लखनऊ में 5 से 8 फरवरी के बीच आयोजित होने वाले 11वें डिफेंस एक्सपो इंडिया-2020

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार अब आखिरी चरण में है। एक तरफ जहां बीजेपी महा संपर्क अभियान के तहत डोर टू डोर कैंपेन करने वाली है तो आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कई रैलियां करने वाले हैं। दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी रैली है। 


 लखनऊ में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिफेंस एक्सपो-2020 के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की. 5 फरवरी को लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिफेंस एक्सपो-2020 का उद्घाटन करेंगे.
डिफेंस एक्सपो पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि डिफेंस एक्सपो 2020 एक अंतरराष्ट्रीय इवेंट होगा. यह अब तक का यह सबसे बड़ा एक्सो इंवेट होगा. प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले कई लोग भी सामने आ रहे हैं. उनके साथ एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे. हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश एयरो मैनुफैक्चरिंग और डिफेंस उत्पादों की बिक्री की सबसे अच्छी जगह बने.
राजनाथ सिंह ने कहा कि राज्य और केंद्र के अधिकारी इस इवेंट को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं. 200 एकड़ से बड़ी जमीन पर एक्सपो इवेंट आयोजित किया जाएगा. 900 से ज्यादा लोगों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी के लिए आवेदन किया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया है.


लखनऊ में 5 से 8 फरवरी के बीच आयोजित होने वाले 11वें डिफेंस एक्सपो इंडिया-2020 की थीम 'भारत: उभरता हुआ रक्षा विनिर्माण केंद्र' रखा गया है.
इस डिफेंस सेक्टर में तेजी से उभरते उत्तर प्रदेश में आयोजित होने जा रहे इस डिफेंस मेले में दुनियाभर के अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इससे पहले लखनऊ में एरो इंडिया शो होने वाला था, लेकिन राजनीतिक विरोध के चलते इसे रद्द कर गया था.
 


बैठक के बाद पत्रकारों संग प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजनाथ ने कहा कि वृंदावन योजना के सेक्टर 15 में 200 एकड़ क्षेत्रफल के अलावा गोमती रिवर फ्रंट पर आयोजित होने वाली हथियारों की प्रदर्शनी देश ही नहीं बल्कि दुनिया का भव्य आयोजन साबित होगा। एक्सपो के लिये अब तक 925 कंपनियो ने रजिस्ट्रेशन कराया है जिसमें 150 विदेशी कंपनियां शामिल हैं।


रक्षा मंत्री ने कहा कि डिफेंस एक्सपो 2020 एक अंतरराष्ट्रीय इवेंट होगा। यह अब तक का यह सबसे बड़ा एक्सो इंवेट होगा। प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले कई लोग भी सामने आ रहे हैं। उनके साथ एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे। हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश एयरो मैनुफैक्चरिंग और डिफेंस उत्पादों की बिक्री की सबसे अच्छी जगह बने।


राजनाथ सिंह ने कहा कि राज्य और केंद्र के अधिकारी इस इवेंट को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं। 200 एकड़ से बड़ी जमीन पर एक्सपो इवेंट आयोजित किया जाएगा। 900 से ज्यादा लोगों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी के लिए आवेदन किया है।  इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया है। लखनऊ में 5 से 8 फरवरी के बीच आयोजित होने वाले 11वें डिफेंस एक्सपो इंडिया-2020 की थीम 'भारत: उभरता हुआ रक्षा विनिर्माण केंद्र' रखा गया है।


चीन में फैले कोरोना वायरस के प्रकोप में मदद के लिए एक कपल भी सामने आया है। दोनों मेडिकल टीम के साथ जुड़े हैं और वापस आने के बाद ही शादी का वादा किया है।


महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का कहना है कि अगर बांग्लादेशी घुसपैठिए स्वेच्छा से भारत नहीं छोड़ते हैं तो उन्हें एमएनएस अपने स्टाइल में बाहर कर देगी।


चार महीने का बच्चा मोहम्मद जहान हर रोज शाहीन बाग में प्रदर्शन में शामिल होने अपनी मां के साथ आता था। लोग उसे खूब प्यार करते थे गालों पर तिरंगा बनाते थे, लेकिन अफसोस है कि वो अब इस दुनिया में नहीं रहा। शाहीन बाग प्रदर्शन में रोज मां के साथ आता था 4 महीने का जहान, सर्दी की चपेट में आने हुई मौत


कोरोनावायरस के चलते पूरी दुनिया त्राहिमाम कर रही है। इसी बीच अध्ययन में ये बात सामने आई है कि कोरोना वायरस का जनक चमगादड़ के होने की आशंका है।


[बिहार के मोतिहारी में बगैर अनुमति के निकला प्रतिमा विसर्जन जुलूस.बिना अनुमति के विगत तेरह दिनों से सीएए के खिलाफ हो रहा है धरना प्रदर्शन. बीती रात विसर्जन जुलूस और धरनार्थियों के बीच झड़प होने की भी खबर है. जिसके बाद तनापूर्ण स्थिति बन गई बाद में पुलिस ने संभाला मोर्चा. वहीं सदर अनुमंडल प्रशासन मामले के लिपापोती में जुटा.


 मध्य प्रदेश के डिंडौरी में- सगे भाई ने की भाई की हत्या.सोमवार कात सगे भाई ने दूसरे भाई को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट,कारण का अभीतक नहीं हो सका खुलासा. वारदात के बाद आरोपी फरार,पुलिस मौके पर, कोतवाली थाना के शांति नगर की घटना.
:
Important events of 04 February


1628- शाहजहां को आगरा का सम्राट घोषित किया गया था.


1783- इटली के कैलब्रिया में 4 फरवरी को इतना विनाशकारी भूकंप आया, जिसमें करीब 50 हजार लोगों की जान चली गई.


1797- इक्वाडोर की राजधानी क्वीटो में 4 फरवरी को भीषण भूकंप आया, जिसमें करीब 41 हजार लोगों की मौत हो गई.


1881- लोकमान्‍य तिलक के संपादन में दैनिक समाचार पत्र 'केसरी' का पहला अंक में आया था.


1920- 4 फरवरी लंदन और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहली विमान सेवा की शुरुआत हुई.


1922- भारत के स्वतंत्रता आंदोलन समय हुआ चौरीचौरा काण्ड हुआ.


1944- भारत की सातवीं आर्मी बर्मा पर जपान ने हमला किया था.


1948- RSS ने रिज़र्व बैंक की राष्ट्रीयता पर बैन लगा दिया.


1948- श्रीलंका ब्रिटिश शासन से स्वतंत्र हुआ.


1953- भारत पाकितान के बीच कश्मीर के मुद्दे पर पहली बार बात हुई थी.


1990- एर्नाकुलम को भारत का सबसे पहला शिक्षित राज्य घोषित किया था.


1998- अफगानिस्तान में 4 फरवरी को भीषण भूकंप आया जिसमें करीब 4 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई.


2004- दुनिया को बदलने वाली सोशलनेटवर्किंग साइट फेसबुक को मार्क ज़ुकेरबर्ग ने लांच किया था.


2009- बाबा रामदेव को उनकी सेवाओं के लिए इंडियन अकादमी ऑफ एक्यूप्रेशर विज्ञान के द्धारा लाइव टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्ममानित किया गया.


2014- सत्या नडेला को दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के नए सीईओ नियुक्त किया गया.


04 फरवरी को जन्मे व्यक्ति – Born on 04 February


सोवियत संघ के राष्ट्रपति क्लिमेंट बोरोशिलोव का 4 फरवरी, 1881 को जन्म हुआ था.
मशहूर स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एम.ए.अय्यंगार का 4 फरवरी 1891 को जन्म हुआ था.
1909 में बल्लेबाज़ और भारतीय अंपायर का विदर्भा में जन्म हुआ था.
1922 में मशहूर शास्त्रीय गायक पंडित भीमसेन जोशी का जन्म हुआ था.
1924 में भारत के नवें उपराष्ट्रपति कोचेरिल रमन नारायण का जन्म हुआ था.
1938 में देश के मशहूर कथक कलाकार बिरजू महाराज का जन्‍म हुआ था.
1974 में भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का जन्‍म हुआ था.
भारत के प्रसिद्द गायक संदीप आचार्य का 4 फरवरी, 1984 को जन्म हुआ था.
04 फरवरी को हुए निधन – Died on 04 February


34 में भारत के देशभक्त मधुसूदन दास का निधन हुआ था.
भोपाल रियाासत के आखिरी नवाब हमीदुल्लाह खान का भी 4 फरवरी, 2002 को निधन हो गया.
1974 में प्रसिद्ध गणितज्ञ सत्येन्द्र नाथ बोस का निधन हुआ था.
2001 में क्रिकेटर पंकज रॉय का निधन हुआ था.



NIA to quiz former J-K MLA for links with Hizbul Mujahideen commander


RS again adjourned till 2 pm amid protests against CAA,NPR


BJP serves show cause notice to Hegde for swipe at Mahatma Gandhi


Anti-CAA protests in Shaheen Bagh, Jamia, Seelampur not coincidental,  designed to harm harmony: PM


Not much difference between anarchist and terrorist: Prakash Javadekar to Kejriwal


AAP likely to release their manifesto on Tuesday



Modi govt has failed 'miserably' to create jobs: Rahul Gandhi


Anti-CAA protests: UP Police arrests 108 PFI members in four days


Sabarimala: SC says it will frame questions relating to discrimination of women in religious places


Plea by 11 Independent candidates against nomination rejection: HC seeks EC, Centre stand


Unidentified miscreants open fire at Jamia Millia Islamia


Chinmayanand granted bail in sexual abuse case


BJP leadership 'upset' with Hegde, asks him to take 'remedial' measures


NIA to quiz former J-K MLA for links with Hizbul Mujahideen commander


RS again adjourned till 2 pm amid protests against CAA,NPR


BJP serves show cause notice to Hegde for swipe at Mahatma Gandhi


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी