इटली के संक्रमण का असर भारत पर - कोरोना वायरस
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के भारत में पैर पसारने की संभावना बढ़ती हुई नजर आ रही है। कुछ जगहों पर संदिग्ध मामले सामने आए हैं और इसमें दिल्ली- एनसीआर भी शामिल है। रिपोर्ट्स के अनुसार इटली दुबई के संक्रमण का असर भारत पर हो रहा है। कोरोना वायरस की दुनियाभर में दहशत के बीच भारत सरकार ने भी कमर कस ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर तैयारियों के बारे में समीक्षा की। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस बारे में आपात बैठक बुलाई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'कोरोना वायरस पर तैयारियों के बारे में व्यापक समीक्षा की थी। अलग-अलग मंत्रालय और राज्य मिलकर काम कर रहे हैं, जो भारत में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग से लेकर शीघ्र चिकित्सा सुविधा मुहैया करा रहे हैं। घबराने की जरूरत नहीं है।'
दिल्ली सरकार द्वारा बुलाई गई आपात बैठक में केजरीवाल के अलावा स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव और दिल्ली स्वास्थ्य सचिव भी शामिल होंगे। मालूम हो कि भारत में कोरोना वायरस के सोमवार को दो नए मरीज मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा था कि दिल्ली और तेलंगाना में एक-एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
कोरोना वायरस के मामले लगातार दुनिया में बढ़ रहे हैं। विश्वभर में अब तक 3100 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है। इसके अलावा 90 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। सर्वाधिक मामले तो चीन में हैं लेकिन इसके अलावा दक्षिण कोरिया, इटली और ईरान से भी कोरोना वायरस संक्रमण के कई मामले सामने आए हैं। पूर्वी झेजियांग प्रांत की स्थानीय सरकार के मुताबिक इटली के पूर्वी लोमबार्डी क्षेत्र में एक ही रेस्तरां में काम करने वाले चीन के आठ नागरिकों में यह संक्रमण पाया गया है।
इटली के वेनिस से ऑस्ट्रिया के म्यूनिच आ रही ट्रेन को दो यात्रियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के संदेह के कारण ऑस्ट्रिया के साथ लगने वाली सीमा पर रोक दिया गया है। यह जानकारी ऑस्ट्रिया के गृह मंत्रालय ने दी है। ऑस्ट्रिया के गृहमंत्री कार्ल नेहमेर ने रविवार को कहा, “हमने इटली की स्थिति को बेहद गंभीरता से लिया है और हम वहां के अधिकारियों के साथ सम्पर्क बनाये हुए हैं।”उन्होंने कहा कि घबड़ाने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमारा देश इसका मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
कोरोना वायरस के खौफ के बीच चीन में फंसे भारतीयों को वापस लाने में चीन अड़ंगा डाल रहा है। वुहान की ओर भेजे जाने वाले विशेष विमान को चीन ने अब तक मंजूरी नहीं दी है। भारत ने रविवार को चीन पर यह आरोप लगाया है। वुहान में अभी 100 से अधिक भारतीय फंसे हुए हैं।
चीन ने दी सफाई
भारत गुरुवार को ही वायु सेना के सबसे बड़े मालवाहक विमान सी-17 ग्लोबमास्टर को चिकित्सकीय सामग्री के साथ चीन भेजने वाला था। यह वापसी में वुहान व हुबेई प्रांत में फंसे नागरिकों को स्वदेश लाता। सूत्रों ने शनिवार को बताया, चीन ने जापान, यूक्रेन और फ्रांस की उड़ानों को 16 से 20 फरवरी के बीच संचालन की अनुमति दी थी, लेकिन भारत के अनुरोध को अभी तक मंजूरी नहीं मिली। भारत के आरोप पर चीन दूतावास के प्रवक्ता ने सफाई देते हुए कहा है कि 'हमने भारतीय नागरिकों के वापस जाने में पूरी मदद मुहैया कराई। दोनों देशों के विभाग इस संबंध में लगातार बातचीत कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि चीन जानबूझ कर भारतीय विमान को चीन आने की मंजूरी नहीं दे रहा है।
दुनियाभर में 77 हजार से अधिक लोग संक्रमित:
कोरोना वायरस ने दुनियाभर में अबतक 77 हजार से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। अकेले चीन में 76 हजार से ज्यादा प्रभावित हैं। यहां 2,345 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं,इटली में कोरोना से मौत का पहला मामला सामने आया
कोरोना वायरस को लेकर लोगों के मन में खासा डर व्याप्त हो रहा है और लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर ये बीमारी है क्या और इसके लक्षण कैसे होते हैं और इससे बचाव कैसे कर सकते हैं, Covid -19 या कोरोना वायरस के अब तक 6 पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं। सरकार इस संक्रमण पर काबू पाने की मुहिम में जुट गई है और एडवाइजरी भी जारी की गई है।
दिल्ली में हुई हिंसा में आम आदमी पार्टी से निष्कासिस पार्षद ताहिर हुसैन फरार हैं
'ऑपरेशन कमल' से कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. हालांकि कांग्रेस और कमलनाथ सरकार के सूत्रों का कहना है कि सरकार पर कोई संकट नहीं है. दरअसल, कांग्रेस पार्टी के चार और बाहर से समर्थन दे रहे निर्दलीय और सपा-बसपा के विधायकों सहित आठ विधायकों को गुरुग्राम के एक होटल में देखा गया है. एक दिन पहले दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया था. दिग्विजय सिंह ने कहा था- ''भाजपा राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए उनकी पार्टी के विधायकों को रिश्वत देने की कोशिश कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा 25-35 करोड़ रुपये देकर कांग्रेस के विधायकों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं.''
हालांकि यह भी खबर आ रही है कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, कमलनाथ सरकार के मंत्री जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह देर रात बसपा से निष्कासित विधायक राम बाई और कांग्रेस विधायक बिसाहू लाल साहू को होटल से निकालकर ले गए. बताया जा रहा है कि इस दौरान जीतू पटवारी और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. हालांकि अभी तक विधायक हरदीप सिंह (कांग्रेस ,सवासरा), निर्दलीय सुरेन्द्र सिंह शेरा, बीएसपी विधायक संजीव कुशवाह, कांग्रेस विधायक ऐदल सिंह कंसाना का का कोई पता नहीं चल पा रहा है.
इससे पहले खबर आई थी कि बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा चार कांग्रेसी और 4 गैर कांग्रेसी विधायकों को लेकर गुरुग्राम के पांच सितारा होटल आईटीसी मानेसर में ठहरे हुए हैं. दिग्विजय सिंह को इस बारे में जानकारी मिली तो वे कुछ कांग्रेसी विधायकों के साथ वहां पहुंच गए. वहां पुलिस ने उन्हें रोका तो वहां झड़प भी हुई. इस दौरान सीआईएसएफ के जवान भी मौजूद रहे.
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने पिछले साल जुलाई में ही कहा था, 'ऊपर से आदेश है. तुम्हारी सरकार नहीं बचेगी. हमारे ऊपर वाले नंबर 1 या नंबर 2 का आदेश हुआ तो आपकी सरकार 24 घंटे भी नहीं चलेगी.' हालांकि इसके बाद राज्य विधानसभा में आपराधिक कानून (मध्य प्रदेश संशोधन) विधेयक, 2019 पर चर्चा के दौरान कमलनाथ सरकार के पक्ष में 122 वोट पड़े थे, जो राज्य की 231 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत से सात अधिक है.
तब बीजेपी के दो विधायकों ने कांग्रेस सरकार के पक्ष में मतदान किया था. वर्तमान में राज्य विधानसभा में 228 सदस्य हैं. दो विधायकों की मृत्यु के बाद दो सीटें खाली हैं. फिलहाल कांग्रेस के पास 114, बीजेपी के 107 विधायक है. शेष नौ सीटों में से दो बसपा के पास हैं जबकि सपा का एक विधायक है. वहीं विधानसभा में चार निर्दलीय विधायक हैं.
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के घरों में काम करने वाली एक महिला की ऐसी करतूत सामने आई है, जिसे जानकर इलाके के लोग भी हैरान हैं. इंदिरापुरम स्थित फ्लैटों में काम करने वाली महिला बर्तन धोने में अपने पेशाब का प्रयोग करती थी.
मोतिहारी में अपराधियो ने लूटे पेट्रोल पम्प. 1 लाख रुपये की हुई लूट. हथियार बंद चार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम. 24 घंटे के अंदर दूसरी लूट की घटना हुई. ढाका-बैरगनिया पथ के चंदन बार पेट्रोल पंप की घटना. पुलिस जांच में जुटी.
गोपालगंज के गांव बसवारी से युवक का शव बरामद. चाकू मारकर की गई युवक की निर्मम हत्या. घटना नगर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव का मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल.
बिहार के मोतिहारी में अपराधियों ने पेट्रोल पंप से 1 लाख रुपए लूटेबिहार के मोतिहारी में अपराधियों ने पेट्रोल पंप से 1 लाख रुपए लूटे. हथियार बंद चार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम. बीते 24 घण्टे के अंदर यह दूसरी लूट की घटना हुई है. ढाका - बैरगनिया पथ के चंदन बार पेट्रोल पंप की घटना. जांच में जुटी पुलिस.
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बेगमगंज में युवती से छेड़छाड़ मनचले को पड़ी भारी. युबती और उसकी मां ने मनचले की सरे राह जमकर की पिटाई. युवक बेगमगंज के बाहर का बताया जा रहा है, घटना सोमवार शाम की है. बेगमगंज में गांधी बाजार इलाके का मामला. इसी बीच युवती और उसकी मां समेत आमजन ने भी युवक की जमकर की पिटाई.
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर आएंगे इसके बाद करैरा के लिए करेंगे प्रस्थान. किसान सम्मेलन में होंगे शामिल. जय किसान ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्र वितरित करेंगे. शाम 5:00 बजे जयारोग्य अस्पताल का करेंगे निरीक्षण. सिंधिया के अस्पताल पहुंचने के कार्यक्रम को लेकर व्यवस्थाएं ठीक करने में जुटा अस्पताल प्रशासन.
SC dismisses plea challenging bail to Swami Chinmayanand in sexual exploitation case
Coordination panel to study NPR issues in Maha: Thackeray
IndiGo crew members who flew with corona-infected Hyd resident placed in home observation
Delhi violence: 436 cases filed, over 1,400 held or detained
AP assly to pass resolution, requesting Centre to maintain NPR register as in 2010
DGCA orders airlines, airports to take specific measures to combat coronavirus
79 houses, 327 shops gutted during Delhi violence: Sisodia
UN rights chief moves Supreme Court over CAA; India criticises move
Monitoring coronavirus impact on financial markets, ready to take action: RBI
NIA arrests father-daughter duo in connection with Pulwama attack that killed 40 CRPF men: Officials
Don't waste time playing clown with social media accounts, deal with coronavirus: Rahul to PM
NE Delhi violence: Man who pointed gun at unarmed policeman arrested from UP
Two Noida schools shut after coronavirus scare
Poll affidavit case: SC dismisses plea of Devendra Fadnavis seeking review of 2019 verdict
I will give away my social media accounts to women whose life & work inspire us: PM
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें