अधिक परीक्षण की आवश्यकता- WHO

 


देश में कोरोना वायरस के कारण संक्रमित लोगों की संख्या भारत में लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम कोरोना के खिलाफ सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को लेकर बात कर सकते हैं।


वहीं मध्य प्रदेश के सियासी संकट पर आज फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। मध्य प्रदेश में फ्लोर टेस्ट के बारे में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से जबरदस्त दलीलें पेश की गईं। कांग्रेस के वकील ने कहा अगर फ्लोर टेस्ट नहीं हुआ तो आसमान नहीं टूट पड़ेगा। इन सबके बीच आज एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। 


देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार बढोत्तरी हो रही है। बुधवार को 28 नए लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला। कोरोना पर सरकार द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे हैं और लोगों से अपील की जा रही है कि वो बेवजह परेशान ना हों और घर से बाहर निकलने से बचें।


मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को अगले 10 दिनों के लिए निर्धारित परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश दिया है। यह आदेश सभी बोर्ड परीक्षाओं और जेईई मेन 2020 जैसी प्रवेश परीक्षाओं के लिए है। यह आदेश मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है। CBSE सहित सभी बोर्ड परीक्षाएं और JEE Main 2020, HRD मिनिस्ट्री ने कोरोना के कारण स्थगित कीं


कोरोना वायरस वैसे तो लोगों के लिए दहशत का सबब बनता जा रहा हैं वहीं भारत में इसके खौफ का बेहद ही दर्दनाक मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में एक व्यक्ति ने अस्पताल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली, उसके बारे में कहा जा रहा है कि वो कोरोना का संदिग्ध मरीज था।


देश में कोरोना वायरस के वायरस के बढ़ते मामलों के बीच विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर भी चिंता जताई जा रही है। इस बीच भारत सरकार ने चीन, ईरान सहित कई देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए विशेष विमान भेजे, जबकि कई अन्‍य देशों में अब भी बड़ी संख्‍या में भारतीय नागरिक फंसे हैं, जो स्‍वदेश लौटना चाहते हैं। लेकिन क्‍या विदेशों में फंसे सभी नागरिक देश लौट सकते हैं? 


विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की दक्षिण-पूर्व एशिया की रीजनल डायरेक्टर डॉ पूनम खेत्रपाल ने भारत को सलाह दी है कि कोरोना वायरस  के सामुदायिक संक्रमण को रोकने के लिए और इसका पता लगाने के लिए रैंडम सेम्पलिंग पर्याप्त नहीं है. अधिक परीक्षण की आवश्यकता है और समय रहते व्यापक रणनीति अपनाने की आवश्यकता है. एक केस आया तो क्या, लोकल ट्रांसमिशन हुआ तो क्या, और चौथा कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो तो क्या करना है. अभी तो कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है, जो भारत ने बताया है, और लगता भी है. मामले बढ़े ज़रूर हैं पर इसको देखकर ये नहीं कह सकते कि कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो गया है.''
उन्होंने कहा कि ''कम्युनिटी ट्रांसमिशन को लेकर रैंडम सैंपल काफी नहीं है. कम्प्रेहेंसिव स्ट्रेटेजी अपनानी होगी. टेस्टिंग बढ़ानी होगी. रेस्पिरेटरी के सीवियर केसों का भी सैंपल करना चाहिए.'' उन्होंने कहा कि ''पिछली चिट्ठी में हमने लिखा था कि प्राइवेट लैब को साथ लें, ताकि ज़्यादा टेस्ट हो सकें. जितने 51 प्राइवेट लैब हैं..उससे भी ज़्यादा नंबर हो तो बेहतर है. केस को लेकर कह नहीं सकते कि कैसे बढ़ेंगे..पूरी दुनिया में देखा है.'' उन्होंने कहा कि ''सलाह यही है कि टेस्टिंग ज़्यादा से ज़्यादा हों. तीसरी चिट्ठी में लिखा है कि कम्युनिटी ट्रांसमिशन को लेकर तैयारी कर लीजिए. भारत बेहतर कर रहा है इसमें कोई दो राय नहीं है. जो टेस्ट अब तक इंडिया कुछ लोगों के कर रहा था उसको जारी रखे. इसके अलावा और भी करे, जैसे एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम वालों को. अब इंडिया की कम्प्रहेंसिव स्ट्रेटजी होनी चाहिए, टेस्ट बढ़ा देने चाहिए.'' डॉ खेत्रपाल ने कहा कि उपचार को लेकर 200 दवाइयों पर रिसर्च चल रही है. इंजेक्शन आने में एक से डेढ़ साल लगेगा.


 


पीएम मोदी के 'कांग्रेस मुक्त भारत' के सपने को पूरा करने के लिए रचा गया मध्य प्रदेश का खेल- कांग्रेस के वकील


MP Political Crisis Live: कांग्रेस के वकील ने कहा, विधायक इस्‍तीफा देकर जिम्‍मेदारी से बच नहीं सकते


कैलाश विजयवर्गीय का बूझो तो जानें, एक बच्‍चा कोरोना वायरस के चलते अपनी नानी के घर नहीं जा पाया?


 


मध्य प्रदेश के मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. कांग्रेस की ओर से दवे ने मांग की कि कोर्ट 16 विधायको के इस्तीफे को लेकर कोई अंतरिम आदेश पास न करे और मामला आगे विचार के लिए संविधान पीठ को सौंप दिया जाए. 


दिग्विजय सिंह और अन्य नेताओं को अब बेंगलुरु के अमृताहल्ली पुलिस स्टेशन से बाहर निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा हैं, 'मुझे नहीं पता कि मुझे कहां ले जाया जा रहा है. मुझे अपने विधायकों से मिलने की अनुमति दी जानी चाहिए. मैं एक कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं। सरकार भी बचाएंगे और हमारे विधायकों को भी वापस लाएंगे


कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बोले, 'मैं बेंगलूरू में अपने विधायकों से मिलने आया हूँ।कर्नाटक पुलिस हमें मिलने नहीं दे रही है. मैं गांधीवादी हूं, निहत्था हूं. उनकी सुरक्षा के लिए कोई ख़तरा नहीं हूं. मैं गुप्त रूप से नहीं, खुलेआम मिलने आया हूं. लेकिन BJP उन्हें तालाबंद रखना चाहती है और लोकतंत्र का अपहरण कर लिया है.


ग्वालियर: ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले 102 नेताओं को पार्टी ने 6 साल के लिए बाहर कर दिया. शहर अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने निष्कासन के जारी आदेश किए हैं. 


ग्वालियर: डीआरडीई में कोरोना संदिग्ध सैंपल की जांच होगी. दिल्ली मुख्यालय से किट आएगी और 2 दिन में जांच रिपोर्ट मिल सकेगी. राज्य शासन के पत्र पर केंद्र सरकार ने निर्देश जारी किए हैं.


रायपुर के 4वीं बटालियन स्थित नई जमीन इलाके में एक आरक्षक ट्रेडमैन ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर आईआईएम इंदौर ने सभी कक्षाओं और परीक्षाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया है. सभी छात्रों को अपने छात्रावास के कमरे खाली करने और अपने घरों को सुरक्षित लौटने की भी सलाह दी गयी है. अब अगले आदेश तक कक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की.


गाजियाबाद: जिले में 33 आवास पर गैर जनपद तैनात कर्मचारियों व अधिकारियों ने कब्जा किया हुआ है. जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने सरकारी आवासों की जांच कराई तो कब्जे का पर्दाफाश हुआ. प्रशासन ने सभी को नोटिस जारी कर आवास तत्काल प्रभाव से खाली करने के लिए आदेश दिया. इसके साथ ही सभी आवासों में रह रहे अधिकारियों पर 1.18 करोड़ रुपये का किराया बकाया है उसे भी जमा करने को कहा गया.


कानपुर: कोरोना वायरस के चलते कानपुर यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं 2 अप्रैल तक टाल दी गई है. 


ग्रेटर नोएडा: शाहबेरी के घर खरीददारों को फिलहाल बड़ी राहत मिली है. शाहबेरी में फिलहाल कोई इमारत नहीं गिराई जाएगी. दिल्ली आईआईटी की टीम ने प्रारंभिक रिपोर्ट दी है. जिसमें कहा कि फिलहाल किसी इमारत को गिराये जाने की जरूरत नहीं. 


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड निवास का शिलान्यास कार्यक्रम स्थगित हो गया है. हालांकि इसके पीछे का औपचारिक कारण नहीं दिया गया है, फिर भी सूत्र बता रहे हैं कि जिस तरह से दिल्ली सरकार ने 50 से ज्यादा व्यक्तियों के इकट्ठे होने पर रोक लगाई और केंद्र सरकार भी करो ना वायरस के संक्रमण को लेकर दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं, लिहाजा यह शिलान्यास कार्यक्रम टाल दिया गया है.


बिहार की एक अदालत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के खिलाफ बुधवार को एक याचिका दायर की गई, जिसमें उनपर फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजर की ‘‘कालाबाजारी’’ पर लगाम कसने में विफल रहने का आरोप लगाया गया है। कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर इनकी मांग बढ़ गई है।


कोरोना संक्रमण की दहशत के बीच अब बिहार में बर्ड लू और स्वाइन फ्लू की आशंका से लोगों में दहशत व्याप्त है. जिसके बाद सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है. पटना में कई कौवों की मौत के बाद उसमें बर्ड लू की पुष्टि हुई है. जबकि भागलपुर में हो रही सूअरों की मौत को चिकित्सक 'स्वाइन फीवर' बता रहे हैं.


रोहतास: डेहरी थाना इलाके में चौधरी मोहल्ले के पास एक 35 वर्षीय महिला को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी. इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है.


गोपालगंज: हथुआ के रतनचक में सरपंच और उसके समर्थकों ने एक व्यक्ति पर हमला बोला दिया. इस हमले में घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मनरेगा योजना के अंतर्गत सत्यापन के दौरान मारपीट हुई.


लखीसराय: जिले के हलसी प्रखंड अंतर्गत साढ माफ गांव में गाय को काटकर खेत में फेंक देने के कारण गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. गांव में हुए तनाव को देखते हुए लखीसराय के डीएम सोमेंद्र कुमार चौधरी और एसपी सुशील कुमार दल बल के साथ गांव पहुंच गए हैं.


निर्भया सामूहिक दुष्कर्म व हत्या मामले के दोषी अक्षय कुमार सिंह की पत्नी पुनीता ने स्थानीय परिवार न्यायालय में अर्जी देकर पति से तुरंत तलाक दिलाने की मांग की है, क्योंकि वह विधवा के तौर पर अपनी जिंदगी नहीं गुजार सकती


बिहार में विपक्षी महागठबंधन से नाराज से चल रहे प्रमुख घटक दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार की रात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस बीच, दोनों नेताओं के बीच करीब 50 मिनट बातें हुईं.


झारखंड में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार आदिवासियों पर हो रहे हमलों पर मौन है और इन हमलों के दोषियों को बचाने में लगी हुई है. प्रकाश ने आरोप लगाया कि सोमवार को धार्मिक कार्यक्रम के दौरान दूसरे संप्रदाय के लोगों ने अकारण हमला कर महिलाओं समेत लगभग दर्जन भर लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था.


बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के जीवन पर आधारित फिल्म 'लालटेन' मई में रिलीज होगी. भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता यश कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि लालू के जीवन पर बनी फिल्म का निर्माण अंतिम चरण में है. सिर्फ इसकी डबिंग शेष है.


नोएडा- पुलिस और बदमाशो में हुई मुठभेड़. इस घटना में 2 बदमाशों के गोली लगी है. मुन्नू और विक्की उर्फ सूर्यप्रकाश नाम के बदमाश मुठभेड़ में घायल हो गए हैं. पुलिस के अनुसार कार लूट कर भाग रहे थे सभी बदमाश. लूटी हुई कार पुलिस ने बरामद कर ली है. फेस 3 कोतवाली पुलिस से एफएनजी रोड के पास हुई मुठभेड़.


Army officer attached to College of Military Engineering in Pune asked to self-quarantine


BJP not to hold protest for 1 month in view of coronavirus outbreak: J P Nadda

COVID-19: With schools shut & mid-day meals unavailable to children, SC issues notice to states, UTs


Indian carriers may ground 150 planes; stare at quarterly loss on coronavirus impact: Report

Coronavirus cases in country climb to 151


Global coronavirus infections shoot past 200,000

DAC clears procurement of 83  indigenously manufactured LCA Tejas's advanced version


Everyone is working hard to contain coronavirus: Kejriwal

Corruption has ended in Jammu and Kashmir post abrogation of Article 370: FM


Will not come in way of floor test in MP:SC

Nirbhaya convict's wife doesnt want to be known as 'rapist's widow', seeks divorce


276 Indians, including 255 in Iran, infected with coronavirus abroad: MEA

Coronavirus: Vaishno Devi yatra closed, all interstate buses banned in J-K


Nirbhaya: HC reserves order on convict's plea claiming absence from Delhi at time of incident



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी