पीएम नरेंद्र मोदी : सोशल मीडिया को छोड़ने पर अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं

निर्भया केस में फांसी की पूरी तैयारी होने के बाद एक बार फिर 3 मार्च को निर्भया केस के दोषियों को सजा नहीं दी जा सकी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया छोड़ने के संकेत दिए हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को डेमोक्रेट पार्टी की ओर से कौन टक्कर देगा इसकी तस्वीर मंगलवार को साफ हो सकती है। ​​
निर्भया के गुनहगारों की फांसी अगले आदेश तक के लिए निरस्त कर दी गई है। पीड़ित पक्ष के अपने तर्क हैं तो बचाव पक्ष के अपने। दोषियों को न्याय पाने का पूरा अधिकार है लेकिन जनमानस को तो सिर्फ फांसी का इंतजार है।



संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) के 43वें सत्र से इतर जेनेवा प्रेस क्लब में ‘जम्मू एंड कश्मीर: शिफ्टिंग फैक्ट फ्रॉम फिक्शन’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ।
विस्तार
जम्मू-कश्मीर समेत पीओके के सामाजिक कार्यकर्ताओं व पत्रकारों ने भारत सरकार के अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले की तारीफ की। इसके अलावा कई यूरोपियन सांसद व विदेशी मामलों के विशेषज्ञों ने इस फैसले को सराहा। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) के 43वें सत्र से इतर जेनेवा प्रेस क्लब में ‘जम्मू एंड कश्मीर: शिफ्टिंग फैक्ट फ्रॉम फिक्शन’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ।


कार्यक्रम में यूरोपियन संसद के पूर्व सदस्य नाथन गिल ने कहा, क्षेत्र में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में यह उपयुक्त कदम था और इससे कश्मीर के लोगों को समानता का अधिकार मिला। केंद्र शासित प्रदेश ने नई सुबह देखी और वहां के नागरिक अब खुद को अन्य भारतीय नागरिकों के बराबर पाते हैं। इस फैसले ने पीओके के लोगों को भी भारतीयों की तरह ज्यादा अधिकार मांगने को प्रेरित किया।


घाटी की सामाजिक कार्यकर्ता सैयद तहमीना ने कहा अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद घाटी की महिलाएं अपने अधिकारों का लाभ उठा पा रही है। कश्मीर से बाहर शादी करने वाली एक लड़की को अब अपना संपत्ति का अधिकार नहीं खोना पड़ेगा। अतीत में ऐसी महिलाओं व उनके बच्चों को कश्मीर में संपत्ति खरीदने का अधिकार नहीं था। लेकिन अब वे जमीन और घर खरीद सकते हैं।
पीओके में प्रतिबंधित आतंकी संगठन ही आजाद
पीओके से आने वाले जेकेएनएएप के अध्यक्ष मोहम्मद सज्जा राजा ने कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के हिस्से पर कब्जा किया है। इस्लामाबाद इसे आजाद या फ्री कश्मीर कहता है, लेकिन यह पूरी तरह महज कल्पना है। मैं उस जगह का हिस्सा रहा हूं, वहां लोगों को आजादी नहीं है। हमारे पास सांविधानिक, कानूनी, धार्मिक और सामाजिक अधिकार नहीं हैं। लेकिन सभी प्रतिबंधित आतंकी संगठनों को वहां पूरी आजादी मिली हुई है।


पीएम नरेंद्र मोदी ने वैसे तो हर विषय पर ट्वीट करते हैं। लेकिन सोशल मीडिया को छोड़ने से संबंधित ट्वीट पर अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी का कहना है कि यह सही नहीं होगा। सोशल मीडिया से पीएम मोदी बना सकते हैं दूरी, एक ट्ववीट और सियासी समंदर में बवंडर


पीएम मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने के ऐलान पर शशि थरूर का रिएक्शन कहा- पीएम के फैसले ने लोगों को चिंतित कर दिया है क्या यह पूरे देश में इन सेवाओं पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव है: थरूर
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया एकाउंट्स छोड़ने पर विचार के बारे में ट्वीट किये जाने के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर ही इस विषय पर चर्चा होने लगी, जहां एक तरफ पीएम मोदी के समर्थक उन्हें ऐसा नहीं करने की सलाह देने लगे तो वहीं उनके विरोधियों ने इस विषय पर चुटकी लेनी शुरू कर दी. इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी ट्विटर के माध्यम से उन पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि पीएम के अचानक से सोशल मीडिया छोड़ने के ऐलान ने लोगों को चिंतित कर दिया है. कि क्या यह पूरे देश में इन सेवाओं पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव है. उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी अच्छी तरह से जानते हैं कि सोशल मीडिया सकारात्मक और उपयोगी संदेश भेजने के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म हो सकता है. यह नफरत फैलाने के लिए नहीं है. 
अखिलेश यादव ने भी PM मोदी को दी सलाह- 'सोशल मीडिया ही नहीं... साहब छोड़ने के लिए तो और भी बहुत कुछ है जैसे...'


बता दें कि पीएम मोदी ने ट्वीट किया था, 'इस रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब को छोड़ने की सोच रहा हूं. आप सभी को आगे जानकारी दूंगा.


PM मोदी ने कहा- सोशल मीडिया छोड़ने पर कर रहा हूं विचार, तो राहुल गांधी ने दे डाली यह सलाह...
प्रधानमंत्री मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं. ट्विटर पर पीएम मोदी के 53.3 मिलियन फॉलोअर हैं, जबकि डोनाल्ड ट्रंप के 73.2 मिलियन फॉलोअर हैं. पीएम मोदी के ट्वीट के बाद से ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. विपक्षी दलों के नेताओं ने इसे लेकर तंज कसना शुरू कर दिया है तो वहीं उनके समर्थक पीएम के इस फैसले का समर्थन करते नजर आ रहे हैं.



अमर सिंह बिना लाग लपेट के ही बोलते हैं। सिंगापुर के अस्पताल से कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि वो स्वर्ग सिधार चुके हैं। लेकिन टाइगर जिंदा है।


नई दिल्ली : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सेक्टर-38 के बॉटेनिकल गार्डन में 2821 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सकारात्मक परिणाम का ही नतीजा है कि आज नोएडा के लोगों की प्रति व्यक्ति आय दिल्ली के लोगों से भी अधिक है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में विकास की परियोजनाओं ने तेजी पकड़ी है। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी की सुरक्षा में एक महिला कॉन्सटेबल नजर आई जो


अपने बच्चे को गोद में लेकर अपनी ड्यूटी कर रही थी। महिला कॉन्सटेबल का नाम प्रीति है। दरअसल उसके पति परीक्षा देने गए थे ऐसे में प्रीति को ही अपने बच्चे को ड्यूटी पर लाना पड़ा। प्रीति सोमवार सुबह 6 बजे से ही. वीवीआईपी ड्यूटी पर तैनात थी। प्रीति रानी ग्रेटर नोएडा के दादरी में पोस्टेड है। पूछने पर प्रीति ने बताया कि ड्यूटी भी जरूरी है और बच्चा भी इसलिए बच्चे को साथ लेकर आ गई। 
जब भी इन प्राधिकरणों की बात की जाती है तो उत्तर प्रदेश की नई तस्वीर पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत होती दिखाई देती है। आज नोएडा के लोगों की प्रति व्यक्ति आय दिल्ली से भी अधिक है। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास आज यहां हुआ है, उनके पूरे होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्मार्ट सिटी योजना का संकल्प पूरा होता दिखाई देगा। मुख्यमंत्री ने कहा, स्मार्ट सिटी की परिकल्पना को साकार करने के लिए हम सबको मानसिक रूप से तैयार होना होगा। यह केवल अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का काम नहीं है। इसमें सहभागीदारी भी चाहिए। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास की परिकल्पना को साकार करने के लिए नोएडा प्राधिकरण की ओर से यहां के लोगों को 2821 करोड़ की परियोजनाएं एक साथ प्राप्त हो रही हैं। यहां 580 करोड़ रुपये की लागत से बनी मल्टीलेवल पार्किं ग का भी लोकार्पण हुआ है, जहां पर लगभग 7,500 कारें एक साथ पार्क की जा सकती हैं। यही नहीं, 344 करोड़ रुपये की लागत से यहां जिला संयुक्त चिकित्सालय का कार्य भी पूरा हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नोएडा कन्वेंशन एंड हैबिटेट सेंटर की योजना, 100 एमएलडी की क्षमता वाले दो एसटीपी का भी शिलान्यास किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने एक फ्लाईओवर, एक आईटीएमस सेंटर और एक गोल्फकोर्स के लिए धनराशि की व्यवस्था भी की है।


 यूपी के मुरादाबाद में पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने यहां अवैध रूप से लायी जा रही करीब 4 लाख रुपए की नशीली दवाईयों को जब्त किया है. कार्रवाई में एक आरोपी भी मौके से चढ़ा पुलिस के हत्थे. आरोपी युवक काफी समय से कर रहा था नशीली दवाईयों की तस्करी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा. पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दिया सम्पूर्म ऑपरेशन को अंजाम. मूढापंडाये थाना क्षेत्र का मामला.


मुजफ्फनगर: 18 वर्षीय एक युवक ने टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए गंगा नहर में छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. यह घटना कुतुबपुर गांव में शुक्रवार को हुई.


अलीगढ़: जीवनगढ़-बाईपास मार्ग पर संशोधित नागरिक कानून (सीएए) के विरोध में प्रदर्शन कर रही महिलाओं को भड़काने के आरोप में सिविल लाइंस पुलिस थाने में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


उत्तर प्रदेश : नोएडा से 25 हजार का इनामी गिरफ्तारउत्तर प्रदेश : नोएडा से 25 हजार का इनामी गिरफ्तार. अलग-अलग लूट के 2 मामले था शामिल. पहले हुई पुलिस मुठभेड़ में हो गया था मौके से फरार. पुलिस ने लूट का सामान भी बरामद किया. कोतवाली फेज 2 पुलिस ने की गिरफ्तारी.


बुलंदशहर: विधायक वीरेंद्र सिंह सिरोही का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 73 वर्ष के थे.


नोएडा: फेस 3 थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया. एक लाख की नगदी, भारी मात्रा में ज्वेलरी, तमंचे और कार बरामद की गई है.


फतेहपुर: जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र में एक बलात्कार पीड़िता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. पीड़िता ने 10 माह पहले अपने ही गांव के एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया था.


हमीरपुर: जिले के मझगवां थाना क्षेत्र के धगवां में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पूरी कैबिनेट के साथ चंदौली के पड़ाव स्थित प. दीनदयाल स्मृति उपवन आ सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 16 फरवरी को लोकार्पित प. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में प्रदेश कैबिनेट की बैठक की तैयारी है। ऐसे में अगर सबकुछ ठीक रहा और ऐसा संभव हुआ तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पड़ाव स्थित स्मृति उपवन में प्रदेश कैबिनेट की बैठक कर इतिहास रच देगें।


दरअसल,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और चंदौली के इतिहास में अब तक यहां कैबिनेट की बैठक नहीं हुई है। तीन मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यदि अपनी कैबिनेट के साथ यहां पहुंचकर बैठक करते हैं तो यह काशी और चंदौली के इतिहास में पहली बार होगा।


इसके अलावा काशी, कानपुर और अवध क्षेत्र के विधायक समूह की बैठक भी होगी। करीब 100 विधायकों की मौजूदगी वाली इस बैठक के लिए स्थल चयन पर मंथन किया जा रहा है। सोमवार तक प्रशासन को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की विधिवत सूचना मिलने की उम्मीद है।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 16 फरवरी को लोकार्पित प. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन को पर्यटन के बड़े केंद्र के रूप में विकसित करने की तैयारी है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार तीन मार्च को होने वाली कैबिनेट बैठक पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में प्रस्तावित है। मंगलवार की सुबह 10 बजे से कैबिनेट की बैठक होगी।


माना जा रहा है कि इस बैठक में काशी और पूर्वांचल के विकास से जुड़े कई प्रस्तावों पर निर्णय लिया जाएगा। प. दीनदयाल उपाध्याय की देश की सबसे बड़ी प्रतिमा के सामने कैबिनेट की बैठक से इस स्थल को नई पहचान देने की कोशिश की जाएगी। इसके अलावा काशी, कानपुर और अवध क्षेत्र के विधायक समूह की बैठक भी तीन मार्च को प्रस्तावित है। इस बैठक में प्रदेश सरकार के मंत्रियों सहित 100 विधायक शामिल होंगे। इस बैठक के लिए वाराणसी में बड़ालालपुर स्थित हस्तकला संकुल और मंडलायुक्त सभागार का विकल्प भी दिया गया है। विधायक समूह की बैठक में बनेगी व्यापक कार्ययोजना. प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे होने से पहले ही भारतीय जनता पार्टी अपने जनप्रतिनिधियों को चुनावी मोड में लाने की तैयारी में है। तीन मार्च को होने वाली विधायक समूह की बैठक मेें सरकारी की योजनाओं के प्रचार-प्रसार, क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों की सक्रियता और जनता के बीच पैठ बनाने पर चर्चा की जाएगी। भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि ज्यादातर विधायक सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं है, ऐसे में इस विषय पर व्यापक चर्चा की जाएगी।
पर्यटन के केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा स्मृति उपवन
वाराणसी। एकात्म मानववाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंतिम पड़ाव के रूप में विकसित स्मृति उपवन को प्रदेश के पर्यटन के केंद्र में रूप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक से प्रदेश भर में इसकी चर्चा होगी। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को पं. दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांतों पर आधारित बता चुके हैं। प्रदेश सरकार गुजरात के स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी की तर्ज पर इस केंद्र को विकसित करने के साथ ही उनके सिद्धांतों से लोगों को सरकार से जोड़ेगी।
एक माह में दूसरी बार होगा बड़ा कार्यक्रम
पड़ाव। यदि मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मारक परिसर में कैबिनेट के मंत्रियों की बैठक होती है तो एक माह के भीतर यहां यह दूसरा बड़ा कार्यक्रम होगा। 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण और स्मारक का लोकार्पण किया था। इस कार्यक्रम की तैयारियां फरवरी की शुरूआत से ही शुरु हो गई थी। दो बार यहां पहुंचे मुख्यमंत्री ने तैयारियों की समीक्षा की थी। 16 फरवरी के बाद यहां दूसरा बड़ा कार्यक्रम होगा।


 


फिरोजाबाद में खेत में सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या. देर रात दिया गया वारदात को अंजाम. ग्रामीणों ने पुलिस को दी घटना की जानकारी. मोके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. हत्या की वजह अभी स्पष्ट नही. पुलिस कर रही है मामले की जांच, थाना फरिहा के नगलाकांस का मामला.


फिरोजाबाद: छारबाग इलाके में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. हत्या के बाद शव को यहां फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है.


बुलंदशहर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नोएडा से बुलंदशहर के लिए रवाना होंगे. यहां वो बीजेपी विधायक वीरेंद्र सिरोही के परिवार से मिलेंगे.


नोएडा: सीएम योगी आदित्यनाथ आज 2821 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इनमें 1369 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और 1452 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा.


लखनऊ: यूपी सरकार के युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल निदेशालय में बड़ी धांधली सामने आई है. युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल निदेशालय के अफसरों पर चहेती फर्म के फायदे के लिए टेंडर में जमकर धांधली करने का आरोप लगा है.


शामली: जिले के तिरवाड़ा गांव में शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर दो गुटों में हुए संघर्ष में कम से कम सात लोग जख्मी हो गए. कुछ लोगों ने डीजे बजाने पर ऐतराज़ जताया था, जिसके बाद यह झगड़ा शुरू हुआ.


 


लूटकांड का आरोपी सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर मेकाज से हुआ फरार. लोहण्डीगुड़ा और दरभा की लूट कांड का है आरोपी. केंद्रीय जेल में लूट के आरोपी राजू नाग की तबियत बिगड़ने पर उसे मेकाज में भर्ती कराया गया था. बाथरूम जाने के नाम पर पहरेदारों को धक्का देकर हुआ फरार. पुलिस ने सभी थानों को किया सूचित और कर रही सरगर्मी से तलाश. पहरे में तैनात पहरेदारों से मांगा गया जवाब. जवाब संतोषजनक न मिलने पर होंगे सस्पेन्ड.


छत्तीसगढ़ 8 लाख के इनामी माओवादी ने किया आत्मसमर्पण. SP दिव्यांग पटेल और CRPF DIG कोमल सिंह के समक्ष किया आत्मसमर्पण. ओडिशा के KKBN एरिया में DVC पद में था. माओवादी विचारधारा और जीवनशैली से त्रस्त होकर किया आत्मसमर्पण. नक्सल संगठन में रहते हुए कई बड़ी वारदातों को दे चुका है अंजाम.


छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में रेकी करने आये दो माओवादियों को गीदम बाजार से पुलिस ने किया गिरफ्तार. नक्सली संगठन के लिए रेकी कर महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले दो नक्सली बक़सू बेको और हैमला माटा को डीआरजी व पुलिस के जवानों को धर दबोचा.


मध्य प्रदेश के मुरैना में चाचा ने भतीजे का किया अपहरण. पुलिस ने 3 वर्षीय बालक आशिक को खेत से कराया मुक्त. आज 12 वीं की परीक्षा देने से बचने के लिए भतीजे का किया अपहरण. जौरा थाना के ग्राम टुडीला में घटना को दिया अंजाम. अपहरणकर्ता रणवीर और अपह्रत आशिक दोनों ही पिपरौआ के रहने वाले हैं. जौरा पुलिस ने चार घंटे में ही सुलझाई गुत्थी. आज रात की है घटना, पुलिस कर रही है आरोपी से पूछताछ.


शिवहर: पुलिस ने तकरीबन डेढ़ दर्जन कांड के वांछित मोस्ट वांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के ज्यादातर मामले आर्म्स एक्ट से जुड़े हुए थे.


लोहरदगा: भंडरा थाना क्षेत्र के भैंसमुंदो इलाके में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


गोपालगंज: मेहंदिया इलाके में हुए नाव हादसे के बाद लापता युवक का शव बरामद कर लिया गया है. हालांकि अभी भी आधा दर्जन से अधिक लोगों का कोई सुराग नहीं मिला.


बांका: समुखिया मोड़ इलाके में पुलिस लाइन के 200 मीटर की दूरी पर ही एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


बेगूसराय: मंझौल थाना क्षेत्र में बस स्टैंड के पास सड़क दुर्घटना में एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई, जबकि महिला के बेटा और भाई गंभीर रूप


: Odisha collects Rs 1.05 cr fine from traffic violators in a day

The Odisha Government has collected Rs 1.06 crore fine from violators of traffic rules on March 1, the day the state government implemented the amended Motor Vehicle Act, 2019 after relaxing its enforcement for six months, officials said. The penalty was collected by the staff of Regional Transport Offices and police...


Bill to extend upper limit of abortion to 24 weeks introduced in Lok Sabha

Anti-CAA violence in Muzaffarnagar, SIT files three chargesheets

Raj: Woman abducted, gangraped

Eleven get life in Jharkhand law student rape case

Anti-Naxal ops: CRPF to turn choppers into air ambulances

Netizens urge PM not to exit social media

Won’t allow BJP to disturb Maha peace: Sena

Thinking of quitting social media: Modi

Govt allows export of onions

Stop wasteful expense of printing own diaries, calendars

SC bench recuses from hearing pleas

SC declines to refer pleas challenging Article 370 cases to larger Bench

Omar detained under PSA considering his past conduct

National Chambal Sanctuary gets ESZ tag


World economy may shrink because of virus: Watchdog

A global agency says the spreading new virus could make the world economy shrink this quarter, for the first time since the international financial crisis more than a decade ago. The Organization for Economic Cooperation and Development says Monday in a special report on the impact of the virus that the...


Stocks give up gains to fresh cases

Coronavirus may impact India’s March quarter GDP growth by 0.20%: Report


Virus to cut India’s diamond exports to $ 19 bn for 2020-21

Rs  slumps 50 paise to 72.74 against $

India’s mfg activity eases marginally in Feb


Poultry sector faces Rs 1,750 cr losses due to coronavirus rumours

Fitch Solutions cuts India’s economic growth forecast to 4.9%

India, Calgary seeks bilateral investments

PAN holders may be fined up to Rs 10,000 for not linking to Aadhaar

No major impact on Indian fertiliser sector


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी