उत्तरी राज्यों में लगातार बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान
नई दिल्ली : कोरोना वायरस ने भारत में पैर पसारना शुरू कर दिया है, लोगों में इसका दहशत फैलता ही जा रहा है। दिल्ली में कोरोना के एक और संदिग्ध का मामला सामने आया है। देश में कोरोना वायरस के अब तक कुल 28 मामले सामने आए हैं। दिल्ली हिंसा को लेकर राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसके अलावा संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण जारी है।
कोरोना वायरस पर लगाम के लिए सरकार पूरी तरह तैयार, खास इंतजामों पर एक नजर- कोरोना की जकड़न में करीब 80 देश हैं लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित चीन ईरान और इटली हैं। भारत में भी यह वायरस तेजी से पांव पसार रहा है। लेकिन सरकारी एजेंसियां चौकस हैं। स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से स्कूलों को एडवाइजरी जारी की गई है तो सरकार से इस वायरस के बारे में जानकारी देने के लिए जन भागीदारी पर जोर दिया है।
जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के 43 वें सेशन में न केवल पाकिस्तान को बल्कि इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी को भारत ने खरी खोटी सुनाई। भारतीय पक्ष को रखते हुए फर्स्ट सेक्रेटरी वी आर्यन ने कहा कि मानवधिकारों को सबसे बड़ा खतरा अगर है तो वो पाकिस्तान से है जहां आतंकी जमातों को पालापोसा जा रहा है।
उत्तर-पूर्व दिल्ली में हाल ही में हुई हिंसा मामले में शाहरुख नाम के एक युवक की पुलिस पर पिस्तौल ताने तस्वीर खासी वायरल हुई थी बाद में शाहरुख फरार हो गया था जिसे बाद में दिल्ली पुलिस ने शामली से गिरफ्तार किया है। वहीं जिस पुलिस कर्मी पर पिस्तौल तानी गई थी वो दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल दीपक दहिया है।
जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ नरेश गोयल के मुंबई स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बुधवार की देर रात रेड डाली है बताया जा रहा है कि ये छापेमारी कथित मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर की गई है। बुधवार की सुबह उन्हे समन भेजा गया था वहीं इससे पहले नरेश गोयल के सहयोगियों के घर पर भी छापेमारी की गई थी।
6 मार्च के लिए मौसम का पूर्वानुमान देश के उत्तरी राज्यों में जहाँ गर्मीं का असर बढता जा रहा है वहीँ पश्चिमी विक्षोभ के देश के कई उत्तरी राज्यों में लगातार बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है | भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने प्रेस रिलीज़ जारी कर यह जानकारी दी है कि पश्चिमी भिक्षोभ का असर अभी जारी रहेगा और देश के उत्तरी राज्यों के अधिकांश भागों में बारिश एवं ओलावृष्टि होने की सम्भावना है | मौसम विभाग के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालयी एवं उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में 4 मार्च तक पहुँचने की सम्भावना है | पश्चिमी भिक्षोभ के चलते पंजाब, हरियाणा, चंडीगड़, दिल्ली और उत्तरप्रदेश राज्यों के अधिकांश भागों में बारिश एवं ओलावृष्टि होने की सम्भावना है | वही 5 मार्च से 6 मार्च के मध्य जम्मू कश्मीर, लदाख, गिलगित-बलिस्तान, हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान में तेज गरज-चमक के साथ बारिश एवं ओलावृष्टि होने की सम्भावना हैं | जम्मू कश्मीर, लदाख, गिलगित-बलिस्तान में 5 और 6 मार्च कई स्थानों पर भारी हिमपात की सम्भावना है | 6 मार्च के मध्य इन राज्यों में हो सकती है बारिश ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के अधिकांश भागों पर 6 मार्च के मध्य गरज चमक के साथ बौछारे गिरने की सम्भावना हैं वहीँ कुछ जगहों पर ओलावृष्टि का भी अनुमान है | यह साफ़ है की आने वाले दिनों में देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश एवं ओलावृष्टि हो सकती है ऐसे में किसानों को सतर्क रहने की आवश्यकता है यदि किसानों की फसल कट गई है तो किसान फसल को सुरक्षित जगह पर रखें | यदि खड़ी फसल को नुकसान होता है ऐसे में किसानों ने जिस बीमा कम्पनी से फसल का बीमा करवाया है उस कम्पनी को सूचित करें |
रांची ओरमांझी स्थित बिरसा जैविक उद्यान में शेर के बाड़े में एक युवक गिर गया. उसे कोई बचा पाता, इससे पहले ही शेर ने उसे अपना निवाला बना लिया. युवक कैसे बाड़े में गिरा, फिलहाल इसकी जांच चल रही है. क्या युवक वहां अकेले आया था या उसके साथ कोई था, इसकी भी जांच की जा रही है.
ग्रेटर नोएडा - चलती कार अचानक बनी आग का गोला. चलती कार में लगी आग, कार सवार दम्पति ने जैसे-तैसे बचाई अपनी जान. कार जलकर हुई खाख. पुलिस और फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू. बिसरख थाना क्षेत्र के ग्रेनो वेस्ट में गौर सिटी मॉल के सामने हुंडई की असेंट में लगी थी आग.
विवाहिता और उसकी मां की हसिया से काटकर हत्या. घरेलू विवाद में देवर ने दिया घटना को अंजाम. एक दिन पूर्व ही मायके से अपनी मां के साथ ससुराल आई थी विवाहिता अंजू. पुलिस ने घटना के आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है. थाना विछवां के हेमपुरा गांव की घटना.
पन्ना में फिर हुई तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश,ओले भी गिरेपन्ना में फिर हुई तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश. ओले भी गिरे, सुबह से निकली थी धूप, दोपहर होते ही अचानक मौसम ने ली करवट बादल छाए और शुरू हो गई झमाझम बारिश. इससे किसानों के चेहरे फिर मुरझाए बेमौसम बारिश से हो रहा है फसलों को नुकसान.
छत्तीसगढ़ विधानसभा में छत्तीसगढ़ में हुई पुलिस हिरासत में मौत और जेलों में बंद कैदियों की असामयिक मृत्यु पर छत्तीसगढ़ विधानसभा में मामला गरमाया कांग्रेस सरकार के सवा साल में पहली बार विधानसभा की जांच समिति करेगी पहली बार किसी मामले की जांच विपक्ष इस मामले पर बेहद आक्रामक रहा
छत्तीसगढ़ : प्रसव के बाद पति ने की पत्नी की हत्याछत्तीसगढ़ के पेंड्रा में प्रसव के ठीक बाद पत्नी की हत्या करने वाले हत्यारे पति को मिला आजीवन कारावास. चरित्र शंका के चलते पति गोलू गोंड ने की अपनी पत्नी की हत्या. 13 मार्च 2019 गौरेला के गौरखेड़ा गांव की घटना.
मध्य प्रदेश की राजनीति में फिर आया भूचाल, गुरुग्राम के होटल में पहुंचे 8 विधायक मध्य प्रदेश राजनीति में एक बार फिर भूचाल आ गया है. दरअसल कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी प्रदेश सरकार को अस्थिर करने की मनसा से कांग्रेस पार्टी के चार और बाहर से समर्थन दे रहे निर्दलीय और सपा-बसपा के विधायकों सहित 8 विधायकों को लेकर गुरुग्राम के एक होटल में ले गई है.
कोरोना वायरस पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के लोगों से अपील करूंगा कि कोरोना वायरस पर ध्यान जरूर दें, क्योंकि ये वायरस तेज़ी से बढ़ता जा रहा है. इसके लक्षण अगर दिखते हैं तो तुरंत अस्पताल जाएं और हम सरकार से अपील करेंगे कि सरकार गरीबों को मास्क उपलब्ध कराने का काम करे.
रांची: बजट सत्र के चौथे दिन भाजपा के हंगामे के बीच झारखंड विधानसभा की कार्यवाही बुधवार को दो बार स्थगित करनी पड़ी. बाबूलाल मरांडी को विपक्ष का नेता बनाये जाने पर विधानसभा अध्यक्ष के निर्णय में हो रही देरी के खिलाफ भाजपा विधायकों ने जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन किया.
:रांची: ओरमांझी स्थित बिरसा जैविक उद्यान में शेर के बाड़े में एक युवक गिर गया. उसे को कोई बचा पाता, इससे पहले ही शेर ने उसे अपना निवाला बना लिया.
कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र के भादेडीह में घर के अंदर एक व्यक्ति का शव मिला. मृतक की पहचान उदय शंकर गुप्ता के रूप में हुई है. पुलिस आत्महत्या की आशंका जताई रही है.
:रोहतास: नोखा थाना क्षेत्र के घेटरुआ के समीप भोजपुर लाइन नहर में शौच के लिए गए 40 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान मनोज साह के रूप में हुई है.
बिहार: राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल 14-15 मार्च को नालंदा जिले के राजगीर में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करेगी
:लखीसराय: कबैया थाना क्षेत्र में एक गोदाम के अंदर शॉर्ट सर्किट से भीषण आग गई. इस आगजनी में लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
मोतिहारी: ओलहा इलाके में एक घर के अंदर युवक का शव फंदे पर लटका मिला. पारिवारिक विवाद में युवक द्वारा आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है.
In a major success for the security agencies, a special investigation team of the Gadchiroli police on Wednesday arrested dreaded Maoist Dinkar Gota, who was one of the masterminds of the dastardly landmine blast in which 15 C-60 commandos and a private driver were killed on May 1, 2019.
Banks allowed to provide services on cryptocurrencies
15k B’deshis given Indian citizenship since 2014: Govt
‘Won’t let Houses function till debate allowed’
Maha to probe faulty tendering process in project
Congress, NCP link BJP to coronavirus
BJP suspends 2 local leaders for anti-CAA stand
AP Ministers to shelve NPR till 2010 questionnaire is adopted
Withdraw new provisions in NPR, Pondy CM tells Shah
CAA violence unnecessary: BSY
SPO, civilian killed in terrorist attack at J&K’s Sopore
Centre's move to take over TN temples draws flak from DMK
BMC urges to screen travellers at railway stations, toll plazas
At least 215 people came in touch with affected Italian group: Raj Min
Delhi top cop briefs Shah on current situation
UP Congress slams Akhilesh for 'abandoning' Azam Khan
Tahir Hussain bail: Court summons SIT, defers hearing
SC allows banks to provide services on cryptocurrencies; sets aside RBI order
Rashtrapati Bhavan decides not to hold Holi gatherings amid coronavirus scare
India reports 28 coronavirus cases, all international passengers to be screened
Coronavirus: DMRC issues advisory, to step up cleaning on Metro premises
Hate and violence enemies of development, will not benefit 'Bharat Mata': Rahul
Nirbhaya case: Prez rejects last mercy plea; Delhi govt seeks fresh date for hanging of 4 convicts
Unnao case: Sengar convicted of culpable homicide in death of rape victim's father
Aircel-Maxis case: HC grants time to Chidambaram, son to reply to ED plea against anticipatory bail
Won't relent till govt agrees to debate Delhi riots in Parliament: Cong
Kejriwal to not celebrate Holi in wake of Delhi communal violence
All int'l flights to be screened for COVID-19; 28 positive cases so far in India: Health minister
Coronavirus: PM not to participate in 'Holi Milan' events on expert advice to avoid mass gatherings
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें