रिजर्व बैंक ने बैंक के ग्राहकों के लिए 50 हजार रुपये निकासी की सीमा तय की
देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। अब कोरोना वायरस से पीड़ित इटली के पर्यटक की पत्नी की रिपोर्ट भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव आई है जिसके बाद देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 31 पहुंच गई है। वहीं रिजर्व बैंक ने बैंक के ग्राहकों के लिए 50 हजार रुपये निकासी की सीमा तय की है जिसकी वजह से इसके ग्राहकों में बेचैनी बढ़ गई.
दिल्ली एनसीआर में बीते दो दिनों से बारिश का मौसम है। गुरुवार रात से लगातार तेज हवाओं के साथ बारिश ने लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। उत्तर भारत में पिछले दिनों पहाड़ों पर हुई खूब बर्फबारी का ये असर अब दिल्ली के कई हिस्सों में साफ दिखाई दे रहा है। बुधवार से ही दिल्ली के तापमान में नमी देखी गई और अचानक से मौसम में भी बदलाव महसूस किए गए।
भारतीय रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को नकदी संकट से जूझ रहे निजी क्षेत्र के यस बैंक के निदेशक मंडल को भंग करते हुए उस पर प्रशासक नियुक्त कर दिया है। इसके साथ ही बैंक के जमाकर्ताओं पर निकासी की सीमा सहित इस बैंक के कारोबार पर कई तरह की पाबंदिया लगा दी गयी हैं।केंद्रीय बैंक ने अगले आदेश तक बैंक के ग्राहकों के लिए निकासी की सीमा 50,000 रुपये तय की है।
केंद्रीय बैंक ने अगले आदेश तक बैंक के ग्राहकों के लिए निकासी की सीमा 50,000 रुपये तय की है. बैंक का नियंत्रण भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व में वित्तीय संस्थानों के एक समूह के हाथ में देने की तैयारी की गई है. आरबीआई ने देर शाम जारी बयान में कहा कि Yes Bank के निदेशक मंडल को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है और भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी प्रशांत कुमार को यस बैंक का प्रशासक नियुक्त किया गया है. इससे करीब छह माह पहले रिजर्व बैंक ने बड़ा घोटाला सामने आने के बाद पीएमसी बैंक के मामले में भी इसी तरह का कदम उठाया था. यस बैंक काफी समय से डूबे कर्ज की समस्या से जूझ रहा है.
इन मामलों में ग्राहकों को निकासी सीमा में मिलेगी छूट
आरबीआई ने यस बैंक के कुछ ग्राहकों को 50 हजार की निकासी सीमा से कुछ छूट भी दी है. इनमें वो ग्राहक शामिल हैं, जिन्हें कोई मेडिकल इमरजेंसी, हायर एजुकेशन, शादी के खर्चे और आपात आर्थिक जरूरत है. इन ग्राहकों पर 50 हजार की सीमा लागू नहीं होगी. सार्वजनिक क्षेत्र का भारतीय स्टेट बैंक और अन्य वित्तीय संस्थान नकदी संकट से जूझ रहे निजी क्षेत्र के येस बैंक को संकट से उबारेंगे. दिनभर यस बैंक को लेकर गतिविधियां चलती रहीं. इस दौरान एसबीआई के निदेशक मंडल की बैठक भी हुई. ऐसी भी चर्चाएं है कि एलआईसी से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के साथ मिलकर हिस्सेदारी खरीदने की योजना पर काम करने को कहा गया है. कुल मिलाकर दोनों की यंस बैंक में हिस्सेदारी 49 प्रतिशत रहे सकती है. यस बैंक में एलआईसी पहले ही आठ प्रतिशत की हिस्सेदार है.
वायरस पर कौन कंट्रोल कर सकता है। इनके लिए सरहद बाधा नहीं बनती, यह काले गोरों में किसी तरह का भेद नहीं करता। इसके लिए हर कोई शिकार है। कोरोना का वायरस चीन की सरहद से निकल कर सभी दिशाओं में फैल चुका है और लोगों में दहशत है। पूरी दुनिया में करीब 96 हजार लोग इसकी चपेट में है तो करीब 3300 लोग काल के गाल में समा चुके हैं। चीन के बाद इटली और ईरान सबसे ज्यादा प्रभावित हैं तो भारत में भी अब तक 31 मरीज ऐसे मिले हैं जिनमें कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है।
क्या मध्य प्रदेश में सबकुथ ठीक चल रहा है। क्या कमलनाथ अपने कार्यकाल को पूरा कर पाएंगे। क्या बीजेपी एक बार फिर संख्या बल को अपने पक्ष में कर सरकार बना लेगी। ये सब ऐसे सवाल हैं जिसका पुख्ता जवाब तो नहीं है, राजनीति में दरअसल सवाल ही पुख्ता होते हैं जवाब बदलते रहते हैं। बुधवार को बीजेपी के कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया कि कांग्रेस के करीब 10 विधायक उनके संपर्क में हैं।
ताहिर हुसैन की गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ की जा रही है बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस इस पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग कराने की बात कह रही है। दिल्ली पुलिस का सवाल मुख्य रूप से 23 फरवरी (जब पहले दौर की झड़पें हुईं) से 25 फरवरी तक की घटनाओं पर केंद्रित होगा (जब अंकित शर्मा मारा गया था और उत्तर पूर्व में अधिकतम हिंसा देखी गई थी) वहीं पूछताछ के दो घंटे में ताहिर ने कहा कि वह एक पीड़ित है जिसके घर पर हमला हुआ है।
ग्रेटर नोएडा : (एटीएस पैरा डिस्को) सोसाइटी में एक चीनी नागरिक ने खुद को कोरोना वायरस का मरीज मान खुद को फ्लैट में किया बंद. कई घंटे पहले सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम. सोसायटी के लोगों की भीड़ हुई एकत्र, (ओप्पो) कंपनी का अधिकारी बताया जा रहा है चीनी नागरिक.
बदमाशों ने युवक से बाइक, मोबाइल सहित 24,000 रुपए की नकदी भी लूटी. सूचना मिलने पर पहुंची इलाके की पुलिस. थाना एत्माद्दौला के यमुना किनारे के पास की घटना. बदमाशों की तलाश में जुटी इलाके की पुलिस.
कोरोना वायरस का एक और संदिग्ध लखनऊ के लोकबंधु हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. संदिग्ध का नाम सौरभ पांडे है जो कानपुर निवासी है और आज हीअबुधाबी की फ्लाइट से लखनऊ लौटा है. बताया गया कि पिछले 3 दिन से बुखार से पीड़ित है. सौरभ का सैम्पल जांच के लिए भेजा दिया गया है.
मध्य प्रदेश के उज्जैन में महिदपुर में अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई. कार सवार युवक की मौके पर मौत चार गंभीर. इंदौर से खाटू श्याम जाते हुए बैजनाथ धाम के यहां हुआ हादसा. घायलों को महिदपुर के शासकीय हॉस्पिटल पहुंचाया. महिदपुर थाना क्षेत्र की घटना...
इंदौर के लोगों को आज 2 सिटी बस की और मिली सौगात. ग्रामीण छेत्रों में चलेगी बस. लेकिन मंत्री तुलसी सीलावट ओर संभाग आयुक्त आकाश त्रिपाठी के हाथ से होना था बसों का उदघाटन, दोनों दिखे मौके से नदारद. स्वास्थ्य मंत्री तुलसीसीलावट की जगह उनके बेटे नीतीश सिलावट ने हरीझंडी दिखाकर सिटी बस को किया रवाना.
बेगूसराय: आईटीआई मैदान में अनुमंडलीय कृषि यांत्रिकीकरण मेले का आयोजन किया गया. इस मेले का उद्घाटन डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मेले में किसानों को खरीदने के लिए 105 प्रकार के कृषि यंत्र को का स्टॉल लगाया गया है.
मोतिहारी: नेपाल बॉर्डर से सटे क्षेत्र में जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस के चलते केसरिया महोत्सव पर रोक लगा दी है. 7 मार्च से दो दिवसीय केसरिया महोत्सव होना था.
गया: एक छात्र अभी हाल ही में चीन से पढ़ाई कर वापस गया लौटा था. संदिग्ध छात्र को गया के मगध हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इसके लिए अलग से गया मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.
बांका: चांदन थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. इसके साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मोतिहारी: कल्याणपुर के शंभूचक गांव में गोली लगने से जख्मी युवक की मौत हो गई. बीती रात अपराधियों ने युवक को गोली मारकर बाइक लूटी थी.
रांची: झारखंड विधानसभा की कार्यवाही बजट सत्र के चौथे दिन बुधवार को भी बाबूलाल मरांडी को विपक्ष का नेता बनाये जाने पर विधानसभाध्यक्ष के निर्णय में हो रही देरी के खिलाफ भाजपा विधायकों के विरोध प्रदर्शन के चलते पूरे दिन बाधित होती रही. इस दौरान दो बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.
बेगूसराय: बरौनी थाना क्षेत्र में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 अन्य घायल हो गए, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.
पटना: उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में अप्रैल से दिसम्बर के बीच 1,20,372 नए और 44,36,400 नवीकृत सहित कुल 15,56,772 किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण बैंकों द्वारा किया गया है.
पटनाः जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि रोहतास और कैमूर जिला की 'दुर्गावती जलाशय परियोजना' 2020-21 के अंत तक पूरी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि दुर्गावती जलाशय परियोजना की परिकल्पित सिंचाई क्षमता 39610 हेक्टेयर है.
गोपालगंज: नगर थाना के चैन पट्टी के समीप एनएच 28 पर मवेशियों से लदी पिकअप गाड़ी और कार के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए.
Coronavirus: Fourteen Italians shifted to Gurgaons's Medanta Hospital
PM Modi pays tributes to Biju Patnaik on his birth anniversary
No coronavirus in Maha, don't panic, but caution needed: CM
India-EU summit to be rescheduled in wake of coronavirus: MEA
7 Cong members suspended for remaining period of Bud session
Coronavirus: Delhi govt orders closure of all primary schools till March 31
Court dismisses Tahir Hussain's plea to surrender, police arrests him
UK court rejects Nirav Modi's bail plea for fifth time
After 3 postponements, Court fixes March 20 as the new date for hanging of 4 Nirbhaya convicts
Rahul likens govt's assurance on COVID-19 to Titanic captain telling passengers not to panic
EPFO cuts interest rate on deposits to 8.5 pc for 2019-20
SC refuses to allow Delhi violence victim to intervene in hate speech case of activist Harsh Mander
ED books former Jet Airways boss Goyal for money laundering; conducts raids
Will hear pleas on CAA after arguments in Sabarimala related matter are over: SC
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें