिक है और इसका असर ओबीसी एवं मराठा आरक्षण पर होगा। शिवेसना को इस पर जवाब देना चाहिए। उसे बताना होगा कि शिवसेना ने सत्ता हासिल करने के लिए अपनी विचारधारा के साथ साथ और किस-किस चीज का समझौता किया है। 


उन्होंने कहा, बाबा साहेब आंबेडकर द्वारा बनाए संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का प्रावधान नहीं है। मुस्लिमों को सामान्य श्रेणी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 10 फीसदी में ही कोटा दिया जा सकता है।
यह शिवसेना को फंसाने की कोशिश : अठावले
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, मुस्लिम आरक्षण का कार्ड खेलकर कांग्रेस और एनसीपी शिवसेना को फंसा रहे हैं। शिवसेना पहले धर्म आधारित आरक्षण का विरोध करती रही है। अब शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को महा विकास आघाड़ी का साथ छोड़ देना चाहिए और वापस भाजपा के साथ आ जाना चाहिए। हालांकि उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आरपीआई (ए) महाराष्ट्र में मुस्लिमों को 5 फीसदी आरक्षण का विरोध नहीं करती है।



SC holds as illegal lawyers' strike on every Saturday in 3 Uttarakhand districts


'Bumper Hour': Indian batting's test against New Zealand's short ball tactic


PM hails talent of Indian scientists on National Science Day


Nirhaya case: Death row convict Pawan Gupta files curative plea in SC


Mar-May period likely to be warmer than normal: IMD


Please don't preach us 'rajdharma'; your record is full of twists & turns: BJP to Sonia
CBIvsCBI: There was clinching evidence against Rakesh Asthana, ex-investigating officer


India's GDP growth slips to 4.7 pc in December quarter


4 more deaths recorded at GTB Hospital, Delhi violence toll 42 now


Delhi Police officers meet imams and maulavis, assure them of safety


SC grants anticipatory bail till Mar 6 to Hardik Patel in Patidar stir case


Opposition inciting riots over CAA: Amit Shah


S N Shrivastava given additional charge of Delhi police commissioner


SC to hear plea for transferring rape case against Swami Chinmayanand to Delhi court


Strict vigil in violence-hit areas of northeast Delhi


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी