सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला

 


भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना वायरस से कर्नाटक में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जिसकी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी पुष्टि कर दी है। देश में अब तक कोरोना वायरस के 75 मामले सामने आ चुके हैं। देश में कोरोना वायरस को लेकर बढ़ते खौफ के बीच कर्नाटक से इस बीमारी के कारण पहली मौत सामने आई है। कर्नाटक के कलबुर्गी से ताल्‍लुक रखने वाले 76 वर्षीय बुजुर्ग की जान गई है। उनके कोरोना वारयस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि उस बुजुर्ग व्‍यक्ति के संपर्क में कितने लोग आए थे।


दिल्ली हिंसा पर राज्यसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि राजधानी में उत्पात एवं उपद्रव करने वाले चाहे किसी भी जाति अथवा मजहब के हों उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। गृह मंत्री ने कहा कि हिंसा करने वाले को कानून की जद में लाया जाएगा। शाह ने कहा कि दिल्ली हिंसा से पहले राजधानी में विदेशी एवं घरेलू स्रोतों से रकम लाई गई और इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के उत्‍तर-पूर्वी इलाके में बीते माह हुए दंगों के दौरान पुलिस की भूमिका को लेकर कई सवाल उठे हैं। इस पर 'न्‍यूयार्क टाइम्‍स' की एक रिपोर्ट भी आई है, जिसकी आईपीएस एसोसिएशन ने अब निंदा की है। एसोसिएशन ने इसे पूरी तरह झूठा और भारतीय संस्‍थााओं की प्रतिष्‍ठा धूमिल करने का प्रयास करार दिया। साथ ही यह भी कहा कि इस देश की पुलिस हर किसी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।


 दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यहां के सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। दिल्ली में पांच तक के स्कूल पहले से ही 31 मार्च तक बंद हैं। केजरीवाल ने कहा कि राजधानी के सभी सिनेमा हाल 31 मार्च तक बंद रहेंगे। साथ ही वे स्कूल और कॉलेज जहां बोर्ड परीक्षाएं नहीं हो रही हैं, उन विद्यालयों को भी इस महीने तक बंद किया जा रहा है। 

राज्यसभा की तीन सीटों के लिए मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच दिलचस्प लड़ाई देखने को मिलेगी, जहां कांग्रेस के कम से कम 22 विधायकों के बगावत के चलते कमलनाथ सरकार का भविष्य अधर में लटक गया है. वहीं, राज्य में तीन सीटों के लिए दोनों पार्टियों ने दो-दो प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. दोनों पार्टियां विधायकों के संख्या बल के आधार पर आसानी से अपने एक-एक प्रत्याशियों को राज्यसभा भेज सकती है. जबकि तीसरी सीट के लिए कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही थी लेकिन 22 विधायकों के विधानसभा से इस्तीफे के साथ संख्याबल के इस खेल में अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो गई है.
मध्यप्रदेश : विधानसभा स्पीकर ने कांग्रेस के 22 बागी विधायकों में से 13 को नोटिस भेजा. इस्तीफा देने वाले अधिकतर विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं, जिन्होंने कांग्रेस से मंगलवार को इस्तीफा देने के बाद बुधवार को भाजपा की सदस्यता ले ली. राज्य की 228 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या आधिकारिक रूप से 114 है, जबकि पार्टी को चार निर्दलीय, दो बहुजन समाज पार्टी और एक विधायक का समर्थन भी हासिल है. बेंगलुरु में डेरा डाले अगर 22 विधायकों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाता है या राज्यसभा चुनाव में मतदान के दौरान वे अनुपस्थित रहते हैं तो विधानसभा में सदस्यों की संख्या 206 रह जाएगी. ऐसी स्थिति में कांग्रेस के पास सिर्फ 92 सदस्य होंगे, जबकि भाजपा के खेमें में 107 विधायक होंगे. उम्मीद है कि भाजपा के सिंधिया और कांग्रेस के दिग्विजय सिंह आसानी से जीत दर्ज कर लेंगे क्योंकि वे संभवत: अपनी-अपनी पार्टियों की पहली पसंद है. तीसरी सीट के लिए भाजपा के सुमेर सिंह सोलंकी और कांग्रेस के फूल सिंह बरैया के बीच मुकाबला होगा. सोलंकी की उम्मीदवारी की घोषणा मंगलवार को की गई और वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े रहे हैं. वह संघ की विभिन्न योजनाओं के तहत राज्य के आदिवासी इलाको में काम कर रहे हैं. 


शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड की पिछले 5 साल की विशेष ऑडिट पत्रावली गायब, वक्फ अनुभाग-2 कार्यालय से फाइलें गायब, सुरक्षा व्यवस्था के बीच फाइलें गायब, वक्फ बोर्ड अनुभाग अधिकारी ने कराई FIR, हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराई FIR, बापू भवन अल्पसंख्यक कार्यालय का मामला.


आम दिनों के मुकाबले होली के दिन इमरजेंसी सर्विस Dial 112 पर 44638 call आई, आम दिनों में 15 से 17 हज़ार call आती हैं.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लोक भवन में कौशल विकास एवं व्यवसायिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कौशल सतरंग कार्यक्रम का शुभारंभ . सीएम युवा हब समेत 7 नई योजनाओं का शुभारंभ करें. समारोह में कौशल प्राप्त और आईटीआई के छात्र-छात्राएं भाग लिया।


कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र में गझंडी जंगल के समीप तालाब में स्थानीय युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक युवक कई दिनों से लापता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


गोपालगंज: बरौली ओपी माधोपुर थाना इलाके में शराब माफियाओं ने एक पुलिस को सूचना देने वाले दो युवक पर हमला कर दिया. इस हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.


गोपालगंज: कुचायकोट पुलिस ने चार लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. 2 लोगों के पास से 30 बोतल देसी शराब भी जब्त की गई है. 


रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने झारखंड की दो राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. झारखंड से राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया.


रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश आज राज्यसभा चुनाव के लिये नामांकन पत्र भरेंगे. भाजपा ने बुधवार को दीपक प्रकाश को झारखंड से राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया था।


पटना: बिहार में सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) ने कहा कि राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश और सांसद राम नाथ ठाकुर उच्च सदन के लिए होने वाले आगामी चुनाव में पार्टी उम्मीदवार होंगे. इन दोनों का ही कार्यकाल अगले महीने खत्म हो रहा है. 


बेगूसराय: भगवानपुर थाना क्षेत्र के संजात में बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा एक युवक को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा. युवक संजय कुमार देर शाम शौच के लिए बहियार की तरफ जा रहा थी, इसी दौरान बिजली के टूट तारों की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.

'Initial focus to bring back Indian pilgrims stranded in Iran'


A day after joining BJP, Scindia meets Shah, Rajnath

Haryana govt declares COVID-19 an epidemic


India reports first coronavirus death as positive cases rise to 74; Delhi shuts schools, theatres

Coronavirus: Advise Indians to stay put wherever they are, travel  only under



Fortunate that BJP opened doors for me: Scindia


Advise against conducting this year's IPL, final call of organisers: MEA amid coronavirus scare

Perpetrators of Delhi riots will be punished irrespective of caste, religion, political affiliations: Shah


CBI arrests NBCC DGM for receiving Rs 2.30 lakh bribe

Retail inflation eases to 6.58 pc in Feb


SBI gets approval to invest Rs 7,250 cr in Yes Bank

Coronavirus: Schools, colleges, cinema halls shut in Delhi till March 31


Speaker issues notices to 22 rebel MLAs, seeks reply by Friday

Number of coronavirus patients in India rises to 73: Health Ministry


Posters of anti-CAA protesters in Lucknow: No law to back UP govt's action, says SC


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी