सीतारमण पेश कर सकतीं हैं 'फील गुड' बजट

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज केंद्रीय बजट पेश करेंगी। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली चुनाव के लिए राजनीतिक दलों का चुनाव-प्रचार जोर-शोर पर है। सीएए के खिलाफ भी प्रदर्शन जारी है। वहीं कोरोना वायरस से जूझ रहे वुहान, चीन से 324 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विशेष विमान दिल्ली पहुंच गया है। कोरोना वायरस से चीन में अब तक 259 लोगों की मौत हो गई है। 11,791 मामलों की पुष्टि हुई है। कठिन आर्थिक हालातों के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना दूसरा बजट पेश करेंगी। बजट में संतुलन कायम रखना वित्त मंत्री के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगा।कठिन आर्थिक परिस्थितियों के बीच आज सीतारमण पेश कर सकतीं हैं 'फील गुड' बजट
कोरोनावायरस के कहर से चीन में आपातकाल सी स्थिति पैदा हो गई है। भारत ने भी अपने नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें एयर इंडिया के विशेष विमान से 


कोर्ट ने निर्भया के दोषियों की एक फरवरी को होने वाली फांसी की सजा पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने अनिश्चितकाल के लिए फांसी की सजा टाल दी है।  
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खौफ से चीन सहित कई मुल्क भारी अलर्ट पर हैं वहीं भारत में इसको लेकर खासी एहतियात बरती जा रही है और चीन से संबधित यात्रियों से और उनके साथ रहने वालों की सघन जांच की जा रही है ताकि उन्हें बचाने के साथ इस खतरनाक बीमारी से बचाया जा सके। राजस्थान में भी इसे लेकर अलर्ट है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य ने बताया कि चीन से राजस्थान आने वाले सभी लोगों की समुचित पहचान करने और पुलिस विभाग के सहयोग से विभिन्न होटलों में ठहरे यात्रियों में से चीन के यात्रियों की जानकारी प्राप्त कर उनकी स्वास्थ्य जांच करवाने के निर्देश दिये गए हैं.
उन्होंने बताया कि राजस्थान में जनवरी महीने में चीन से 18 लोग आये। इनमें से प्रारंभिक लक्षणों वाले दो लोगों की जांच करवायी गयी। इन लोगों में से जयपुर में अस्पताल में अलग वार्ड में भर्ती एक रोगी की जांच रिपोर्ट नकारात्मक आयी और दूसरे के ब्लड सैंपल पुणे की प्रयोगशाला में भिजवाये गये हैं। ये दोनों संदिग्ध रोगी भी स्वस्थ हैं।
वहीं केरला की रहने वाली कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज के सह यात्रियों को उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। बताया जा रहा है कि एक चीनी महिला और भरतपुर की एक भारतीय उस महिला के पास बैठी थी जो अब कोरोना वायरस के लिए सकारात्मक पाई गई थी। Coronavirus: वुहान से भारतीयों यात्रियों का पहला जत्था रवाना मुख्य बातेंचीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की तादाद 213 तक पहुंची, इसमें हो सकता है इजाफाभारतीय नागरिकों को एयर इंडिया के विशेष विमान से एयरलिफ्ट करा रही है सरकारचीन में कोरोना के कुल 9,692 मामलों की पुष्टि, 5,806 मामले हुबेई प्रांत के   
नई दिल्ली: चीन में इस समय कोरोना वायरस का कहर जारी है इस वायरस की वजह से वहां मरने वालों की संख्या 213 तक पहुंच गई है। इस बीच 324 भारतीयों को एयर इंडिया के विशेष विमान से दिल्ली लाया गया है।  विश्व के तमाम देशों के नागरिक चीन से अपने-अपने देशों को लौट रहे हैं। भारत ने भी अपने नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें एयरलिफ्ट कराने का फैसला किया था। भारतीय नागरिकों के पहले बैच को वापस लाने के लिए एअर इंडिया का 423 सीटों वाला बी747 विमान शुक्रवार दोपहर को दिल्ली से वुहान हवाईअड्डे के लिए रवाना हुआ. विमान में पहले बैच के सभी यात्री सवार हो चुके हैं और देर रात तक विमान के भारत पहुंचने की संभावना है। इन यात्रियों को भारतीय सेना द्वारा गुरुग्राम के मानेसर में बनाए गए विशेष केंद्र में  रखा जाएगा। यहां दो सप्ताह तक कुशल चिकित्सकों और सहायक कर्मियों की एक टीम द्वारा किसी संक्रमण को लेकर नजर रखेगी।  इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सभी की पहले जांच की जाएगी और उसके बाद उन्हें मानेसर शिफ्ट किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय के पांच डॉक्टर और एक परा-चिकित्सक विमान में सवार हैं और करीब 400 भारतीय लोगों के विमान में सवार होने की खबर है। एयर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अश्वनी लोहानी ने शुक्रवार को बताया, ‘विमान में कोई सेवा नहीं दी जाएगी। जो भी खाद्य पदार्थ होंगे वह सीट पॉकेट में रखे होंगे। चालक दल के सदस्यों और यात्रियों के बीच कोई संपर्क भी नहीं होगा।’
इस विमान में चालक दल और यात्रियों के लिए विशेष मास्क का इंतजाम किया गया है। खबरों की मानें तो हुबई प्रांत में रहने वाले करीब 600 लोगों ने देश लौटने के लिए संपर्क किया था। हुबई ही वह प्रांत हैं जहां कोरोना वायरस सबसे ज्यादा फैला हुआ है और यहां करीब 204 लोगों की मौत इसकी वजह से हुई है। चीन में कोरोना के कुल 9,692 मामलों की पुष्टि हुई है। जिसमें से 5,806 मामले हुबेई प्रांत के हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ऊर्जा विभाग ने किसानों की सुविधा के लिए ट्यूबवेल के बकाया बिलों का भुगतान आसान किस्तों में ब्याज माफी के साथ करने के लिए 'किसान आसान किस्त योजना' शुरू की है. प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा ने 'किसान आसान किस्त योजना' के बारे में बताया कि योजना का लाभ लेने वाले किसानों का 31 जनवरी 2020 तक का ब्याज माफ रहेगा. उन्हें छह आसान किस्तों में बिल का भुगतान करना होगा.


उत्तर प्रदेश कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने नए डीजीपी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है. उन्होंने ओपी सिंह की जगह ली है.


लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया. योगी सरकार ने प्रदेश के 6 जनपदों को राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज के निर्माण के लिए करोड़ों रुपये की सौगात दी और कई अन्य फैसले भी लिए.



बिहार के औरंगाबाद जिले के रिसियप थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक नक्सली को लेवी के दो लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. इसके पास से नक्सली पोस्टर भी बरामद किए गए हैं. औरंगाबाद के पुलिस उपाधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के कुछ नक्सली लेवी की वसूली करने के लिए आए हुए हैं. सूचना के आधार पर रिसियप के थाना प्रभारी गुफरान अली ने दल-बल के साथ छापेमारी कर मिर्जापुर गांव के पास से नक्सली अखिलेश यादव को गिरफ्तार किया गया.


बेगूसरायः बेखौफ अपराधियों ने सरस्वती की मूर्ति विसर्जन के दौरान महिला मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के समसा गांव के नदी किनारे की है.


मोतिहारी: पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में मूर्त्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर पलट लिया. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो जख्मी हो गए.


भाकपा नेता कन्हैया कुमार ने नीतीश कुमार से अनुरोध किया कि वह सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ देशभर में चल रहे प्रदर्शनों को अपना समर्थन दें और राज्य विधानमंडल में इसके खिलाफ प्रस्ताव पारित कराएं. जेएनयू के पूर्व छात्र नेता ने गोपालगंज और सीवान की रैलियों में भी इस मांग को उठाया.


पटनाः विधानमंडल के आगामी सत्र में बिहार सरकार काष्ठ आधारित उद्योगों के विनियमित करने के लिए सरकार एक नया विधयेक लाएगी. अन्य उद्योगों की तरह काष्ठ उद्योग स्थापित करने वालों को भी रियायत देने पर विचार किया जा रहा है. सुशील मोदी ने यह जानकारी दी.


:
मध्यप्रदेश की राजधानी में डॉ. रमेश बड़वे एक ऐसे चिकित्सक हैं, जिन्होंने अपने सेवाकाल में एक लाख 30 हजार से ज्यादा ऑपरेशन किए. इसमें से एक लाख परिवार नियोजन के ऑपरेशन हैं. डॉ. बड़वे ने अपने सेवाकाल में परिवार नियोजन को एक अभियान के तौर पर चलाया. डॉ. बड़वे राज्य के सुदूर आदिवासी अंचल से लेकर राजधानी तक में अपनी सेवाएं देते रहे. लगभग 40 साल के सेवाकाल में उन्होंने परिवार नियोजन को खास अहमियत दी. उनका सेवाकाल का बड़ा हिस्सा बैतूल जिले में बीता.


रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करने पहुंचेंगे. दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने उन्हें स्टार प्रचारक बनाया है.


रायपुरः फोन टेपिंग मामले के आरोपी आईपीएस मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह के निलंबन की अवधि बढ़ा दी गई है. गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए निलंबन की अवधि छह महीने के लिए बढ़ा दी.


मध्यप्रदेश में सीएए को लेकर टकराव के हालात बनने लगे हैं, क्योंकि राज्य सरकार कानून को संविधान विरोधी बता रही है तो राज्यपाल लालजी टंडन ने राज्य सरकार को मर्यादा याद दिलाई है.



Cabinet meeting to be held at 10:15 am today in the Parliament House, ahead of the presentation of Union Budget 2020-21.


Economic slowdown bottomed out, uptick from here onwards: CEA

BJP releases manifesto for Delhi Assembly polls


Nirbhaya case: Tihar challenges before Delhi court maintainability of plea for stay of execution

Hope there are good debates in Parl over economic issues: PM ahead of Budget Session

Farrukhabad hostage crisis ends after 8 hours, captor & his wife dead


President Kovind terms CAA 'historic', oppn members protest

Nirbhaya case: Convict Pawan moves SC, seeks review of order dismissing juvenility claim


India beat NZ again via Super Over to take 4-0 lead in series

Three terrorists killed in encounter in Jammu, cop injured


Delhi polls internal matter of India, will not tolerate Pakistan's interference: Kejriwal

Two Super Over finishes have taught me to stay calm and bounce back when chance comes: Kohli

 Union Textiles and Women, Children Welfare Minister Smriti Irani hit out at the opposition parties, especially the Congress and Aam Aadmi Party, for doing politics over Shaheen Bagh protests and supporting anti-nationals. “The anti-CAA protesters are demanding ‘Jinnah’s azadi’ and this has annoyed the masses. 


Will DGP OP Singh get an extension?

Dr Kafeel Khan held for ‘provocative' speech at AMU

UP minister sparks row with ‘kutte ki maut’ remark

AMU V-C makes fresh appeal to  students to appear in exams

Yogi: Anti-CAA protesters speaking Pak’s language

PM has forgotten about the jobs he promised: RLD


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी