सीएए के बाद पीएम का पहला पूर्वोत्तर दौरा

बोडो समझौता के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आसाम जा रहे हैं। इन सबके बीच भारत-श्रीलंका के बीच रिश्ते को नई पहचान देने के लिए वहां के पीएम भारत के चार दिन के दौरे पर आने वाले हैं।  सरकार को अंदेशा था कि ट्रस्ट में महंत को शामिल करने से विवाद हो सकता है। 
​पीएम नरेंद्र मोदी आज असम के दौरे पर जाने वाले हैं। यह दौरा कई मायनों में खास है। पहली बात तो ये है कि सीएए के बाद पीएम का पहला पूर्वोत्तर दौरा है इसके साथ ही बोडो समझौते के बाद राज्य में खुशी का माहौल है।


सीबीआई ने दिल्ली सचिवालय में तैनात एक अधिकारी को 2 लाख रुपये के कथित रिश्वत केस में गिरफ्तार किया है। यह अधिकारी मनीष सिसोदिया का ओएसडी बताया जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी आज बोडो समझौते को लेकर कोकराझार में होने वाले समारोह में शिरकत करेंगे. इस मौके पर मोदी बोडो समझौते के बारे में लोगों को संबोधित भी करेंगे. समझौते पर 27 जनवरी, 2020 को नई दिल्‍ली में हस्‍ताक्षर किए गए थे. कोकराझार में प्रधानमंत्री के स्वागत की बड़ी तैयारियां की गई हैं. बोडो शांति समझौते के स्वागत में असम के लोगों ने कोकराझार जिले में लाखों दिए जलाकर अपनी खुशी का इजहार किया. देश में Citizenship Amendment Act लागू होने और एनआरसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह पहली बार है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसी नॉर्थ-ईस्ट के किसी राज्य का दौरा कर रहे हैं.
ऐसे में यह देखना भी अहम होगा कि उनके इस दौरे पर राज्य से कैसी प्रतिक्रियाएं आती हैं, क्योंकि पूर्वोत्तर में एनआरसी और सीएए को लेकर काफी नाराजगी उभर कर सामने आई थी. हालांकि आज कोकराझार में पीएम के स्वागत में लोगों ने दीप जलाकर अपनी खुशी जाहिर की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए लोग पारंपरिक ड्रेस में पलकें बिछाए नजर आए. 


असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा है कि बोडो शांति समझौता असम के विकास की दिशा में मददगार साबित होगा. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का इस समझौते के लिए राज्य के लोगों की ओर से आभार जताया. वहीं सोनोवाल ने कांग्रेस की आलोचना को उसकी हताशा का प्रतीक बताया.

असम के मुख्यमंत्री ने समारोह की पूर्व संध्या पर एक टीवी चैनल से खास बात की. सोनोवाल ने कहा कि वे शांति समझौते को अमल में लाने के लिए पीएम और गृह मंत्री का आभार भी जताया हैं. मुख्यमंत्री के मुताबिक 'ये कदम उठा कर मोदी ने पूर्वोत्तर का उत्थान किया है.


पीएम और गृह मंत्री दोनों ने इस मुद्दे को गंभीरता के साथ लिया, यही वजह है कि समाधान सामने आ सका. ये आसान काम नहीं था. पचास साल से विभिन्न सरकारें असम में राज करती रहीं लेकिन किसी ने भी यह कदम नहीं उठाया जो अब उठाया गया. यह ऐतिहासिक लम्हा है. अगर पूर्वोत्तर विकास करेगा तो पूरा देश विकास करेगा.'

मोदी ने 26 जनवरी को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपील की थी कि जो भी हिंसा के मार्ग पर हैं वे मुख्यधारा में लौट आयें और अपने हथियार डाल दें। मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के बीच एक शिखर बैठक पिछले साल दिसंबर में गुवाहाटी में होनी थी लेकिन सीएए विरोधी प्रदर्शनों के चलते उसे रद्द कर दिया गया था. मोदी को हाल में गुवाहाटी में सम्पन्न 'खेलो इंडिया' खेलों के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया था लेकिन वह उसमें शामिल नहीं हुए.


RTI आवेदन के साथ अब 10 की जगह देने होंगे 100 रुपएRTI आवेदन के साथ अब 10 की जगह देने होंगे 100 रुपए. मप्र में आरटीआई के तहत जानकारी मांगना अब महंगा होगा. राज्य सूचना प्रकोष्ठ ने शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव किया तैयार. विधि विभाग को परीक्षण के लिए भेजा. सरकार 10 गुना शुल्क बढ़ा रही है. अभी आरटीआई के तहत आवेदन के साथ 10 रुपए का शुल्क देना पड़ता है. प्रति पेज शुल्क दो रुपए ही रखा जाएगा. पिछले सालों में आरटीआई से जानकारी लेने का चलन तेजी से बढ़ा. लोग छोटी-छोटी जानकारियों के लिए आवेदन लगा रहे हैं. इसके चलते विभिन्न विभागों में कामकाज भी
 ऐसा होना लाजिमी भी था। दर्शकों को सेना के टैंकों में बैठने का मौका जो मिला था। उस पर लगी गन से निशाना साधते हुए फोटो खिंचाने का अवसर उन्हें कोई सपना पूरे होने जैसा लग रहा था। ब्रम्होस मिसाइल, एंटी सेटेलाइट मिसाइल, बोफोर्स व आकाश मिसाइल केसाथ इतनी करीब से रूबरू होने का मौका मिलते ही लोगों के चेहरे खिल उठे।
बात हो रही है डिफेंस एक्सपो में लगे स्टेटिक डिस्प्ले एरिया की। जहां ब्रम्होस, आकाश, शक्ति, एंटी सबमरीन रॉकेट लॉन्चर, मिसाइल डिफ्यूजर जैसे सैन्य उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। चूंकि, एयरफोर्स व आर्मी के लाइव शो में सिर्फ पासधारकों के लिए ही प्रवेश था। इसलिए दर्शकों केलिए मुख्य आकर्षण का केंद्र स्टेटिक डिस्प्ले एरिया रहा। जहां वह अत्याधुनिक सैन्य उपकरणों के साथ तस्वीरें खिंचा सकते थे। दर्शकों ने सेल्फी जोन में जांबाज जवानों के साथ फोटो खिंचवाई। साथ ही सेना के  बंकरों को भी देखा। उनकी जीवनशैली से रूबरू हुए और उनसे बातचीत भी की। दर्शकों ने जवानों व कमांडों के कटआउट के साथ भी फोटो खिंचवाई। डिस्प्ले एरिया की शुरुआत में ही आकाश मिसाइल सिस्टम लगा हुआ है। हरे व सफेद रंग की ये मिसाइलें दूर से ही दर्शकों को आकर्षित कर रही थीं। इतना ही नहीं ये मिसाइलें मूव भी कर रही थीं, जिससे आकर्षण दोगना हो गया। लोगों ने इस मूविंग मिसाइल केवीडियो भी बनाए और फेसबुक लाइव पर अपने दोस्तों के साथ साझा भी किया।


नौसेना के जाबाजों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, कभी जहाज से कूदे तो कभी पानी में संभाला मोर्चा,ताकत वतन की हमसे है, इंसान के हम रखवाले...डिफेंस एक्सपो में अभ्यास के दौरान गरजा 'भीष्म'. स्टेटिक डिस्प्ले एरिया में सबसे ज्यादा भीड़ अर्जुन टैंक केपास रही। लोगों ने यहां टैंक पर चढ़कर व उसकेअंदर बैठकर टैंक चलाने की अनुभूति महसूस की। फोटो भी खिंचवाई। टैंक में लगी गन को भी लोगों ने छूकर देखा, जो किसी रोमांच से कम नहीं था।


 


 


All five polling stations in Shaheen Bagh put under 'critical category': Delhi CEO

Train services affected on Blue Line due to OHE wire issue


Shaheen Bagh shooter admitted during probe he had joined AAP: Ranjan

PM Modi defends NPR, says updating it will help give benefits of govt schemes to poor


UK court clears extradition of Dawood's aide Jabir Moti to US

Street protests, arson against legislature's decisions road to Anarchy: Modi


Seven, including 3 children, dead in carpet factory gas leak

No one in BJP worthy of becoming CM of Delhi: Kejriwal


RBI has many other tools to revive growth, not just interest rates: Das

RBI revises upwards retail inflation projection to 6.5 pc for Jan-Mar qtr of this fiscal


Sena slams BJP over Ram temple trust announcement before Delhi Polls

RBI keeps benchmark interest rate unchanged at 5.15 pc.


Ten defectors who helped BJP gain power rewarded with Cabinet Berth

SC begins hearing to decide if it can refer question of law to larger bench in review jurisdiction


Nirbhaya case: SC to hear on Friday Centre's appeal challenging HC verdict on hanging of convicts

All five polling stations in Shaheen Bagh put under 'critical category': Delhi CEO


Train services affected on Blue Line due to OHE wire issue

Shaheen Bagh shooter admitted during probe he had joined AAP: Ranjan


PM Modi defends NPR, says updating it will help give benefits of govt schemes to poor

UK court clears extradition of Dawood's aide Jabir Moti to US


Street protests, arson against legislature's decisions road to Anarchy: Modi


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी