बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज


देश का चौथा सबसे बड़ा निजी बैंक YES Bank आज अपने ही कर्ताधर्ताओं के कारण डूबने की कगार पर पहुंच गया है। गुरुवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने टैकओवर करने के साथ ही खाताधारकों के लिए निकासी की सीमा 50 हजार रुपए महीना कर दी यानी एक खाताधारी महीनेभर में 50 हजार रुपए से ज्यादा की रकम नहीं निकाल सकता। इस फैसले के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया और बैंकों के आगे लंबी-लंबी लाइनें लग गईं।


ताजा आंकड़ों के अनुसार, देशभर में येस बैंक की 1120 शाखाएं और 1450 एटीएम हैं। येस बैंक में 21 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। येस बैंक से जुड़े हर व्यक्ति की चाहे उसका पैसा जमा हो या नौकरी कर रहा हो, सभी की रातों की नींदें उड़ गई हैं। निवेशकों का पैसा डूबा, सो अलग...। हालांकि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बैंक कर्मचारियों का 1 साल का वेतन सुरक्षित है। उन्होंने खाताधारकों को भी आश्वस्त किया है कि उनका पैसा नहीं डूबेगा।


2004 में कपूर बंधुओं ने की थी शुरुआत : मुंबई में 2004 में निजी बैंक येस बैंक की शुरुआत राणा कपूर ने अपने दोस्त और रिश्तेदार अशोक कपूर की थी। 16 साल में येस बैंक देश के अग्रणी बैंकों में शुमार हो गया था। 2005 में येस बैंक ने आम लोगों के लिए आईपीओ लांच किया और नवंबर 2005 में ही राणा कपूर को 'एंटरप्रन्योर ऑफ द ईयर' के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।



मुंबई हमले में 2008 में अशोक कपूर की मौत : मुंबई में 26 नवंबर 2008 में जब आतंकी हमला हुआ, तब अशोक कपूर ताज में ही थे, जहां उनकी मौत हो गई। इसके बाद से ही येस बैंक के पतन की शुरुआत होना शुरू हो गया। दरअसल अशोक की पत्नी मधु कपूर और राणा कपूर के बीच बैंक के मालिकाना हक को लेकर विवाद शुरू हो गया। मधु चाहती थीं कि उनकी बेटी को यस बैंक के मैनेंजमेंट बोर्ड में जगह मिले, लेकिन राणा कपूर ऐसा नहीं होने दे रहे थे, जिसकी वजह से दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई। इस विवाद के कारण धीरे-धीरे बैंक की जड़ें खोखली होती गईं।


इन 3 डिफाल्टरों ने येस बैंक को डुबोया : येस बैंक जो सफलता की ऊंचाईयां तय करता जा रहा, यकायक उसकी स्पीड पर ब्रैक लग गया क्योंकि जिन बड़े लोगों को उसने कर्ज दिया था, वह वापस नहीं लौटा रहे थे। बैंक ने उन लोगों को भरपूर पैसा दे डाला जो डूब रहे थे। कैफे कॉफी डे ग्रुप के मालिक ने कर्ज के कारण आत्महत्या कर ली जबकि जेट एयरवेज के मालिक नरेश मित्तल ने जेट एयरवेज के पहियों को जाम कर डाला। बैंक के तीसरे बड़े डिफाल्टर अनिल अंबानी हैं, जिनकी कंपनी भी नष्ट होने के कगार पर है। ये सभी अरबों का कर्ज डकार गए। इनके अलावा बैंक ने दीवान फायनेंस, डीएचएलएफ, सीजी पावर, कॉक्स एंड किंग्स को भी बड़ा लोन दिया था।



आरबीआई ने संस्थापक राणा कपूर को हटाया : 2018 के बाद से रिजर्व बैंक ने येस बैंक पर शिकंजा कसना शुरू किया, क्योंकि उसे महसूस हुआ कि बैंक बैलेंस शीट में गड़बड़ी कर रहा है। आरबीआई ने बैंक के संस्थापक राणा कपूर को चेयरमैन पद से हटा दिया। देश में यह पहला ऐसा प्रसंग था, जब आरबीआई ने किसी बैंक के चेयरमैन को हटाया हो। यही नहीं, आरबीआई ने कई पाबंदियां भी लगा दीं।


राणा कपूर पर मनीलांड्रिंग का केस दर्ज : येस बैंक के फेल होने के बाद मचे तूफान के बीच देर रात प्रवर्तन निदेशालय  ने बैंक संस्थापक राणा कपूर के खिलाफ मनीलॉंड्रिंग का केस दर्ज किया है। ईडी की टीम ने राणा के मुंबई के वर्ली स्थित उनके घर 'समुद्र महल' पर छापा मारा है।


ईएमआई पर नहीं होगा असर : जो लोग येस बैंक डूबने के कारण परेशान हैं, उनके लिए कुछ राहत भी है। जिन लोगों ने कर्ज ले रखा है और उनकी ईएमआई येस बैंक से जाती है, वह जारी रहेगी। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बैंक का 30 दिन में पुनर्गठन कर लिया जाएगा। लोन बांटने में जो लापरवाही हुई, उसकी जांच की जाएगी।


बैक खाताधारी परेशान : येस बैंक में जिन लोगों ने फिक्स डिपॉजिट की हुआ है, उनकी हालत खराब है। लोगों का कहना है कि फिक्स डिपॉजिट के ब्याज से जो पैसा आता था, उससे उनका घर चलता था लेकिन बैंक ने अब बेघर कर दिया है। एक ने कहा कि हमारा जीवनभर का कैल्कुलेशन ही बैंक ने फेल कर दिया। डूबतों को बैंक कर्ज देने से बचता तो आज यह हालत नहीं होती...
 चीन के बाद ईरान और इटली कोरोना के मार से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इसके साथ ही भारत में कोरोना के 40 पुष्ट मामले सामने आए हैं। यही नहीं कोरोना की वजह से पीएम नरेंद्र मोदी का 17 मार्च को होने वाला बांग्लादेश दौरा रद्द हो गया है। इसके अलावा इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस फैसले पर नजर डालेंगे जो लखनऊ के नेम शेम पोस्टर से संबंधित है।  
कोरोना वायरस और ग्लोबल हालातों के चलते शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को भारी गिरावट के साथ खुला। बाजार खुलते ही 1200 अंक नीचे गिर गया। निफ्टी भी सात महीने निचले स्तर पर चला गया।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। इस बीच लंदन में रहने वाली इस लड़की ने खुद को मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार घोषित कर सीएम नीतीश के लिए चुनौती पेश कर दी है।

कोरोना के संक्रमण से दुनिया की करीब 1 लाख आबादी प्रभावित है। इस बीच कतर ने कई देशों के नागरिकों को अपने यहां आने पर रोक लगा दी है। जिसमें भारत का भी नाम शामिल है।​


कोरोना वायरस का एक तरफ हर किसी में खौफ है। लेकिन इन सबके बीच एक अच्छी खबर ये है कि चीन में एक 100 साल के बुजुर्ग ने कोरोना को मात दे दी है।

कोरोना वायरस की मार पीएम नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे पर भी पड़ी है। 17 मार्च को बांग्लादेश के प्रस्तावित दौरे को रद्द कर दिया गया है।

इटली में कोरोना वायरस के संक्रमण से रविवार को 133 लोगों की मौत हो गई। इससे मरने वालों की संख्या 366 तक पहुंच गई है। वहीं,एक दिन में सबसे अधिक 1,492 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की तादाद 7375 पहुंच गई।

कुछ युवा महिलाओं के बसंतोत्सव के दौरान अश्लील शब्द शरीर पर लिखकर प्रदर्शित करने की घटना के बाद बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा कि राज्य की सांस्कृतिक परंपराएं बर्बाद हो रही हैं।


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुबह 10.40 बजे अमरकंटक पहुंचेंगे. सीएम इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय भी जाएंगे. बघेल अमरकंटक में मंदिर दर्शन भी करेंगे. सीएम अमरकंटक और रतनपुर में स्थानीय कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल. सीएम शाम 4.25 बजे रायपुर लौटेंगे.


मध्य प्रदेश के पन्ना में 18 वर्षीय युवक को चार साथियों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट. आपसी विवाद के चलते रात में युवक की गोली मारकर की गई हत्या. गोली चलाने वाले युवक हर्ष ठाकुर और उसके तीन सहयोगियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार. पन्ना की सिमरिया थाने की घटना.


परिजनों ने लगाया मृतक महिला सुलेखा के मायके वालों पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का आरोप. महिला के साथ मकान और गृहस्थी का सारा सामान भी जलकर हुआ खाक. घर के बांकी सदस्य सुरक्षित, परिजनों का आरोप महिला के मायके वालों से चल रही थी अनबन. देर रात बांदा से आये लोगों ने दिया घटना को अंजाम. पुलिस के अनुसार मामला संदिग्ध, जुझारनगर थाना क्षेत्र के बरैया गांव की


पटना: बिहार सीएम नीतीश कुमार ने बीना देवी और फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ को 'नारी शक्ति पुरस्कार' से सम्मानित करने पर बधाई दी.


गोपालगंज: जादोपुर में पुलिस ने 1560 बोतल देसी शराब बरामद की है. हालांकि शराब तश्कर मौके से फरार हो गया.

Efforts on for return of Indian pilgrims from Qom in Iran: Jaishankar

Five new cases in Kerala, state authorities talk tough; Isolation facilities being augmented across country


CBI registers FIR against Yes Bank co-founder Rana Kapoor, DHFL, DoIT Urban Ventures

Rahul Gandhi most acceptable leader in Cong, high time he came back as party chief: Ajay Maken


Delhi Police detains couple linked to ISIS for instigating anti-CAA protests

Allahabad HC reserves ruling in name & shame case


Over 700 cases filed, nearly 2,400 held for northeast Delhi violence

India lose by 85 runs as Australia breeze to fifth ICC Women's T20 World Cup title


Buses, metro to be disinfected on regular basis: Kejriwal

Women's Day: Seven women achievers to share life journey through PM's social media accounts


Women are pillars of society: Mamata

Salute all women for shaping society, building our nation: Kejriwal


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी