I am Generation Equality: Realizing Women’s Rights'

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। दुनिया भर में ये दिन महिलाओं के लिए समर्पित होता है, महिलाओं के सशक्तीकरण को सेलिब्रेट करने वाले इस दिन की शुरुआत 1908 में अमेरिका के न्‍यूयार्क में महिलाओं के आंदोलन से ही मानी जाती है।  इस बार अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस का थीम 'I am Generation Equality: Realizing Women’s Rights' है, जिसका अर्थ महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और लैंगिक समानता के पक्ष को मजबूती से पेश करना है। सालों से दुनियाभर के लोग आज के दिन महिला दिवस मनाते आ रहे हैं लेकिन ये सब शुरू कैसे हुआ? दरअसल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एक मज़दूर आंदोलन से उपजा है. इसका बीजारोपण साल 1908 में हुआ था जब 15 हज़ार औरतों ने न्यूयॉर्क शहर में मार्च निकालकर नौकरी में कम घंटों की मांग की थी.


इसके अलावा उनकी मांग थी कि उन्हें बेहतर वेतन दिया जाए और मतदान करने का अधिकार भी दिया जाए. एक साल बाद सोशलिस्ट पार्टी ऑफ़ अमरीका ने इस दिन को पहला राष्ट्रीय महिला दिवस घोषित कर दिया.अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आख़िर क्यों मनाया जाता है?
ये आइडिया एक महिला का ही था. क्लारा ज़ेटकिन ने 1910 में कोपेनहेगन में कामकाजी महिलाओं की एक इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस के दौरान अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का सुझाव दिया. उस वक़्त कॉन्फ़्रेंस में 17 देशों की 100 महिलाएं मौजूद थीं. उन सभी ने इस सुझाव का समर्थन किया.सबसे पहले साल 1911 में ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, जर्मनी और स्विट्ज़रलैंड में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया था. लेकिन तकनीकी तौर पर इस साल हम 109वां अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रहे हैं.


1975 में महिला दिवस को आधिकारिक मान्यता उस वक्त दी गई थी जब संयुक्त राष्ट्र ने इसे वार्षिक तौर पर एक थीम के साथ मनाना शुरू किया. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पहली थीम थी 'सेलीब्रेटिंग द पास्ट, प्लानिंग फ़ॉर द फ्यूचर.'


ये सवाल तो आपके ज़हन में भी उठता ही होगा कि आख़िर 8 मार्च को ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस क्यों मनाया जाता है? दरअसल, क्लारा ज़ेटकिन ने महिला दिवस मनाने के लिए कोई तारीख़ पक्की नहीं की थी.


1917 में युद्ध के दौरान रूस की महिलाओं ने 'ब्रेड एंड पीस' (यानी खाना और शांति) की मांग की. महिलाओं की हड़ताल ने वहां के सम्राट निकोलस को पद छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया और अंतरिम सरकार ने महिलाओं को मतदान का अधिकार दे दिया.


उस समय रूस में जूलियन कैलेंडर का प्रयोग होता था. जिस दिन महिलाओं ने यह हड़ताल शुरू की थी वो तारीख़ 23 फ़रवरी थी. ग्रेगेरियन कैलेंडर में यह दिन 8 मार्च था और उसी के बाद से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाने लगा. कई देशों में इस दिन राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा की जाती है. रूस और दूसरे कई देशों में इस दिन के आस-पास फूलों की कीमत काफी बढ़ जाती है. इस दौरान महिला और पुरुष एक-दूसरे को फूल देते हैं.


चीन में ज़्यादातर दफ़्तरों में महिलाओं को आधे दिन की छुट्टी दी जाती है. वहीं अमरीका में मार्च का महीना 'विमेन्स हिस्ट्री मंथ' के तौर पर मनाया जाता है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महिला के दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए एक दिन के लिए सोशल मीडिया का त्याग करने वाले हैं जिसकी घोषणा उन्होंने 4-5 दिनों पहले ही कर दी थी। 


संकटग्रस्त येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित बैंक घोटाले में दो दिन की पूछताछ के बाद रविवार सुबह 4 बजे गिरफ्तार कर लिया। राणा कपूर को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया।


 Yes Bank scam: संस्थापक राणा कपूर गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में हुई लंबी पूछताछ
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन दुनिया की आधी आबादी को समर्पित है। हर साल इसे एक थीम के साथ मनाया जाता है। इसे 1975 से संयुक्‍त राष्‍ट्र द्वारा एक थीम के साथ मनाया जाता है। तो आप भी महिलाओं को दीजिये सम्‍मान और इन कुछ स्‍पेशल कोट्स और बधाई संदेश के जरिये उन तक अपनी भावनाएं पहुंचाएं।

दिल्ली पुलिस ने हाल ही में दिल्ली हिंसा मामले में एक कामयाबी हासिल की है, हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने तीन व्यक्तियों, तारिक रिजवी, लियाकत और रियासत को हिरासत में लिया है। जिसमें से एक शख्स पर AAP के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को अपने घर में छिपाने का आरोप है। 

चीन के क्वांझू शहर में शनिवार को एक होटल की इमारत गिरने से 70 लोग मलबे में दब गए। सरकारी मीडिया के मुताबिक इस होटल का इस्तेमाल कोरोना वायरस के संदिग्ध संक्रमितों को पृथक रखने के लिए किया जा रहा था।यहां की सरकारी मीडिया के मुताबिक फुजियान प्रांत स्थित 80 कमरों के होटल की इमारत स्थानीय समयानुसार शाम करीब साढ़े सात बजे गिरी। पढ़ें पूरी खबर:
Corona: चीन में 'कोरोना वायरस' के संदिग्धों को जिस होटल में रखा गया था वो इमारत गिरी, 70 लोग दबे
कोई लाख कहे कि यह दुनिया बदल गई है और रिश्‍ते मतलबी हो गए हैं लेकिन जब कोई पराया आकर अनजान रिश्‍तों से भावनाओं की डोर बांध ले तो यह बातें बेमानी हो जाती हैं। वृंदावन में एक ऐसी महिला रहती हैं जो निराश्रितों के लिए बेटी बनकर सेवा करती हैं।Women's day: अनजान रिश्‍तों से भावनाओं की डोर बांधी, लावारिश शवों का अंतिम संस्‍कार करती हैं लक्ष्‍मी गौतम



Women's Day: लोग क्या कहेंगे परवाह नहीं की, लड़की होकर भी महिलाओं के अंडरगॉरमेंट्स बेचने निकल पड़ी
संसार की रचना में पुरुष और महिला दोनों का बराबर का योगदान है। लेकिन सनातनी परंपरा के शुरुआती दिनों को छोड़ दें तो जैसे जैसे शताब्दी दर शताब्दी आगे बढ़े तो उसमें गिरावट आई। वैदिक युग के दौरान, गार्गी, अपाला जैसी महान विदुषियों ने अपने ज्ञान से पुरुषों को परास्त किया था। 
Women's Day 2020: भारतीय राजनीति में पुरुषों को इन महिलाओं ने दी मात, बन गई नजीर
भारत में लिंग समानता को लेकर समय-समय पर बहस छिड़ते रहती है और भारतीय समाज में हमेशा से ही यह एक प्रमुख मुद्दा रहा है। लेकिन समय के साथ-साथ आज महिलाएं उन बाधाओं को पार करने में कामयाब रही हैं हैं जिनके बारे में कहा जाता था कि ये तो केवल पुरूष ही कर सकते हैं।


महोबा: कुलपहाड़ कोतवाली इलाके के मूढारी गांव में आपसी विवाद में दोस्त ने दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी दोस्त को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.


सहारनपुर: टोडरपुर इलाके में पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने शातिर तस्कर जागीर समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में गोली लगने से एक सिपाही भी जख्मी हो गया.


सीएम योगी आदित्यनाथ आज सिद्धार्थनगर और कुशीनगर के दौरे पर रहेंगे. यहां वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.


लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बेमौसम की बारिश और ओलावृष्टि का संज्ञान लेने और इस बाबत तुरन्त जरूरी कदम उठाने के निर्देश के बाद प्रभावित जिलों के मंत्री, डीएम और अन्य आला अधिकारी फसलों के नुकसान का आकलन करने किसानों के खेत तक पहुंच रहे हैं.


लखनऊ: यूपी के डीजीपी एक्शन मोड़ में आ गए हैं. अनुशासनहीन के आरोप में सीओ विनीत सिंह को सस्पेंड कर दिया है. सीओ विनीत का रायबरेली से कन्नौज ट्रांसफर हुआ था. ट्रांसफर रुकवाने के लिए पॉलिटिकल प्रेशर बनवाने का आरोप है.


रायपुर: छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को एक-एक और विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) मिलेंगे. बजट में 12 मंत्रियों के लिए ओएसडी के 12 पदों की मंजूरी का प्रस्ताव रखा है. इसके लिए 97 लाख 22 हजार की राशि की मांग की गई है. राज्य में अभी सीएम समेत कुल 13 मंत्री हैं. लगभग सभी मंत्री के यहां दो-दो ओएसडी हैंं. सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने अपने बजट में ओएसडी का प्रस्ताव रखा है.


भोपाल: कमलनाथ सरकार ने पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह और पूर्व मंत्री कुसुम मेहेंदले की सुरक्षा हटा दी है. भूपेंद्र सिंह को Y श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी


भोपाल: मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कवायद शुरू कर दी है. दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पर आज चुनाव समिति की


सिवान: लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बेहतर शिक्षा और रोजगार के लिए बिहार के युवाओं को मजबूरन पलायन करना पड़ता है. 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट ' यात्रा के क्रम में चिराग शनिवार को सिवान पहुंचे. उन्होंने कहा कि बिहार के बाहर बिहारियों को हीन भावना से देखा जाता है, जिसका उन्हें काफी दुख है.


रांची: निर्वाचन आयोग ने झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के भाजपा में विलय को मान्यता दे दी है. इस संबंध में आयोग द्वारा आदेश भी जारी कर दिया है. अब आयोग में सूचीबद्ध राजनीतिक दलों की सूची से जारी का नाम हटा दिया गया है

I&B ministry lifts 48-hour ban on Asianet News, Media One


Veteran DMK leader K Anbazhagan passes away

CBI vs CBI: Court takes cognisance of charge sheet


ED continues questioning Yes Bank founder Rana Kapoor

Show me a country that says everybody is welcome: Jaishankar on CAA


3 more positive coronavirus cases in India, total goes up to 34: Health ministry

Coronavirus: PM holds review meet, asks officials to ensure sufficient quarantine, critical care facilities


Yes Bank fiasco caused by 'mismanagement' of financial institutions under BJP govt: Chidambaram

PM turns emotional when Dehradun woman says she has seen god in him


As Uddhav visits Ayodhya,Sena says no change in party ideology

Modi govt backs press freedom: Javadekar on lifting ban on two channels


Appeal to people to stay away from rumours regarding coronavirus: PM Modi

Evaluating draft reconstruction scheme for Yes Bank: SBI chief


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी