सऊदी अड्डे पर यमन के विद्रोहियों का हमला;
नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल आज तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। रामलीला मैदान में उनके साथ 6 मंत्री भी शपथ लेंगे। वहीं पीएम मोदी रविवार को अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर होंगे जहां वो 30 से ज्यादा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। दिल्ली की सत्ता में भारी बहुमत से वापसी करने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) को उम्मीद है कि रविवार को यहां के रामलीला मैदान में होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह में एक लाख लोग पहुंचेंगे। केजरीवाल रविवार को सुबह 10 बजे शपथ ग्रहण करेंगे।
सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस सीजन 13 के विनर बन गए हैं। सिद्धार्थ शुक्ला ने 140 दिन तक चले इस सीजन की ट्रॉफी और 50 लाख रुपए की प्राइज मनी जीत ली है। वहीं, असीम रियाज शो के रनर अप रहे। विनर का फैसला लाइव वोटिंग के जरिए हुआ।
पीएम मोदी संडे को वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं, और इस दौरान वह तीस से ऊपर परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले जंगमबाड़ी मठ में आयोजित समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री वहां श्री सिद्धान्त सिखवानी ग्रंथ का विमोचन करने के साथ ही ग्रंथ का मोबाइल एप्प जारी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरे में पीएम मोदी बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) के 430 बेड के सुपर स्पेशलिटी गवर्नमेंट हॉस्पीटल समेत करीब 30 से ज्याद परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
इसके साथ ही, पीएम मोदी आज आईआरसीटीसी के काशी महाकाल एक्सप्रेस को वीडियो लिंक के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री पंडित दीन दयाल उपाध्याय मेमोरिय सेंटर में 63 फीट लंबी पंडित दीन दयाल प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पिछले करीब छह साल में उनका यह 22वां दौरा है। पीएम मोदी साढ़े 6 घंटे अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे। सुबह 10.15 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे और शाम 4.45 बजे दिल्ली लौट जाएंगे। पीएमओ की ओर से मिनट-टु-मिनट प्रोटोकॉल जारी कर दिया गया है। इस दौरान पीएम मोदी तीन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री का बड़ा लालपुर स्थित हस्तकला संकुल, पड़ाव पर स्थित दीनदयाल संग्रहालय और जंगमबाड़ी मठ में चल रहे वीरशैव कुंभ में जाने का कार्यक्रम है।
पीएम मोदी के आगमन से पहले सीएम ने परखी तैयारियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पूर्व शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनारस पहुंचे। उन्होंने पड़ाव (चंदौली) में पंडित दीनदयाल उपाध्याय संग्रहालय और बड़ालालपुर स्थित हस्तकला संकुल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। पड़ाव में 28 मिनट तक रहकर सभी कार्यक्रमों की बिंदुवार जानकारी ली।
वहां से निकलते वक्त बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि एकात्म मानववाद के प्रेरणा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को भाजपा सरकार पूरा कर रही है। प्रधानमंत्री साढ़े पांच साल के कार्यकाल में जनता की आकांक्षाओं को काफी हद तक पूरा किया। कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की विशालकाय प्रतिमा का अनावरण करेंगे। साथ ही काशी क्षेत्र से जुड़ी 1200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। कहा कि सरकार विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति गंभीर है।
सऊदी अड्डे पर यमन के विद्रोहियों का हमला; एक व्यक्ति की मौत, 21 घायल सऊदी अड्डे पर यमन के विद्रोहियों का हमला; एक व्यक्ति की मौत, 21 घायल. सऊदी पर हमले के लिए हुती विद्रोहियों ने तैनात किए 10 ड्रोन सऊदी पर हमले के लिए हुती विद्रोहियों ने तैनात किए 10 ड्रोन
यमन के बागियों ने सऊदी में दागी मिसाइल, निशाने पर था एक प्लांट यमन के बागियों ने सऊदी में दागी मिसाइल, निशाने पर था एक प्लांट
यमनी विद्रोहियों का सऊदी अरब पर ड्रोन हमला, सेना ने एक को मार गिराया यमनी विद्रोहियों का सऊदी अरब पर ड्रोन हमला, सेना ने एक को मार गिराया
सऊदी अरब की नेतृत्ववाली सेना द्वारा किये गये हवाई हमले में कम से कम 32 लोग मारे गए हैं। यमन के विद्रोही समूह द्वारा संचालित अल मासिरा न्यूज चैनल ने शनिवार को यह जानकारी दी।
चैनल ने बताया कि यमन के उत्तरी प्रांत अल-जावफ में आज सऊदी अरब की नेतृत्ववाली सेना ने हवाई हमला किया, जिसमें कम से कम 32 लोग मारे गए। चैनल के अनुसार मारे गए लोग दुर्घनाग्रस्त लड़ाकू विमान टोनार्डो को देखने के लिए इकट्ठा हुए थे। इसी दौरान सऊदी अरब की नेतृत्ववाली सेना ने हवाई हमला किया, जिसके कारण ये लोग मारे गये। अल मासिरा चैनल ने बताया कि टोनार्डो सऊदी की गठबंधन वाली सेना का लड़ाकू विमान था, जिसे हौती विद्रोहियों ने मिसाइल से शुक्रवार को मार गिराया था।
J&K leader Shah Faesal slapped with PSA
India rejects Turkish President Erdogan's comments on Kashmir.
Day after spat on NIA taking over Elgar case, Pawar-Maha CM share stage
Kejriwal calls ministers-designate for dinner ahead of swearing-in, to discuss development roadmap
Blanket labelling of dissent as anti-national hurts ethos of democracy: Justice Chandrachud
Defamation case: Delhi court imposes Rs 5000 cost on Tharoor for not appearing before it
Supreme Court order on AGR dues: Das says will discuss internally if any issues arise out of it
Jeep, man on Pune airport's runway force early takeoff of AI plane; fuselage damaged
50 people responsible for "Delhi nirman" to share stage with Kejriwal in his oath-taking event
Trump says it's honour that FB ranked him no. 1 and PM Modi no. 2
Pak violates ceasefire in J&K's Kathua
4 cops hurt as anti-CAA protest by Muslims turns violent in Chennai
PM chairs CSIR Society meet, urges scientists to focus on real-time social issues
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें